रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार शाम चरखी दादरी शहर के झाड़ू सिंह चौक पर रेड कर फर्जी तरीके से चलाए जा रहे अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल में जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा था। वहीं साथ लगती बिल्डिंग में स्पेशल बैड की भी मरीजों को सुविधा दी गई थी। टीम ने दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को भी शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग, ड्रग्स कंट्रोलर, खुफिया विभाग व स्थानीय पुलिस ने चरखी दादरी शहर के झाड़ू सिंह चौक पर चल रहे एक अस्पताल पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक से लाइसेंस सहित दस्तावेज मांगे तो नहीं मिले। टीम द्वारा कार्रवाई की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल में मौके पर मौजूद दो मरीज भी अपना इलाज करवाते पाए गए और साथ लगती बिल्डिंग में बनाये स्पेशल वार्ड में एक मरीज भी एडमिट पाया गया। टीम ने मरीजों से पूछताछ करते हुए उनके बयान भी लिए। बाद में टीम द्वारा मौके से दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लेते हुए महिला चिकित्सक को जांच के लिए अपने साथ ले गई। टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदयभान शर्मा ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। मौके पर मिली महिला चिकित्सक द्वारा लाइसेंस पेश नहीं करने व मरीजों का इलाज करने को लेकर जांच की गई। जांच के दौरान कुछ दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार शाम चरखी दादरी शहर के झाड़ू सिंह चौक पर रेड कर फर्जी तरीके से चलाए जा रहे अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल में जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा था। वहीं साथ लगती बिल्डिंग में स्पेशल बैड की भी मरीजों को सुविधा दी गई थी। टीम ने दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को भी शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग, ड्रग्स कंट्रोलर, खुफिया विभाग व स्थानीय पुलिस ने चरखी दादरी शहर के झाड़ू सिंह चौक पर चल रहे एक अस्पताल पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक से लाइसेंस सहित दस्तावेज मांगे तो नहीं मिले। टीम द्वारा कार्रवाई की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल में मौके पर मौजूद दो मरीज भी अपना इलाज करवाते पाए गए और साथ लगती बिल्डिंग में बनाये स्पेशल वार्ड में एक मरीज भी एडमिट पाया गया। टीम ने मरीजों से पूछताछ करते हुए उनके बयान भी लिए। बाद में टीम द्वारा मौके से दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लेते हुए महिला चिकित्सक को जांच के लिए अपने साथ ले गई। टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदयभान शर्मा ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। मौके पर मिली महिला चिकित्सक द्वारा लाइसेंस पेश नहीं करने व मरीजों का इलाज करने को लेकर जांच की गई। जांच के दौरान कुछ दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में पानी के लिए प्रदर्शन:बूस्टर को जड़ा ताला, चार दिन से नहीं आई सप्लाई, खरीदकर पानी पी रहे लोग
रोहतक में पानी के लिए प्रदर्शन:बूस्टर को जड़ा ताला, चार दिन से नहीं आई सप्लाई, खरीदकर पानी पी रहे लोग रोहतक के सलारा मोहल्ला स्थित जुलाहा वाला चौक बूस्टर से चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासी मटके व पानी के बर्तन लेकर बूस्टर पर पहुंचे। जहां पर जमकर नारेबाजी की और बूस्टर पर ताला जड़ दिया। साथ ही मांग की कि बूस्टर की खराब मोटर को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि पानी की किल्लत ना हो। कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब तक पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं होगी और जुलाहा वाला चौक के बूस्टर की मोटर बदली नहीं जाएगी, वे ताला नहीं खोलेंगे। यहां बूस्टर में लगी पुरानी और खस्ता हाल मोटर आए दिन खराब होती रहती है और जलापूर्ति नहीं हो पाती है। उन्होंने डीसी से अपील की कि वे खुद अधिकारियों से जांच करवाएं कि यहां बूस्टर में लगी मोटर साल में कितनी बार जलती और खराब होती है। खरीदकर पी रहे पानी
बद्री गेट, प्रधाना मोहल्ला, सलारा मोहल्ला व डेयरी मोहल्ला वासियों ने कहा कि उन्हें पीने का पानी तो दूर हाथ धोने तक पानी नसीब नहीं हो रहा। पानी की सप्लाई ना मिलने से 20 रुपए प्रति पानी के कैंपर खरीदने पड़ रहे हैं। वहीं लोग हैंडपंप से पानी भरकर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं। उच्च अधिकारियों को इसकी लिखित में शिकायत करने पर आज तक समाधान नहीं हुआ। खराब मोटर हो बदली
ऊषा, सन्नी, पायल, कमला रनी, सोनिया, भाना, मीणा रानी, ममता, ज्योति, जानकी, मधु, सोमनाथ, रजनी, चंद्र प्रकाश ने कहा कि प्रशासन का दावा है कि शहर के सभी जल घरों में जरूरत के मुताबिक पानी है। बावूजद इसके पीने के पानी की आपूर्ति सुचार रूप से नहीं है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जुलाहा वाला चौक के बूस्टर का पानी सुचारू किया जाए और आए दिन खराब हुई मोटर को जल्द नई लगवाए, ताकि मोहल्ला वासी राहत की सांस ले सकें।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM सरकारी कोठी खाली कर रहे:मान्यता- इसमें रहने वाला दोबारा नहीं जीतता; दुष्यंत ने टाइम भी पूरा नहीं किया
हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM सरकारी कोठी खाली कर रहे:मान्यता- इसमें रहने वाला दोबारा नहीं जीतता; दुष्यंत ने टाइम भी पूरा नहीं किया चंडीगढ़ में सरकारी कोठी नंबर-48 अक्सर चर्चा में रहती है। इस बार इसकी चर्चा हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को लेकर है। वह अब तक इसी कोठी में रहे थे, लेकिन अब वह इसे खाली कर पंचकूला में शिफ्ट हो रहे हैं। हालांकि, अभी यह कोठी किसी को अलॉट नहीं हुई है। इस कोठी के साथ एक धारणाएं जुड़ी है। ऐसा माना जाता है कि इस कोठी में रहने वाले मंत्रियों में ज्यादातर अगली दफा विधानसभा तक भी नहीं पहुंचते। अब JJP नेता दुष्यंत चौटाला इस कोठी को 5 साल पूरा होने से पहले ही खाली कर रहे हैं। हालांकि, अब वह मंत्री नहीं हैं, इसलिए खाली करना भी पड़ता। इसके अलावा यहां कोठी नंबर-78 को लेकर भी ऐसी ही धारणाएं बनी। बाद में इस कोठी को IAS अफसरों को ही अलॉट किया जाता रहा है। ये कोठियां भी मंत्रियों की अन्य कोठियों की तरह काफी अच्छी हैं, लेकिन इनके साथ जुड़ी धारणाएं नेगेटिव हैं। समझिए… कोठी नंबर-48 का गणित
चंडीगढ़ में कोठी नंबर-48 सेक्टर-2 में है। यहां हरियाणा कोटे की अन्य कोठियां भी हैं, जिनमें मंत्री रहते हैं। इस कोठी में इनेलो सरकार में चौधरी धीरपाल सिंह रहे थे। वह 1999 से 2005 तक इस कोठी में रहे, लेकिन इसके बाद वह नहीं जीते। इस कोठी में कांग्रेस सरकार बनने पर तब के वित्त मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह रहने लगे, लेकिन वह भी 2009 में हार गए। उन्हें उचाना सीट पर ओमप्रकाश चौटाला ने विधानसभा में हराया। कांग्रेस के दूसरे कार्यकाल में 2009 में यह कोठी मंत्री रणदीप सुरजेवाला को अलॉट हुई। वह जीतकर विधानसभा ताे पहुंचे, लेकिन उनकी सरकार सत्ता से बाहर होने पर वह मंत्री नहीं बन सके और कोठी खाली करनी पड़ी। भाजपा सरकार बनने पर 2014 में यह कोठी तब के वित्त मंत्री कैप्टनअभिमन्यु काे मिली, लेकिन वह भी 2019 में चुनाव हार गए। गठबंधन सरकार बनने पर यह कोठी 2019 में तब के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को मिली, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। गठबंधन टूटने से सरकार से बाहर हो गए। अब वह यहां पांच साल पूरे नहीं कर रहे। वह इस कोठी को पहले ही खाली कर रहे हैं। कोठी नंबर-78 में ये भी रहे, जो अगली बार नहीं जीते
कोठी नंबर-78 में तत्कालीन डिप्टी स्पीकर कुलबीर सिंह, सुषमा स्वराज, करतार देवी, बहादुर सिंह, रामबिलास शर्मा, फूलचंद मुलाना रह चुके हैं। ये लोग अगली बार विधानसभा नहीं पहुंचे थे। इनके बाद कृष्णलाल पंवार को भी हार का सामना करना पड़ा। अब यह कोठी अफसरों को दी जा रही है। इसमें अभी मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव रह रहे हैं।
हरियाणा में आज 13 स्पेशल ट्रेन चलेंगी:त्योहार के चलते रेल गाड़ियों में भीड़; यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने लिया फैसला
हरियाणा में आज 13 स्पेशल ट्रेन चलेंगी:त्योहार के चलते रेल गाड़ियों में भीड़; यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने लिया फैसला त्योहार के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। शनिवार यानी आज हरियाणा के रास्ते 13 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। आज ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी 1. 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन 14.10 बजे।
2. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 23.45 बजे।
3. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 13.05 बजे।
4. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 09.10 बजे।
5. 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 15.05 बजे।
6. 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल ट्रेन20.50 बजे।
7. 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन 04.20 बजे।
8. 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल ट्रेन 04.30 बजे।
9. 09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन 13.20 बजे।
10. 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 11.40 बजे।
11. 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 15.00 बजे।
12. 09733, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 07.00 बजे।
13. 09734, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 16.05 बजे।