<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna High Court 70th BPSC Hearing:</strong> 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर आज (05 फरवरी) पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इसके पहले दो बार और सुनवाई टल चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><em><strong>(यह खबर अपडेट की जा रही है)</strong></em></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna High Court 70th BPSC Hearing:</strong> 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर आज (05 फरवरी) पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इसके पहले दो बार और सुनवाई टल चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><em><strong>(यह खबर अपडेट की जा रही है)</strong></em></p> बिहार अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों में यूपी के भी लोग, एक ही जिले के 2 निवासी भी लिस्ट में
Related Posts
Pappu Yadav Threat: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन, कहा- ’24 दिसंबर को…’
Pappu Yadav Threat: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन, कहा- ’24 दिसंबर को…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Lawrence Bishnoi Gang Death Threat to Pappu Yadav:</strong> पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकी मिली है. सोमवार (18 नवंबर) की दोपहर पप्पू यादव को पाकिस्तान से फोन आया. कॉल करने वाले ने कहा कि गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए. अगले महीने उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन है. 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे. ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन. समझा देना. उसके पहले उसको ऊपर भेज देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फोन करने वाले शख्स ने कहा, “हमारे साथी ने तेरे को नेपाल से फोन किया था समझाने के लिए. ते भाई से माफी मांग ले लेकिन तू सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है. तू उल्टा उसी पर चढ़ रहा है. तू अभी तक हमारे टारगेट पर है. अभी बच रहा है, लेकिन एक न एक दिन कुत्ते की मौत मारेंगे. हमने लड़के लगाए हैं. तुम्हारे घर पर भी लड़के लगाए हैं. उसको बता देना कि लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं. पाकिस्तान से फोन कर रहा हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’…लेकिन वो सुधरने का काम नहीं कर रहा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कॉल करने वाला शख्स पप्पू यादव से कई बार इस तरह से भी बात कर रहा था जैसे उसे लगा कि वो सांसद से नहीं किसी और से बात कर रहा है. उसने कहा, “वो (पप्पू यादव) बोलता है 24 घंटे में भाई के गैंग को खत्म कर देगा. पप्पू यादव को समझा दो. माफी मांग ले भाई से. प्यार की जुबान समझा रहे हैं. लेकिन वो सुधरने का काम नहीं कर रहा है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पप्पू यादव ने कहा- फिक्स कर लो तिथि और मैदान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने कहा कि आप बोल कौन रहे हैं? इस पर फोन करने वाले ने कहा कि हम पाकिस्तान से बोल रहे हैं. सांसद ने कहा तू पप्पू यादव को क्या समझकर रखा है? इस पर फोन करने वाले ने कहा पप्पू यादव होगा अपने घर का पप्पू यादव. भाई से बड़ा नहीं है. काटकर रख देंगे. यह सुनकर पप्पू यादव ने कहा, “पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है.” आगे पप्पू यादव ने कहा, “एक काम कर… एक डेट फिक्स कर. तिथि फाइनल कर ले. एक मैदान फाइनल कर ले. उसके बाद पता चल जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बातचीत के क्रम में शख्स ने पप्पू यादव से कहा कि हमने लड़के लगा रखे हैं. मौका नहीं मिल रहा है. पप्पू यादव ने कहा तू अभी है कहां? इस पर सामने वाले ने कहा, “भाई का आदमी बोल रहा हूं. गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए. अगले महीने उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन है, 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे. ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन. समझा देना. उसके पहले उसको ऊपर भेज देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पप्पू यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वे झारखंड चुनाव में हैं. लौटने के बाद इस मामले में पुलिस को आवेदन देंगे. मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे. बता दें कि इसके पहले भी कई बार सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी वाले फोन कॉल आ चुके हैं. हाल ही में एक गिरफ्तारी भी हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-news-miscreant-entered-the-house-in-gaya-to-commit-robbery-rape-with-woman-ann-2825595″>Gaya News: गया में डकैती करने के लिए घर में घुसे बदमाश, महिला को देख रेप किया, वीडियो भी बनाया</a></strong></p>
करहल में वोटिंग के बीच युवती की हत्या, सपा को वोट नहीं देने पर मौत के घाट उतारने का आरोप
करहल में वोटिंग के बीच युवती की हत्या, सपा को वोट नहीं देने पर मौत के घाट उतारने का आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>Karhal Bypoll 2024 Voting:</strong> यूपी की करहल विधानसभा सीट पर वोटिंग के बीच एक दलित युवती की हत्या की खबर सामने आई है, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी भी हमलवार हो गई है. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट देने से इनकार करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने मौत से पहले भी रेप करने का भी आरोप लगाया. युवती का शव मोहल्ला जाटवन इलाके में बंद बोरे में मिला. परिजनों ने कहा कि उनके पास वोटिंग से पहले सपा समर्थन प्रशांत यादव और उसके साथी आए थे, जिन्होंने साइकिल पर वोट डालने को कहा था लेकिन बेटी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो कमल को वोट देगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने सपा समर्थकों पर लगाया आरोप</strong><br />यूपी बीजेपी ने इस घटना को लेकर युवती के पिता का बयान शेयर करते हुए कहा कि ‘करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था. मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मतदान करने से पहले एक पिता की पीड़ा जरूर सुनें…</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही। <a href=”https://t.co/HZEhADK8YR”>https://t.co/HZEhADK8YR</a> <a href=”https://t.co/YQPbrRQ8B1″>pic.twitter.com/YQPbrRQ8B1</a></p>
— Amit Malviya (@amitmalviya) <a href=”https://twitter.com/amitmalviya/status/1859118074378527077?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 20, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले की गूंज अब दिल्ली तक सुनाई दे रही हैं. भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी पीड़िता की मां का वीडियो शेयर करते हुए सपा को घेरा और कहा कि ‘लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है. PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी. अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mirzapur-police-arrest-three-accused-after-anupriya-patel-ultimatum-on-incident-2826983″>मिर्जापुर की घटना पर अनुप्रिया पटेल के अल्टीमेटम के बाद जागी पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार</a></strong><br /><br /></p>
चेयरमैन ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण
चेयरमैन ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण अमृतसर| इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार ने शनिवार को गुरु तेग बहादुर नगर कालोनी में निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार और अधिकारियों से कहा कि सड़क की गुणवत्ता में किसी भी तरह का कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। है कि इलाके के लोगों ने चेयरमैन से कहा था कि वह खुद मौके पर आकर सड़क निर्माण को देखें। इस मौके पर केवल अटवाल, अमनदीप सिंह, हरप्रीत आहलुवालिया, रौशन सिंह, मंजीत सिंह, वेदप्रकाश, रंजीत सिंह, एक्सईएन बिक्रमजीत सिंह, एसडीओ सौरभ, मंदीप सिंह मौूजद रहे।