भास्कर न्यूज | अमृतसर केवीआई एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से 1 दिसंबर को खूनदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। कोर्ट रोड सिफ्टी इंटरनेशनल में लगने वाला खूनदान कैंप सुबह 9 से शाम 6 तक चलेगा। इस कैंप में खूनदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर केवीआई एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से 1 दिसंबर को खूनदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। कोर्ट रोड सिफ्टी इंटरनेशनल में लगने वाला खूनदान कैंप सुबह 9 से शाम 6 तक चलेगा। इस कैंप में खूनदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

बरनाला की लड़की ओमान देश में फंसी:महिला ने साथ ले जाकर विदेश में बेचा, की जा रही मारपीट, मां भेजी वीडियो रिकार्डिंग
बरनाला की लड़की ओमान देश में फंसी:महिला ने साथ ले जाकर विदेश में बेचा, की जा रही मारपीट, मां भेजी वीडियो रिकार्डिंग पंजाब के बरनाला की एक लड़की ओमान देश में फंस गई है। जहां उस पर अत्याचार किया जा रहा है। लड़की की मां का कहना है कि ओमान में फंसी बेटी के साथ मारपीट की जा रही है और उसकी बेटी मदद की गुहार लगा रही है। बरनाला निवासी लड़की की मां सुखी ने बताया कि उसकी बेटी गीता छह माह पहले ओमान गई थी। उसका अपने पति से तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा भी है। उन्होंने कहा कि विदेश जाने के बाद उनकी बेटी पर काफी मुश्किल में है। बेटी गीता द्वारा विदेश से रिकॉर्डिंग भेजी जा रही है और वह लगातार बचाने की गुहार लगा रही है। लड़की की मां सुखी ने कहा कि आखिरी बातचीत हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है। उनकी बेटी ने आखिरी बातचीत के दौरान अपने साथ हुई मारपीट के बारे में भी बताया था। पंजाब और केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार पिछले एक सप्ताह से बेटी से कोई बातचीत नहीं हो रही है। सुखी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद मीत हेयर, बरनाला प्रशासन और केंद्र सरकार से उनकी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है। बताया कि वह वह चाय की रेहडी लगाकर अपना गुजारा करती है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी को उसकी भाभी ओमान ले गई थी। अब वह उसकी बेटी को भारत वापस भेजने के लिए 3 लाख रुपए की मांग कर रही है। उसने बताया कि बेटी को भेजने के लिए 70 हजार और एयरपोर्ट पर 15 हजार दिए थे। ये सारे रुपए उन्होंने कर्ज लेकर जुटाए थे। वहीं पीड़ित लड़की ने परिवार को जो रिकॉर्डिंग भेजी है, उसमें वह अपनी मां को बता रही है कि वह बहुत परेशान है। जो महिला उसे ओमान ले गई थी, उसने उसे बेच दिया है और उससे बहुत ज्यादा काम लिया जा रहा है। उसने कहा कि इस पिटाई में ही वह मर जाएगी।

बटाला रोड मुस्तफाबाद में वार्षिक मेला करवाया
बटाला रोड मुस्तफाबाद में वार्षिक मेला करवाया अमृतसर | बटाला रोड मुस्तफाबाद में हजरत गौस पाक दरगाह में सालाना मेला करवाया गया। सेवादार बाबा राजे शाह कादरी की अध्यक्षता में करवाए मेले में मेहंदी रस्म अदा की गई। वहीं शहर के प्रसिद्ध कव्वालों ने बाबा का गुणगान किया। इसमें संत समाज ने हाजरी लगाई। इस मौके पर बाबा बीटे शाह, बाबा चन्ने शाह, बाबा गोरे शाह, बाबा प्रदीप शाह, वीना शाह आदि मौजूद थे।

अमृतपाल व साथियों की NSA 1 साल बढ़ी:लोकसभा चुनावों के परिणाम से 1 दिन पहले जारी हुआ ऑर्डर; खडूर साहिब से है सांसद
अमृतपाल व साथियों की NSA 1 साल बढ़ी:लोकसभा चुनावों के परिणाम से 1 दिन पहले जारी हुआ ऑर्डर; खडूर साहिब से है सांसद पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की मियाद को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अमृतपाल के साथ-साथ उसके सभी 9 साथियों पर भी ऑर्डर लागू किया गया है। फिलहाल, अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। पंजाब सरकार के सूत्रों के अनुसार इन आदेशों को लोकसभा चुनावों के दो दिन बाद व परिणाम के एक दिन पहले ही 3 जून को जारी कर दिया गया था। फिलहाल परिवार व अमृतपाल के वकील को भी इसकी पूरी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि अमृतपाल सिंह को NSA से बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। मार्च 2023 से डिब्रूगढ़ जेल में बंद है अमृतपाल अमृतपाल सिंह की बात करें तो मार्च 2023 से NSA के तहत असम के डिब्रूगढ़ में जेल में हैं। NSA एक ऐसा कानून है जो सरकार को औपचारिक आरोपों के बिना 12 महीने तक व्यक्तियों को हिरासत में रखने की अनुमति देता है। लेकिन अमृतपाल सिंह को अब एक साल से भी अधिक हो चुका है। चुनावों से पहले परिवार ने अमृतपाल सिंह और उसके 9 साथियों को पंजाब शिफ्ट करने की कई कोशिशें की, जो नाकामयाब रहीं। अंत में परिवार ने अमृतपाल सिंह को लोकसभा चुनावों में उतारने की कोशिश की दी। हैरानी की बात है कि खडूर साहिब के लोंगो ने रिवायती पार्टियों को इस कदर निकारा कि अमृतपाल 1.97 लाख वोटों के अंतर से जीत गया। 6 महीने के अंदर-अंदर शपथ लेगा अमृतपाल नियमों अनुसार अमृतपाल सिंह को 6 महीने के अंदर-अंदर संसद पहुंच शपथ लेनी होगी। इसके लिए उसे 1 दिन की पैरोल मिल सकती है। इसी साल मार्च में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, जो उस समय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ में कैद थे, को एक अदालत ने दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दी थी। ट्रायल कोर्ट ने जेल सुपरिंटेंडेंट को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उसे पर्याप्त सुरक्षा के साथ संसद तक ले जाया जाए और वापस जेल में ले जाया जाए। 2021 में, असम के सिबसागर से जीतने के बाद एक NIA अदालत ने अखिल गोगोई को असम विधान सभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए अस्थायी रूप से जेल छोड़ने की अनुमति दी थी। 12 मामले हैं अमृतपाल पर सरकार चुनावों के परिणाम देखते हुए अगर NSA हटा देती है तो भी अमृतपाल सिंह को अदालतों के फेर में फंसे रहना पड़ेगा। अमृतपाल सिंह पर अजनाला थाने पर अवैध हथियारों के साथ हमला करने सहित 12 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इतना ही नहीं, एक मामला उस पर असम के थाने में भी दर्ज है। जिसमें उससे पुलिस ने सर्च के दौरान डिब्रूगढ़ जेल से इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बरामद किए थे।