पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान ब्लॉक वेरका, अमृतसर में पंचायत अधिकारी सह-प्रशासक गुरिंदर सिंह ग्रोवर को 24,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि आरोपी को अमृतसर के ब्लॉक कत्थूनंगल के गांव महानी कोहरा निवासी जोगिंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि वह 2019-2024 तक महनी कोहारा गांव का सरपंच था और उसे केंद्र और राज्य सरकारों से विकास अनुदान प्राप्त हुआ था। आरोपी ने उसके खाते में कुल 1,27,800 रुपए ट्रांसफर किए और बाद में नकद ले लिए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अब पंचायत अधिकारी उक्त विकास निधि से 12,50,000 रुपए का उपयोगकर्ता प्रमाणपत्र (यूसी) जारी करने के बदले में 2% रिश्वत के रूप में 24,000 रुपए की मांग कर रहा है। इस शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर ने जाल बिछाया। आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 24,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्यवाही जारी है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान ब्लॉक वेरका, अमृतसर में पंचायत अधिकारी सह-प्रशासक गुरिंदर सिंह ग्रोवर को 24,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि आरोपी को अमृतसर के ब्लॉक कत्थूनंगल के गांव महानी कोहरा निवासी जोगिंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि वह 2019-2024 तक महनी कोहारा गांव का सरपंच था और उसे केंद्र और राज्य सरकारों से विकास अनुदान प्राप्त हुआ था। आरोपी ने उसके खाते में कुल 1,27,800 रुपए ट्रांसफर किए और बाद में नकद ले लिए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अब पंचायत अधिकारी उक्त विकास निधि से 12,50,000 रुपए का उपयोगकर्ता प्रमाणपत्र (यूसी) जारी करने के बदले में 2% रिश्वत के रूप में 24,000 रुपए की मांग कर रहा है। इस शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर ने जाल बिछाया। आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 24,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्यवाही जारी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुक्तसर में वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर:एक की मौत; एक की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया
मुक्तसर में वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर:एक की मौत; एक की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया मुक्तसर के अबुल खुराना गांव में वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बाइक सवार दोनों युवक कुत्तियांवाली (शेरांवाली) गांव के निवासी है। जानकारी के अनुसार, अबुलखुराना से तप्पा खेड़ा को जाने वाली सड़क पर बने पुल के पास एक वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों को घायल अवस्था में मलोट के सरकारी अस्पताल लाया गया। घायलों में से लवप्रीत सिंह (20 साल) की मौत हो गई। इस संबंध में सिटी मलोट पुलिस ने कार्रवाई की। डॉ. चेतन खुराना ने बताया कि घायल सागर प्रीत (16 साल) की हालत गंभीर होने के कारण उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इस मामले में सिटी मलोट पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
पंजाब विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन:सदन में रखे जाएंगे पंचायती राज संशोधन बिल समेत 4 प्रस्ताव; हंगामा होने के आसार
पंजाब विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन:सदन में रखे जाएंगे पंचायती राज संशोधन बिल समेत 4 प्रस्ताव; हंगामा होने के आसार पंजाब विधानसभा के मानसून सेशन के आखिर दिन आज (बुधवार) को 4 प्रस्तावों को मंजूरी के लिए सदन में रखा जाएगा। इसमें पंजाब फायर एंड इमरजेंसी सर्विस बिल 2024, पंजाब पंचायती राज संशोधन बिल 2024, पंजाब खेतीबाड़ी उत्पाद मंडी संशोधन बिल 2024और पंजाब गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स संशोधन बिल 2024 शामिल है। विधानसभा में विपक्षी दल भी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। वहीं सदन को बढ़ाने की मांग भी रखेंगे। विरोधी पहले दिन से कह रहे हैं कि सदन की समय अवधि कम है। इसमें सभी विधायकों को अपनी बात रखने का उचित समय नहीं मिल पाएगा। ध्यानाकर्षण के दौरान आएंगे यह प्रस्ताव सेशन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट फॉर हॉर्टिकल्चर रिसर्च एंड एजुकेशन के लिए जमीन प्राप्त करने में हो रही देरी का मामला विधायक जसविंदर सिंह द्वारा उठाया जाएगा। इसके अलावा विधायक जगरूप सिंह गिल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बठिंडा के अधिकार क्षेत्र में स्थित सरहिंद नहर के आसपास फेंसिंग करवाने की जरूरत का मुद्दा उठाएंगे। इसके अलावा भारत के कंट्रोलर व ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट पेश की जाएगी। आज सेशन हो जाएगा स्थगित मानसून सेशन आज अनिश्चित कालीन समय के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। हालांकि इस बार सेशन में कानून व्यवस्था और लॉरेंस गैंग का मुद्दा छाया रहा है। वहीं, आप के विधायकों ने अपनी सरकार को घेरने की कोशिश की है। साथ ही कई मुद्दों को सदन में उठाया जा रहा है।
अमृतसर में 8 हथियार तस्कर गिरफ्तार:फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने का चला रहे थे रैकेट; पेट्रोल, रिवॉल्वर, दुनाली राइफल बरामद
अमृतसर में 8 हथियार तस्कर गिरफ्तार:फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने का चला रहे थे रैकेट; पेट्रोल, रिवॉल्वर, दुनाली राइफल बरामद पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने फर्जी हथियारों का लाइसेंस देने वाले और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 8 लोगों के गैंग को दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना थी कि कुछ लोग शहर में फर्जी हथियारों के लाइसेंस का इस्तेमाल करके हथियार रख रहे है। पुलिस ने छापामारी कर 8 लोगों को पकड़ा है। डीजीपी गौरव यादव ने जिला पुलिस को बधाई दी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने पर अमृतसर पुलिस को बधाई दी। इस मामले में आज अमृतसर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पुलिस ने 6 फर्जी हथियार लाइसेंस और आधार कार्ड, 7 पिस्तौल, रिवॉल्वर, डबल बैरल राइफल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।