Mahila Samwad Yatra: ‘यही समय है उनका…’, CM नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर BJP की पहली प्रतिक्रिया

Mahila Samwad Yatra: ‘यही समय है उनका…’, CM नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर BJP की पहली प्रतिक्रिया

<div id=”id__jyf0inliet” class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” data-testid=”tweetText”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Dilip Jaiswal News:</strong> मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी नेता और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी यात्रा पर निकलते रहे हैं, यही समय है उनका, जब दिसंबर-जनवरी में हर बार वह यात्रा पर निकलते हैं. मुख्यमंत्री इस इस बार भी यात्रा पर निकल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिलीप जयसवाल ने क्या कहा?&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह यात्रा बिहार के महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए है और यही प्रयास से वह यात्रा पर निकल रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जो आधी आबादी है महिला विशेष कर के जिसके लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किए हैं और उसी का नतीजा है कि त्रिस्तरीय पंचायती निकाय चुनाव में महिलाओं को आरक्षण मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जायसवाल ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने में सीएम नीतीश कुमार की बहुत बड़ी देन है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनका प्रयास है कि बिहार की महिला और आगे बढ़ें और उनका सपना पूरा हो. इसी के लिए वह प्रयासरत हैं. जो सरकारी नौकरी है, उसमें देखा जा रहा है कि तीन चार सिपाही चलते हैं तो उसमें दो महिला सिपाही चलती हैं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका दीदी हैं. तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश के सामने बिहार मॉडल जीविका आया, तो भारत सरकार ने आजीविका की योजना चलाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिसंबर के अंतिम तक हो सकती है शुरूआत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम इस बार वह महिला संवाद यात्रा करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर महीने के अंतिम या जनवरी महीने के शुरू में वह बिहार की यात्रा करेंगे. क्योंकि 20 जनवरी से बिहार में ऐतिहासिक कार्यक्रम पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन कार्यक्रम होगा, जो बिहार में 42 सालों बाद होगा. उससे पहले नीतीश कुमार बिहार में महिला यात्रा सम्पन्न कर लेंगे. अब इस पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दे दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/bihar-health-minister-mangal-pandey-laid-foundation-stone-of-bihar-largest-sadar-hospital-in-nawada-ann-2827801″>Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का नवादा में शिलान्यास, देखें भूमि पूजन की तस्वीरें</a></strong></p>
</div> <div id=”id__jyf0inliet” class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” data-testid=”tweetText”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Dilip Jaiswal News:</strong> मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी नेता और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी यात्रा पर निकलते रहे हैं, यही समय है उनका, जब दिसंबर-जनवरी में हर बार वह यात्रा पर निकलते हैं. मुख्यमंत्री इस इस बार भी यात्रा पर निकल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिलीप जयसवाल ने क्या कहा?&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह यात्रा बिहार के महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए है और यही प्रयास से वह यात्रा पर निकल रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जो आधी आबादी है महिला विशेष कर के जिसके लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किए हैं और उसी का नतीजा है कि त्रिस्तरीय पंचायती निकाय चुनाव में महिलाओं को आरक्षण मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जायसवाल ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने में सीएम नीतीश कुमार की बहुत बड़ी देन है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनका प्रयास है कि बिहार की महिला और आगे बढ़ें और उनका सपना पूरा हो. इसी के लिए वह प्रयासरत हैं. जो सरकारी नौकरी है, उसमें देखा जा रहा है कि तीन चार सिपाही चलते हैं तो उसमें दो महिला सिपाही चलती हैं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका दीदी हैं. तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश के सामने बिहार मॉडल जीविका आया, तो भारत सरकार ने आजीविका की योजना चलाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिसंबर के अंतिम तक हो सकती है शुरूआत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम इस बार वह महिला संवाद यात्रा करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर महीने के अंतिम या जनवरी महीने के शुरू में वह बिहार की यात्रा करेंगे. क्योंकि 20 जनवरी से बिहार में ऐतिहासिक कार्यक्रम पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन कार्यक्रम होगा, जो बिहार में 42 सालों बाद होगा. उससे पहले नीतीश कुमार बिहार में महिला यात्रा सम्पन्न कर लेंगे. अब इस पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दे दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/bihar-health-minister-mangal-pandey-laid-foundation-stone-of-bihar-largest-sadar-hospital-in-nawada-ann-2827801″>Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का नवादा में शिलान्यास, देखें भूमि पूजन की तस्वीरें</a></strong></p>
</div>  बिहार संभल: जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई, दो रास्ते किए बंद, PAC और RRF की तैनाती, प्रशासन अलर्ट