अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे। अमृतसर| छेहर्टा और नवां कोट से माता चिंतपूर्णी-बगलामुखी और विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस शनिवार को रवाना होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार पूरी ने बताया कि सन्नी अरोड़ा और बहन सोनिया की अगवाई में तीर्थ यात्री माता चिंतपूर्णी- मां बगलामुखी तीर्थ के दर्शन करेंगे और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा भी करेंगे। छेहर्टा से लग्जरी बस 23 नवंबर की रात 9 बजे सबसे पहले माता चिंतपूर्णी जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव माता बगलामुखी होगा, जहां माता रानी के दर्शन के बाद रात्रि अमृतसर की वापसी करेंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश, सन्नी, शिव नाथ पूरी, अतुल, रितिक, सोनिया, सुरजीत आदि संगत शामिल होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में गलत कदम से 4 सीटें गंवाई कांग्रेस:कहीं चयन में गलती तो कहीं दलबदल से नुकसान; फरीदकोट में जमानत जब्त
पंजाब में गलत कदम से 4 सीटें गंवाई कांग्रेस:कहीं चयन में गलती तो कहीं दलबदल से नुकसान; फरीदकोट में जमानत जब्त पंजाब में कांग्रेस सबसे मजबूत पार्टी होकर उभरी है। सीटों की गिनती से लेकर वोट शेयर तक कांग्रेस नंबर वन रही है। 7 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते, तो वोट शेयर 26.30% रहा। लेकिन चयन कमेटी की गलतियों के कारण पंजाब में कांग्रेस को चार सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा। इतना ही नहीं, 7 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के उम्मीदवार की फरीदकोट से जमानत भी जब्त हो गई। गलत चयन या कई दलबदल के बाद उपयुक्त उम्मीदवारों की कमी चार सीटों आनंदपुर साहिब, होशियारपुर, संगरूर और फरीदकोट पर कांग्रेस की हार का मुख्य कारण बना। फरीदकोट सीट पर पार्टी उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके की जमानत जब्त हो गई। एक नेशनल पार्टी की उम्मीदवार केवल 15.8 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर सकी और तीसरे स्थान पर रही। यह सीट इंदिरा गांधी के हत्यारे के बेटे सरबजीत सिंह खालसा ने जीती है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी AAP के करमजीत अनमोल थे, जिन्हें 25 प्रतिशत वोट शेयर मिला और वे दूसरे स्थान पर रहे। गलत चयन से हुआ नुकसान कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने ऑफ रिकॉड जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र उम्मीदवार सरबजीत खालसा और अभिनेता अनमोल के खिलाफ पार्टी जंडियाला के पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह डैनी जैसे अनुभवी नेता को मैदान में उतार सकती थी। लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने उनका नाम नजर अंदाज करते हुए अमरजीत कौर साहोके को टिकट दी। संगरूर में लोकल लीडरशिप को नहीं दी प्राथमिकता इसी तरह, संगरूर में, सुखपाल खैरा 19 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर थे। खैहरा और अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान के बीच पंथिक वोटों के विभाजन का परिणाम था। खैहरा 18.5 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। इससे AAP उम्मीदवार मीत हेयर को और फायदा हुआ। अगर यहां लोकल लीडरशिप को प्राथमिकता दी जाती तो अधिक फायदा होता। हिंदू वोटरों के बीच टक्कर का फायदा AAP को हुआ आनंदपुर साहिब के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला और भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा के बीच हिंदू वोटों के विभाजन से AAP उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग को फायदा हुआ। जिन्होंने 29 प्रतिशत वोट हासिल करके जीत हासिल की। सिंगला को 28.1 फीसदी वोट शेयर मिले। अगर यहां किसी जट चेहरे को खड़ा करते तो फायदा मिलता। दलबदल प्रत्याशी के सामने कमजोर उम्मीदवार उतारा होशियारपुर के मामले में कारणों का विश्लेषण करते हुए PPCC के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के दलबदल करने के बाद, पार्टी के पास यामिनी गोमर को मैदान में उतारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पार्टी वरिष्ठ नेता मोहिंदर सिंह कापी को मैदान में उतार सकती थी। नाराज मोहिंदर सिंह केपी बाद में AAP में शामिल हो गए और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ जालंधर सीट हार गए।
एनटीए : यूजीसी नेट का शेड्यूल जारी 21 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी परीक्षा
एनटीए : यूजीसी नेट का शेड्यूल जारी 21 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी परीक्षा भास्कर न्यूज | जालंधर एनटीए की ओर से ली जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइस शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर विषयवार परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल के मुताबिक इंग्लिश का पेपर 21 अगस्त को पहली और दूसरी शिफ्ट में होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं हिंदी का पेपर 26 अगस्त को दोनों शिफ्टों में, हिस्ट्री का पेपर 29 अगस्त को दोनों शिफ्टों में होगा। कॉमर्स का पेपर 3 सितंबर को दोनों शिफ्टों में, राजनीति विज्ञान 4 सितंबर को दोनों शिफ्टों में होगा। एनटीए ने कहा है कि एग्जाम सिटी की डिटेल्स परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। 23 अगस्त को कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस, 26 अगस्त को फिलॉस्फी, 22 अगस्त को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर होगा।पहले यह परीक्षा 16 जून को होनी थी, लेकिन बाद में संघ लोक सेवा आयोग के साथ टकराव के कारण इसे 18 जून तक के लिए टाल दिया गय था। गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे। 18 जून को देशभर के 317 शहरों के 1205 केंद्रों में आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे।
जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, रोकने पर हुआ विवाद; जमकर हुआ हंगामा
जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, रोकने पर हुआ विवाद; जमकर हुआ हंगामा पंजाब में जालंधर के चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देर रात कुल्हड़ पिज्जा कपल के घर के बाहर कुछ युवकों ने अपशब्द बोलकर कपल को संबोधित किया। जिसके बाद सहज अरोड़ा ने तुरंत मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया और हंगामा कर दिया। कपल ने आरोप लगाया है कि वह अपने कमरे में बैठे थे, इस दौरान उन पर भद्दे कमेंट किए गए। सहज ने कहा कि देर रात वह अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवकों द्वारा आपत्ति जनक शब्दावली इस्तेमाल की गई। जब सहज घर से बाहर निकले और आरोपियों को ऐसा करने पर रोका। इतने में उनके साथ आरोपियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। सहज ने कहा कि जिस लड़के द्वारा ऐसा किया गया, न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था। हालांकि मोहल्ला वासियों ने कहा कि जिस युवक पर आरोप हैं, वह एक नाबालिग था। 2 माह पहले घर पर हुआ था हमला कुल्हड़ पिज्जा दंपती की कार पर करीब 2 माह पहले हमला भी हुआ था। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दंपती की कार के शीशे पर पत्थर फेंककर तोड़ दिया था। तब सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त घटना की जानकारी साझा की थी। सहज ने लाइव होकर कहा था कि अगर किसी की हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है, लेकिन क्या कार से किसी की दुश्मनी थी। पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और फिर लात मारकर कार पर डेंट लगा दिए गए थे। कपल की वायरल हुई थी कथित अश्लील वीडियो बता दें कि पिछले साल कुल्हड़ पीजा कपल का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था, जो पूर्व में कपल के रेस्टोरेंट में काम कर चुकी थी। कपल की वीडियो वायरल होने के बाद से वह काफी विवादों में रहे हैं। हालांकि पहले सहज ने कहा था कि उक्त वीडियो उनका नहीं है, मगर फिर एक पोडकास्ट के दौरान सहज ने माना कि उक्त वीडियो उन्हीं का है और वह एक बड़ी गलती थी। बता दें कि कपल के वीडियो वायरल होने को लेकर कई बार शहर में हंगामा भी हुआ।