अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे। अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर उप चुनाव के लिए SAD ने गठित की कमेटी:चुनाव की सारी मुहिम की करेगी निगरानी, उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश भी
जालंधर उप चुनाव के लिए SAD ने गठित की कमेटी:चुनाव की सारी मुहिम की करेगी निगरानी, उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश भी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने जालंधर वेस्ट विधानसभा के उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश करने के लिए तीन मेंबरों की कमेटी गठित की है। कमेटी में बीबी जागीर कौर, जत्थेदार गुर प्रताप सिंह बडाला व डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी शामिल है। यह कमेटी उप चुनाव के लिए सारी मुहिम की निगरानी करेगी। यह जानकारी पार्टी की तरफ से दी गई है। आप और भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार जालंधर उप चुनाव के लिए भाजपा (BJP) और आप आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। BJP ने शीतल अंगुराल को उम्मीदवार बनाया है। जबकि AAP ने महेंद्र भगत को टिकट दी है। वहीं, उम्मीद है कि आज कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी। इसके अलावा बसपा भी इलेक्शन को लेकर लखनऊ में मीटिंग कर रही है।
मोगा के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत:बहन बोली- शरीर पर चोट के निशान, 15 दिन पहले किया था भर्ती
मोगा के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत:बहन बोली- शरीर पर चोट के निशान, 15 दिन पहले किया था भर्ती मोगा के गांव गागड़ा चीमा रोड पर नशा मुक्ति केंद्र में जगराओं के रहने वाले 27 साल के नौजवान की देर रात मौत हो गई। मृतक धरमजीत सिंह की बहन जसप्रीत कौर ने कहा कि उसका भाई नशे का आदि था। वह हमें तंग परेशान करता था। हमने कई बार पुलिस को भी सूचित किया और फिर उसे नशा मुक्ति केंद्र में 15 दिन पहले दाखिल करवाया। जहां उसकी देर रात मौत हो गई। उसके शरीर पर काफी चोटों के निशान है। उसकी नशा मुक्ति केंद्र में पीट-पीट कर हत्या की गई। यहां पर और नौजवान भी भर्ती है। उन्होंने भी हमें बताया कि मेरे भाई के साथ मारपीट की गई है। जिस कारण भाई की मौत हो गई। हमें इंसाफ मिलना चाहिए। डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि चीमा रोड में बने अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र में एक नौजवान की मौत हो गई। हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है आगे जांच की जा रही है।
मोगा पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी:भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस के लिए मांगे वोट, बोली- राहुल गांधी ने अमेठी को क्यों छोड़ा
मोगा पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी:भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस के लिए मांगे वोट, बोली- राहुल गांधी ने अमेठी को क्यों छोड़ा मोगा के कस्बा बाघा पुराना में हंसराज हंस के लिए सामृति ईरानी ने वोट मांगे। उन्होंने कहा कि आगामी चार जून के बाद गांधी परिवार चला जाएगा। विदेश लोग पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रहे हैं। जनता राहुल से पूछ रही है कि इस बार राहुल गांधी ने अमेठी को क्यों छोड़ा? बाघा पुराना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी देश के लिए हमेशा खड़े हैं और खड़े रहेंगे। उन्होंने पंजाब के लिए हमेशा नई- नई स्कीम लागू की। आयुषमान कार्ड दिया। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी हमेशा पंजाब की भलाई के लिए खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। पंजाब की तरक्की के लिए आने वाले समय में भी योगदान देंगे। स्मृति ईरानी ने कहा कि फरीदकोट हलके के लिए ने हंसराज हंस को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। आप लोग इनको भारी बहुमत से विजय दिलाकर संसद में भेजे। आपके लिए हंसराज हंस सभी मुश्किल का हल निकालेंगे।