ITI अलीगंज में गुरुवार को रोजगार मेला लगा। कई जिलों से छात्र रोजगार पाने की आस में ITI कैंपस पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या महिला कैंडिडेट्स की भी रहीं। हिंदुस्तान यूनिलीवर सहित कुल 8 कंपनी जॉब फेयर में पहुंची। इसमें जॉब लोकेशन यूपी की है। पहले दिन 110 को जॉब मिली। अहम बात ये है कि ये कंपनी सिर्फ फीमेल कैंडिडेट्स को हायर कर रही है। 2 से 3 दिन में आएगा फाइनल रिजल्ट लखनऊ शहर के इंदिरा नगर से आई रागिनी अवस्थी ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर HUL में वैकेंसी की जानकारी मिली थी इसलिए आज जॉब फेयर में आई हूं। रिटेन और इंटरव्यू दे दिया है। इसके बाद मेंटल एबिलिटी से जुड़ा एक पेपर था उसको भी दिया। अब एक ग्रुप डिस्कशन टाइप का सेशन होगा। कुल 4 से 5 एक्टिविटी के जरिए स्क्रीनिंग कर रहे हैं। अगले 2 से 3 दिन में रिजल्ट जारी करने को बोला है। अच्छा हुआ रिटेन टेस्ट चरखारी से जॉब फेयर के लिए लखनऊ पहुंची आकांक्षा बताती हैं कि रिटेन टेस्ट हो गया है। मैथ्स में 20 नंबर के सवाल थे। इसके अलावा करंट अफेयर से जुड़े भी कुछ बेसिक सवाल थे। मेरा एग्जाम बहुत अच्छा हुआ है। मैं HUL में इंटरव्यू देने के लिए आई हूं। 15000 की सैलरी पैकेज शुरुआत में ऑफर किया गया है। 110 स्टूडेंट्स हुए सिलेक्ट ITI अलीगंज के प्लेसमेंट अफसर माखन ने बताया कि कुल 8 कंपनियां कैंपस में पहुंची हैं। सुबह 9 बजे से ही कैंडिडेट्स की लाइन लग गई थी। हिंदुस्तान यूनिलीवर HUL सिर्फ फीमेल कैंडिडेट्स की हायरिंग कर रही है। बड़ी संख्या में छात्राओं में रुझान दिख रहा है। इसके अलावा कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो गुजरात के अहमदाबाद में प्लेसमेंट का ऑफर दे रही। उनमें मेल कैंडीडेट्स भी शामिल हुए हैं। ये कंपनियां 15000 से 25000 तक का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही हैं। 200 किलोमीटर दूर से आए, बायोडाटा जमा कर वापस भेजा
बस्ती से आए मनोज कुमार ने बताया कि 200 किलोमीटर दूर बस्ती से रोजगार मेले में आए पर सिर्फ बायोडाटा लेकर घर वापस भेज दिया गया। ये बताया गया कि 2 से 3 दिन में वॉट्सऐप कॉल से इंटरव्यू होगा। कई कंपनियों में सिर्फ खानापूर्ति हुई। ये कंपनियां रही शामिल जॉब फेयर में शामिल होने वाली कंपनियों में टीमलीज, साइरस इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मदरसन प्राइवेट लिमिटेड, मिंडा लाइट, भदवे प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा मस्कट प्राइवेट लिमिटेड, वीजी ऑटो कॉम्पोनेन्ट प्राइवेट लिमिटेड,जय भारत मारुति, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और पेटीएम सर्विसेज भी हायरिंग के लिए पहुंची है। ITI अलीगंज में गुरुवार को रोजगार मेला लगा। कई जिलों से छात्र रोजगार पाने की आस में ITI कैंपस पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या महिला कैंडिडेट्स की भी रहीं। हिंदुस्तान यूनिलीवर सहित कुल 8 कंपनी जॉब फेयर में पहुंची। इसमें जॉब लोकेशन यूपी की है। पहले दिन 110 को जॉब मिली। अहम बात ये है कि ये कंपनी सिर्फ फीमेल कैंडिडेट्स को हायर कर रही है। 2 से 3 दिन में आएगा फाइनल रिजल्ट लखनऊ शहर के इंदिरा नगर से आई रागिनी अवस्थी ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर HUL में वैकेंसी की जानकारी मिली थी इसलिए आज जॉब फेयर में आई हूं। रिटेन और इंटरव्यू दे दिया है। इसके बाद मेंटल एबिलिटी से जुड़ा एक पेपर था उसको भी दिया। अब एक ग्रुप डिस्कशन टाइप का सेशन होगा। कुल 4 से 5 एक्टिविटी के जरिए स्क्रीनिंग कर रहे हैं। अगले 2 से 3 दिन में रिजल्ट जारी करने को बोला है। अच्छा हुआ रिटेन टेस्ट चरखारी से जॉब फेयर के लिए लखनऊ पहुंची आकांक्षा बताती हैं कि रिटेन टेस्ट हो गया है। मैथ्स में 20 नंबर के सवाल थे। इसके अलावा करंट अफेयर से जुड़े भी कुछ बेसिक सवाल थे। मेरा एग्जाम बहुत अच्छा हुआ है। मैं HUL में इंटरव्यू देने के लिए आई हूं। 15000 की सैलरी पैकेज शुरुआत में ऑफर किया गया है। 110 स्टूडेंट्स हुए सिलेक्ट ITI अलीगंज के प्लेसमेंट अफसर माखन ने बताया कि कुल 8 कंपनियां कैंपस में पहुंची हैं। सुबह 9 बजे से ही कैंडिडेट्स की लाइन लग गई थी। हिंदुस्तान यूनिलीवर HUL सिर्फ फीमेल कैंडिडेट्स की हायरिंग कर रही है। बड़ी संख्या में छात्राओं में रुझान दिख रहा है। इसके अलावा कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो गुजरात के अहमदाबाद में प्लेसमेंट का ऑफर दे रही। उनमें मेल कैंडीडेट्स भी शामिल हुए हैं। ये कंपनियां 15000 से 25000 तक का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही हैं। 200 किलोमीटर दूर से आए, बायोडाटा जमा कर वापस भेजा
बस्ती से आए मनोज कुमार ने बताया कि 200 किलोमीटर दूर बस्ती से रोजगार मेले में आए पर सिर्फ बायोडाटा लेकर घर वापस भेज दिया गया। ये बताया गया कि 2 से 3 दिन में वॉट्सऐप कॉल से इंटरव्यू होगा। कई कंपनियों में सिर्फ खानापूर्ति हुई। ये कंपनियां रही शामिल जॉब फेयर में शामिल होने वाली कंपनियों में टीमलीज, साइरस इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मदरसन प्राइवेट लिमिटेड, मिंडा लाइट, भदवे प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा मस्कट प्राइवेट लिमिटेड, वीजी ऑटो कॉम्पोनेन्ट प्राइवेट लिमिटेड,जय भारत मारुति, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और पेटीएम सर्विसेज भी हायरिंग के लिए पहुंची है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर