पानीपत में जबरदस्ती घर में घुसा व्यक्ति:महिला को अकेली देख उतारे कपड़े, बोले अपशब्द, कहा-आपका पति कहां है

पानीपत में जबरदस्ती घर में घुसा व्यक्ति:महिला को अकेली देख उतारे कपड़े, बोले अपशब्द, कहा-आपका पति कहां है

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव डाहर में एक युवक घर के बच्चे को आवाज देते हुए घर में घुस गया। अकेली महिला को देखकर पूछा कि आपका पति कहां है। महिला ने कहा कि वह तो बाहर गए हुए हैं। उसके आने के बाद घर में आना, लेकिन युवक जबरदस्ती घर में घुस गया और कहा कि अंदर आओ। महिला ने मना कर दिया, तो उसने अपने कपड़े उतार दिए और फिर अंदर आने को बोला। जब महिला अंदर नहीं आई, तो उसको गंदी-गंदी गालियां देने लगा और देख लेने की धमकी देकर बाहर निकल गया। घर में कपड़े सील रही थी महिला थाना इसराना अंतर्गत गांव डाहर निवासी सोनिया पत्नी मोहित अपने घर पर शाम के समय कपड़े सील रही थी। उसी वक्त गांव का ही रहने वाला एक युवक बलकार पुत्र चेतराम घर के बाहर आया और हर्षित नाम से आवाज लगाई और अन्दर घुस गया। पूछा की मोहित कहां है। महिला ने जबाव दिया कि वो घर पर नहीं है। युवक ने अकेली महिला के सामने अपने कपड़े उतार दिए और कहा कि तू अंदर आती है या मैं तेरे को लेने आऊं। मारने की धमकी देकर चला गया इस पर महिला गुस्से में हो गई और कहा कि यहां से चला जा नहीं तो तेरा बुरा हाल होगा। युवक महिला को गंदी-गंदी गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर बाहर निकल गया। महिला का पति घर आया उसने सारी बात बताई, तो उसका पति महिला को लेकर के थाना इसराना पहुंचा। पुलिस को अपने आप बीती बताई और लिखित में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया, पुलिस कार्यवाही कर रही है। हरियाणा के पानीपत जिले के गांव डाहर में एक युवक घर के बच्चे को आवाज देते हुए घर में घुस गया। अकेली महिला को देखकर पूछा कि आपका पति कहां है। महिला ने कहा कि वह तो बाहर गए हुए हैं। उसके आने के बाद घर में आना, लेकिन युवक जबरदस्ती घर में घुस गया और कहा कि अंदर आओ। महिला ने मना कर दिया, तो उसने अपने कपड़े उतार दिए और फिर अंदर आने को बोला। जब महिला अंदर नहीं आई, तो उसको गंदी-गंदी गालियां देने लगा और देख लेने की धमकी देकर बाहर निकल गया। घर में कपड़े सील रही थी महिला थाना इसराना अंतर्गत गांव डाहर निवासी सोनिया पत्नी मोहित अपने घर पर शाम के समय कपड़े सील रही थी। उसी वक्त गांव का ही रहने वाला एक युवक बलकार पुत्र चेतराम घर के बाहर आया और हर्षित नाम से आवाज लगाई और अन्दर घुस गया। पूछा की मोहित कहां है। महिला ने जबाव दिया कि वो घर पर नहीं है। युवक ने अकेली महिला के सामने अपने कपड़े उतार दिए और कहा कि तू अंदर आती है या मैं तेरे को लेने आऊं। मारने की धमकी देकर चला गया इस पर महिला गुस्से में हो गई और कहा कि यहां से चला जा नहीं तो तेरा बुरा हाल होगा। युवक महिला को गंदी-गंदी गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर बाहर निकल गया। महिला का पति घर आया उसने सारी बात बताई, तो उसका पति महिला को लेकर के थाना इसराना पहुंचा। पुलिस को अपने आप बीती बताई और लिखित में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया, पुलिस कार्यवाही कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर