यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी के लोगों ने BSNL पर फिर जताया भरोसा, इस शहर में महज 15 दिनों में बने 11 हजार नए ग्राहक
यूपी के लोगों ने BSNL पर फिर जताया भरोसा, इस शहर में महज 15 दिनों में बने 11 हजार नए ग्राहक <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> एक समय हुआ करता था जब लोग बीएसएनएल की सिम को ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन जब निजी कंपनी आ गई तो बीएसएनल बहुत पीछे छूट गया. लेकिन अब फिर से बीएसएनल ने ग्राहकों के मन में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है. अब लोग BSNL पर भरोसा जताने लगे है. फिरोजाबाद में बीएसएनएल से 15 दिनों में 11 हजार नए ग्राहक जुड़े हैं. उन्हें भरोसा है कि अब बीएसएनल भी अन्य कंपनियों की तरह अपनी सर्विस देगा.<br /><br />जैसे ही निजी कंपनियों ने अपनी सिम की रिचार्ज में बढ़ोतरी की तो उपभोक्ताओं के मन में कई सवाल खड़े होने लगे. लोगों के मन में यह सवाल आने लगा कि अगर इसी तरह लगातार निजी कंपनियां अपने रिचार्ज पर रेट बढ़ती रही तो कॉल रेट बहुत महंगी हो जाएगी तो हम फिर से क्यों ना बीएसएनल को बढ़ावा दें और इसी को लेकर आज फिरोजाबाद में स्थिति है कि लोग फिर से बीएसएनएल की तरह बढ़ रहे हैं और अपनी सिम को उसमें पोर्ट भी करा रहे हैं.<br /><br /><strong>4G होंगे फिरोजाबाद में बीएसएनएल के 103 टावर</strong><br />बीएसएनएल में जब से 11 हजार नए उपभोक्ता जुड़े हैं. तब से बीएसएनएल अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने में लगा हुआ है. बीएसएनएल के 103 टावरों को अपडेट किया जा रहा है. जिसमें 56 मोबाइल टावरों को अपग्रेड किया जा चुका है. अब तक इसमें 2G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही थी, लेकिन अपडेट होने के बाद अब 4G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही है. आने वाले समय में जल्द ही वह दिन दूर नहीं की लोग वापस बीएसएनएल की तरफ पूरी मजबूती से बढ़ेंगे और उसे इस्तेमाल करेंगे.<br /><br /><strong>फिरोजाबाद में और भी जगह लगेंगे टावर</strong><br />उपभोक्ताओं के बढ़ने के बाद अब बीएसएनएल फिरोजाबाद जिले में अन्य जगह भी टावर लगाने की कोशिश में लगा हुआ है और जिसका सर्वे भी किया जा रहा है सर्वे के बाद नेटवर्क को अच्छा करने के लिए बीएसएनएल नई जगह पर भी अपने टावर लगाएगा वहीं इस बारे में बीएसएनएल के एसडीओ आलोक पचौरी ने बताया यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की 11 हजार के करीब नए उपभोक्ता हमसे जुड़े हैं. हमारे जिले में 103 टावर BSNL के लगे हुए हैं. जिनमें 56 टावरों को 2G और 4G से अपडेट कर दिया गया है. वही जो 46 टावर हैं. उनको भी जल्द अपडेट कर दिया जाएगा.<br /><br />ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-police-arrested-a-son-on-father-murdered-due-to-son-not-getting-married-ann-2745031″>पुलिस ने किया बुजुर्ग के हत्याकांड का खुलासा, दूसरी शादी न कराने पर बेटे ने उतारा था मौत के घाट</a></strong></p>
हिमाचल में अस्पताल के बाहर दिखा तेंदुआ, VIDEO:स्कूटी सवार को देखकर भागा, दहशत में लोग, पकड़ने की कर रहे मांग
हिमाचल में अस्पताल के बाहर दिखा तेंदुआ, VIDEO:स्कूटी सवार को देखकर भागा, दहशत में लोग, पकड़ने की कर रहे मांग हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उप मंडल की नगर पंचायत भोटा के अस्पताल परिसर में बीती रात में एक तेंदुआ घूमता देखा गया। यह घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। तेंदुआ अस्पताल से बाहर सड़क पर बैठा था, इस दौरान रात करीब 11 बजे सामने से एक स्कूटी सवार आता है और स्कूटी की लाइट देखकर तेंदुआ भाग जाता है। भोटा में बने अस्पताल में लोग रात में भी इमरजेंसी में उपचार के लिए पहुंचते है। अस्पताल के बिल्कुल साथ और घनी आबादी वाले इलाकों में तेंदुआ देखे जाने से लोग दहशत में है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया है और सुबह शाम खासकर महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। आधे घंटे तक घूमता रहा तेंदुआ बताया जा रहा है कि बीती रात में तेंदुआ अस्पताल के बाहर नीरज गुप्ता के मकान के आसपास करीब आधा घंटे तक यहां वहां घूमता रहा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना को टाला जा सके। बड़सर के सलेही गांव में भी देखा जा चुका तेंदुआ इससे पहले भी बड़सर उपमंडल के सहेली गांव में तेंदुआ एक घर के आंगन में घुस गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोग खौफ में है।
कुरुक्षेत्र में आढ़ती हत्याकांड से उठा पर्दा:गबन के आरोप में ताऊ ने किया था सुसाइड; युवक ने साथी संग लिया बदला
कुरुक्षेत्र में आढ़ती हत्याकांड से उठा पर्दा:गबन के आरोप में ताऊ ने किया था सुसाइड; युवक ने साथी संग लिया बदला हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद अनाज मंडी में आढ़ती एवं कांग्रेस नेता के पिता हरविलास की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एक युवक ने अपने ताऊ की आत्महत्या का बदला लेने के लिए उसकी गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इसी को ज़रिया बना कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हरविलास हत्याकांड में जांच कर रहे सीआईए वन के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को पता चला कि पंजाब के गांव अहरू खुर्द के एक व्यक्ति का कई साल पहले हरविलास के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद उस व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा कर जान दे दी थी। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो परतें खुलती गई। सूचना के आधार पर अहरू खुर्द पंजाब के खेतों में बने ट्यूबवेल के मकान से गुरमान सिंह (23) निवासी अहरू खुर्द पंजाब, परवीर सिंह (20) निवासी टुंडली अंबाला को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी गुरमान सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका ताऊ हरबंसी सिंह उर्फ बंसी गांव सौंटी की सोसायटी में सेल्समैन था। वहीं पर हरविलास सिंह मैनेजर था। सोसायटी में बहुत बड़ा घपला हुआ था। आरोप है कि हरविलास ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए घोटाले के सारे आरोप उसके ताऊ पर डाल दिए। बदनामी के डर से उसके ताऊ ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी थी। उनकी मौत का बदला लेने के लिए ही उन्होंने इस्माइलाबाद की अनाज मंडी में हरविलास की उस समय हत्या कर दी, जब वह कार में सवार होकर कहीं काम के लिए जा रहा था। उसको तीन गोलियां मारी गई थी।