अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे। अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में बिट्टू बोले- मुझे भी मारने की कोशिश हुई:3 कार्यक्रम रद्द करने पड़े, RDX लेकर घूमता है आरोपी; पूर्व CM की आई याद
पंजाब में बिट्टू बोले- मुझे भी मारने की कोशिश हुई:3 कार्यक्रम रद्द करने पड़े, RDX लेकर घूमता है आरोपी; पूर्व CM की आई याद पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर हुए हमले के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जब वे 2009 में श्री आनंदपुर साहिब के सांसद थे, तब इस हमले का आरोपी नारायण सिंह चौरा उन्हें भी मारने की कोशिश कर रहा था। रूपनगर के तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि आरोपी उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। वह अपनी गाड़ी में आरडीएक्स लेकर घूम रहा था। इसके बाद उन्होंने तीन दिन अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। सारे आरोपी जेल से करवाएं फरार बिट्टू ने कहा कि गुरु का शुक्र है कि इस हमले में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल का बचाव हो गया है। हालांकि उनका कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि यह एक बहुत बड़ी घटना है। उन्होंने कहा कि उनके दादा पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या 1995 में हुई थी। उस समय सारे पकड़े गए आरोपियों को बुड़ैल जेल से भगाने में भी शामिल था। जो कि बहुत बड़े क्रिमिनल हैं। उन सभी आरोपियों को इसी ने फरार करवाया था। ऐसे लोगों की मदद नहीं की जानी चाहिए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा ऐसे लोगों की जगह जेल में हैं। हालांकि हमारे यहां पर ऐसे लोगों को बचाने की कोशिश की जाती हैं। उन्हें देश विदेश से मदद मिलती है। इनकी मदद के लिए बड़े-बड़े वकील लगाए जाते हैं। लेकिन यह उचित नहीं है। ऐसे लोगों की वजह से समाज का माहौल खराब होता है। राजा वड़िंग ने कहा- पंजाब सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखे सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि इस हमले की साजिश के पीछे जो भी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बेशक, पार्टी स्तर पर हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन सुखबीर सिंह बादल भी किसी के बेटे, किसी के पति और किसी के पिता हैं। सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। अब चुनाव आ गए हैं। बाबा सिद्दीकी के साथ भी हादसा हो गया। बिश्नोई ग्रुप के एक व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी और भाग गया। चौटाला साहिब की पार्टी के प्रधान को बम से उड़ा दिया गया। अब अमृतसर के एसीपी कह रहे हैं कि हमने इस व्यक्ति पर नजर रखी थी। हमने इस पर नजर रखी थी कि यह कब गोली चलाएगा। ऐसे व्यक्ति को पहले ही उठा लेना चाहिए था। क्या पुलिस सुखबीर बादल के सीने में गोली लगने का इंतजार कर रही थी? अगर नेताओं और जेड प्लस सुरक्षा वालों का यह हाल है, तो आम लोगों का क्या हाल है।
लुधियाना में बस ने दंपती को मारी टक्कर:पति की मौत, गर्भवती पत्नी का पैर टूटा, नशे में था ड्राइवर, बैक जा रहे थे एक्टिवा पर
लुधियाना में बस ने दंपती को मारी टक्कर:पति की मौत, गर्भवती पत्नी का पैर टूटा, नशे में था ड्राइवर, बैक जा रहे थे एक्टिवा पर पंजाब के लुधियाना में सोमवार को जालंधर बाईपास के पास एक्टिवा सवार दंपत्ति को बस ने टक्कर मार दी। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला का पैर टूट गया। शोर सुनकर लोग घायल युवक और उसकी पत्नी को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राहुल शर्मा है। घायल महिला का नाम प्रियंका है। हैबोवाल के रहने वाले बताए जा रहे है। बैंक से लेने जा रहे थे पास बुक राहुल की मां कांता ने कहा कि राहुल पत्नी प्रियंका के साथ लाडोवाल बैंक के पास बुक लेने जा रहा था। एल्डिको के बाहर तेज रफ्तार बस चालक ने उन्हें साइड मारी। एक्टिवा का संतुलन बिगड़ने के कारण राहुल और उसकी पत्नी प्रिंयका बुरी तरह जमीन पर गिर गए। जमीन पर सिर लगने के कारण राहुल ने मौके पर दम तोड़ दिया। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गर्भवती पत्नी प्रियंका के चीखने चिल्लाने के कारण आस-पास के लोग इक्ट्ठा हुए। लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया लेकिन राहुल को लोग बचा नहीं सके। पत्नी प्रियंका का रो-रोकर बुराहाल है। उसके पहले एक 3 साल की बेटी है। फिलहाल राहुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उधर, पुलिस ने शराबी बस ड्राइवर को काबू कर लिया है।
पंजाब में सुस्त मानसून से तापमान बढ़ा:फरीदकोट का 39 डिग्री पहुंचा, आज भी बारिश के आसार कम; कल से बदलेगा मौसम
पंजाब में सुस्त मानसून से तापमान बढ़ा:फरीदकोट का 39 डिग्री पहुंचा, आज भी बारिश के आसार कम; कल से बदलेगा मौसम पंजाब में आज सोमवार को भी बारिश के आसार काफी कम हैं। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं हैं, लेकिन पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश आ सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार और बुधवार को मानसून दोबारा एक्टिव हो सकता है। सुस्त मानसून के कारण पंजाब के तापमान में रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली। राज्य का औसतन तापमान 2.2 डिग्री अधिक पाया गया। वहीं, राज्य में सर्वाधिक तापमान फरीदकोट में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया है। 34 फीसदी कम बारिश हुई पंजाब में इस पूरे सीजन में कम बारिश ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। पंजाब में 1 जून से 25 अगस्त तक 34 फीसदी कम बारिश हुई है। इस पूरे सीजन में अभी तक 226.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि अभी तक 341.7 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। वहीं, अगस्त महीने ने भी पंजाब को निराश ही किया है। मौसम विभाग ने पंजाब को सामान्य कैटेगरी में रखा है, लेकिन अगस्त महीने में भी 15 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। यहां 125.8 मिमी की जगह 107.2 मिमी बारिश ही हुई है। डैम के जलस्तर पर भी कम बारिश का असर कम बारिश का असर उत्तर भारत के डैम के जलस्तर पर भी देखने को मिला है। सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम में 23 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे लेवल 1634.13 फीट था। डैम की क्षमता का 68.35 फीसदी है। जबकि गतवर्ष इसी दिन लेवल 1672.94 फीट था। ब्यास नदी पर पोंग डैम में 23 अगस्त 2024 सुबह 6 बजे वाटर लेवल 1359.47 फीट थो। जो डैम की क्षमता का 62.61 फीसदी है। गतवर्ष इसी दिन लेवल 1389.10 फीट रिकॉर्ड हुआ था।