नागपुर में जोनल अधिकारी की कार में EVM मशीन देख भड़के लोग, किया पथराव, अब हुआ ये खुलासा

नागपुर में जोनल अधिकारी की कार में EVM मशीन देख भड़के लोग, किया पथराव, अब हुआ ये खुलासा

<p><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> नागपुर जिले में बुधवार को वोटिंग के बाद एक जोनल अधिकारी की कार पर पथराव करने का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से जोनल अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई.&nbsp;</p>
<p>मामले को लेकर नागपुर के जॉइंट सीपी निसार तंबोली की प्रतिक्रिया आई है. मतदान खत्म होने के बाद एक जोनल अधिकारी किसी काम से मतदान केंद्र से बाहर चला गया था. इस दौरान उनकी कार में एक ईवीएम मशीन थी. कुछ लोगों ने गलत समझा कि ये वही ईवीएम है, जिसका इस्तेमाल <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए मतदान में किया गया था. जबकि उनकी कार में एक अतिरिक्त ईवीएम थी.</p>
<p>कार मे ईवीएम मशीन को देखकर लोग जोनल अधिकारी का पीछा करने लगे, वे हाथापाई पर उतर आए और कार को रोकने के लिए उसपर पथराव भी किया. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. निसार तंबोली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि घटना में कौन-कौन शामिल था. पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p><strong>पूर्व गृहमंत्री की कार भी हुआ था पथराव</strong><br />इससे पहले 18 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जब पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर भी पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. जिसकी वजह से अनिल देशमुख घायल भी हो गए थे. उनके सिर पर चोट लगने से खून भी बहने लगा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. घटना के दौरान पूर्व मंत्री काटोल से नागपुर शहर लौट रहे थे. तभी अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. अनिल देशमुख ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे, गाड़ी का शीशा खुला होने के कारण पत्थबाजी हुई तो उनके सिर में चोट लग गई. जिसके बाद अनिल देशमुख की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें उनके खून से सने कपड़े दिखाई दे रहे थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार की ओर से एक्स पर पोस्ट शेयर कर महायुति सरकार को घेरा गया था.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”एग्जिट पोल के आंकड़ों पर छगन भुजबल की प्रतिक्रिया, ‘जब PM मोदी फिर से चुनकर आए तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-exit-poll-results-2024-ncp-chhagan-bhujbal-says-mahayuti-govt-will-be-formed-2827355″ target=”_blank” rel=”noopener”>एग्जिट पोल के आंकड़ों पर छगन भुजबल की प्रतिक्रिया, ‘जब PM मोदी फिर से चुनकर आए तो…'</a></strong></p> <p><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> नागपुर जिले में बुधवार को वोटिंग के बाद एक जोनल अधिकारी की कार पर पथराव करने का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से जोनल अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई.&nbsp;</p>
<p>मामले को लेकर नागपुर के जॉइंट सीपी निसार तंबोली की प्रतिक्रिया आई है. मतदान खत्म होने के बाद एक जोनल अधिकारी किसी काम से मतदान केंद्र से बाहर चला गया था. इस दौरान उनकी कार में एक ईवीएम मशीन थी. कुछ लोगों ने गलत समझा कि ये वही ईवीएम है, जिसका इस्तेमाल <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए मतदान में किया गया था. जबकि उनकी कार में एक अतिरिक्त ईवीएम थी.</p>
<p>कार मे ईवीएम मशीन को देखकर लोग जोनल अधिकारी का पीछा करने लगे, वे हाथापाई पर उतर आए और कार को रोकने के लिए उसपर पथराव भी किया. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. निसार तंबोली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि घटना में कौन-कौन शामिल था. पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p><strong>पूर्व गृहमंत्री की कार भी हुआ था पथराव</strong><br />इससे पहले 18 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जब पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर भी पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. जिसकी वजह से अनिल देशमुख घायल भी हो गए थे. उनके सिर पर चोट लगने से खून भी बहने लगा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. घटना के दौरान पूर्व मंत्री काटोल से नागपुर शहर लौट रहे थे. तभी अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. अनिल देशमुख ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे, गाड़ी का शीशा खुला होने के कारण पत्थबाजी हुई तो उनके सिर में चोट लग गई. जिसके बाद अनिल देशमुख की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें उनके खून से सने कपड़े दिखाई दे रहे थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार की ओर से एक्स पर पोस्ट शेयर कर महायुति सरकार को घेरा गया था.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”एग्जिट पोल के आंकड़ों पर छगन भुजबल की प्रतिक्रिया, ‘जब PM मोदी फिर से चुनकर आए तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-exit-poll-results-2024-ncp-chhagan-bhujbal-says-mahayuti-govt-will-be-formed-2827355″ target=”_blank” rel=”noopener”>एग्जिट पोल के आंकड़ों पर छगन भुजबल की प्रतिक्रिया, ‘जब PM मोदी फिर से चुनकर आए तो…'</a></strong></p>  महाराष्ट्र यूपी उपचुनाव में 49.3 फीसदी वोटिंग हुई, जानिए किस सीट पर कितने पड़े वोट?