भास्कर न्यूज | अमृतसर केवीआई एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से 1 दिसंबर को खूनदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। कोर्ट रोड सिफ्टी इंटरनेशनल में लगने वाला खूनदान कैंप सुबह 9 से शाम 6 तक चलेगा। इस कैंप में खूनदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर केवीआई एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से 1 दिसंबर को खूनदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। कोर्ट रोड सिफ्टी इंटरनेशनल में लगने वाला खूनदान कैंप सुबह 9 से शाम 6 तक चलेगा। इस कैंप में खूनदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
“राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर किया भक्तों को आनंदित
“राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर किया भक्तों को आनंदित भास्कर न्यूज | अमृतसर बड़ा श्री हनुमान मंदिर में ‘प्रगटी राधे सुखदाई, रावल में बाजे बजाइयां’ के भजन पर झूमकर पुष्पवर्षा करते भक्तजन। यह नजारा था श्री राधा जी के प्राकट्य छठी महोत्सव का। भक्त मेहरचंद हरिनाम संकीर्तन मंडल द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित राधा रानी छठी उत्सव दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में परिसर की भव्य सजावट करके बरसाना का रूप दिया गया। इसमें ठाकुर जी का आलौकिक श्रृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसमें किशोरी जी के श्रीविग्रह का अनुपम शृंगार करके झूले में झुलाया गया। वहीं परम रसिक पंकज अरोड़ा ने “राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर भक्तजनों को आनंदित कर दिया। जबकि नरेश राजू ने “लाडली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है’ भजन गाकर सभी भक्तों को मानसिक रूप से बरसाना के दर्शन करवाए। बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर किशोरी जी को रिझाया। इस मौके पर कई बच्चे राधा रानी का स्वरूप बनाकर उत्सव में शामिल हुए। सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, टाफियां आदि बांटी गई। भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल प्रसाद के रूप में बांटे गए। इसी दौरान किशोरी जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, दीपक कंडा, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, दानिश उप्पल, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, नवीन कुमार बल्लू, विनोद सिंघल आदि मौजूद थे।
अमृतसर नगर निकाय चुनाव:अभी तक मात्र 22 कैंडिडेट ने भरे पर्चें, AAP की अधूरी लिस्ट का इंतजार; SAD की पूरी
अमृतसर नगर निकाय चुनाव:अभी तक मात्र 22 कैंडिडेट ने भरे पर्चें, AAP की अधूरी लिस्ट का इंतजार; SAD की पूरी पंजाब में निकाय चुनावों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। अमृतसर की 85 वार्डों के लिए पहले दो दिन मात्र 22 उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरा, जबकि अभी तक पार्टियां अपने पूरे उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतार पाई हैं। आखिरी दिन अधिकतर उम्मीदवारों को पेपर ही पूरे करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। अमृतसर में सबसे पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे। मंगलवार को जारी पहली सूची में 37 उम्मीदवार थे। कुछ ही देर बाद भाजपा की लिस्ट आ गई। जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम जोड़े गए। वहीं, बुधवार आम आदमी पार्टी ने अपनी अपने 72 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं। मंगलवार तक तीन पार्टियों की लिस्ट जारी होने के बाद भी शहर में मात्र 22 नामांकन ही भरे गए। आज अमृतसर के पांच रिटर्निंग अधिकारियों के दफ्तरों में भीड़ रहने वाली है। 85 वार्डों पर अगर तीन पार्टियों के उम्मीदवार ही उतरते हैं तो भी 255 उम्मीदवार अमृतसर में होने का अनुमान है। जबकि मात्र 22 नामांकन ही अभी तक भरे गए हैं और उनमें से भी अधिकतर आजाद उम्मीदवार हैं। एक अनुमान के अनुसार आज 250 के करीब नामांकन भरे जा सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए भी 11 से दोपहर 3 बजे तक मात्र 4 घंटों में 250 से करीब नामांकन लेना एक चुनौती होगी। तीन जगह हो रही कागजों की जांच हर नामांकन केंद्र पर 5 से 7 टेबल लगे हुए हैं। जिन पर तीन चरणों में पेपरों की जांच के बाद नामांकन स्वीकार किया जा रहा है। बीते दो दिन नामांकन देने आए एक-एक उम्मीदवारों 20 से 30 मिनट का समय लगा। ऐसे में 250 उम्मीदवारों के नामांकन लेना चुनौती होगी। जल्दबाजी में अगर नामांकन स्वीकार किए जाते हैं तो स्क्रूटनी में नामांकन रद्द होने का डर बना रहेगा। आज दो पार्टियों की सूची आ सकती है शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक मात्र लुधियाना में ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा और पटियाला के लिए अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई। वहीं, AAP की तरफ से भी अभी तक 72 उम्मीदवारों के नाम ही सामने आए हैं, 13 वार्डों के लिए AAP जल्द अपनी सूची आज जारी कर सकती है। यहां दाखिल हो रहे नामांकन-
पंजाब में मौत का लाइव VIDEO:लुधियाना में क्रेन ने युवक को कुचला, फैक्ट्री का सामान लेने जा रहा था मृतक
पंजाब में मौत का लाइव VIDEO:लुधियाना में क्रेन ने युवक को कुचला, फैक्ट्री का सामान लेने जा रहा था मृतक पंजाब के लुधियाना में क्रेन ने व्यक्ति को कुचल दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कोहरा-माछीवाड़ा रोड पर हुआ। मृतक की पहचान गुरदीप सिंह विक्की के रूप में हुई है। गुरदीप माछीवाड़ा रोड पर नेक्सो फैक्ट्री में काम करता था। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्रेन गुरदीप को टक्कर मारती दिख रही है। परिवार के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए है। फैक्ट्री का सामान लेने जा रहा था मनप्रीत सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह उसका मामा है। वह गुरुवार को रोजाना की तरह फैक्ट्री में काम करने गया था। फैक्ट्री में कुछ सामान की जरूरत थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह वह रोड से जा रहा था तो पीछे से तेज रफ्तार क्रेन आई और गुरदीप को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें टायर से कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप मनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल के आसपास बैंक और फैक्ट्रियों से CCTV फुटेज निकलवाई। आरोपी ड्राइवर नशे में था। वह टक्कर मारने के बाद रुका नहीं और कुचलते हुए आगे निकल गया। पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है। जब उनसे आरोपी ड्राइवर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 2 बच्चों का पिता था गुरदीप मनप्रीत सिंह ने बताया उसके मामा के 2 बच्चे हैं। बड़ा बेटा 7 साल का है और बेटी 5 साल की है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सरकार से मांग है कि उनकी आर्थिक सहायता की जाए। SHO बोले- जल्द गिरफ्तार करेंगे थाना कुम कलां के SHO कुलबीर भारद्वाज ने बताया कि CCTV फुटेज हमने कब्जे में ले ली है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।