करनाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी:एक्सीडेंट के बाद युवक पर हमला; हर्जाना मांगने पर बुलाए बदमाश, बाइक से कार को मारी टक्कर

करनाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी:एक्सीडेंट के बाद युवक पर हमला; हर्जाना मांगने पर बुलाए बदमाश, बाइक से कार को मारी टक्कर

करनाल में मीरा घाटी चौक पर दिनदहाड़े एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक अपने भाई का एक्सीडेंट विवाद सुलझवाने के लिए आया था। दरअसल, एक युवक ने तेज रफ्तार बाइक कार में भिड़ा दी। कार मालिक ने हर्जाना मांगा तो युवक ने बदमाश बुला लिए और हमला करके मौके से फरार हो गए। आरोपी अपनी दो बाइक माैके पर ही छोड़ गए। गंभीर रूप से घायल युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार की सर्विस करवाने आया था पीड़ित कालरम निवासी घायल युवक के भाई सोहन सिंह ने बताया कि मैं मीरा घाटी चौक पर अपनी गाड़ी को ठीक करवाने के बाद ट्राई लेने के लिए आ रहा था। मेरे साथ दो युवक और थे। तभी सामने एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से आया, उसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी। युवक ने सीधी टक्कर गाड़ी को मारी। मेरी गाड़ी को भारी नुकसान हुआ था। युवक को मौके पर ही पकड़ लिया था और उससे सिर्फ इतनी बात कही थी कि वह नुकसान की भरपाई करें। हर्जाना देने की बजाए बुला लिए बदमाश युवक ने आश्वस्त किया कि वह नुकसान के पैसे मंगवा रहा है। उसने महिला को वहां से भेज दिया और कॉल करके अपने 10-12 साथियों को बुला लिया। सोहन ने बताया कि उसने अपने भाई प्रवीन को भी कॉल कर दिया कि वह मौके पर आए, क्या पता ये लोग उसके जानकार हो और मामला सुलझ जाए। वह भी मौके पर आ गया और उसने समझौता करवाने का प्रयास किया। आरोपी बाइक चालक ने जिन युवकों को बुलाया हुआ था, उनमें से एक ने प्रवीन के पीछे चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। जो बाइक एक्सिडेंट हुई थी और एक दूसरी बाइक को आरोपी मौके पर ही छोड़ गए। मामले की जांच कर रही पुलिस गंभीर रूप से घायल हुए प्रवीन को क्षतिग्रस्त गाड़ी में ही करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसमें बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों बाइक पुलिस के हवाले कर दी। मामले की जांच सिटी थाना पुलिस कर रही है। करनाल में मीरा घाटी चौक पर दिनदहाड़े एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक अपने भाई का एक्सीडेंट विवाद सुलझवाने के लिए आया था। दरअसल, एक युवक ने तेज रफ्तार बाइक कार में भिड़ा दी। कार मालिक ने हर्जाना मांगा तो युवक ने बदमाश बुला लिए और हमला करके मौके से फरार हो गए। आरोपी अपनी दो बाइक माैके पर ही छोड़ गए। गंभीर रूप से घायल युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार की सर्विस करवाने आया था पीड़ित कालरम निवासी घायल युवक के भाई सोहन सिंह ने बताया कि मैं मीरा घाटी चौक पर अपनी गाड़ी को ठीक करवाने के बाद ट्राई लेने के लिए आ रहा था। मेरे साथ दो युवक और थे। तभी सामने एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से आया, उसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी। युवक ने सीधी टक्कर गाड़ी को मारी। मेरी गाड़ी को भारी नुकसान हुआ था। युवक को मौके पर ही पकड़ लिया था और उससे सिर्फ इतनी बात कही थी कि वह नुकसान की भरपाई करें। हर्जाना देने की बजाए बुला लिए बदमाश युवक ने आश्वस्त किया कि वह नुकसान के पैसे मंगवा रहा है। उसने महिला को वहां से भेज दिया और कॉल करके अपने 10-12 साथियों को बुला लिया। सोहन ने बताया कि उसने अपने भाई प्रवीन को भी कॉल कर दिया कि वह मौके पर आए, क्या पता ये लोग उसके जानकार हो और मामला सुलझ जाए। वह भी मौके पर आ गया और उसने समझौता करवाने का प्रयास किया। आरोपी बाइक चालक ने जिन युवकों को बुलाया हुआ था, उनमें से एक ने प्रवीन के पीछे चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। जो बाइक एक्सिडेंट हुई थी और एक दूसरी बाइक को आरोपी मौके पर ही छोड़ गए। मामले की जांच कर रही पुलिस गंभीर रूप से घायल हुए प्रवीन को क्षतिग्रस्त गाड़ी में ही करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसमें बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों बाइक पुलिस के हवाले कर दी। मामले की जांच सिटी थाना पुलिस कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर