छेहर्टा से कल चिंतपूर्णी-बगलामुखी जाएगी बस यात्रा

छेहर्टा से कल चिंतपूर्णी-बगलामुखी जाएगी बस यात्रा

अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे। अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर