35 लाख का गबन करने वाला मैनेजर गिरफ्तार:कपूरथला में स्थित PNB में की थी हेराफेरी, विजिलेंस ने राजस्थान से किया काबू

35 लाख का गबन करने वाला मैनेजर गिरफ्तार:कपूरथला में स्थित PNB में की थी हेराफेरी, विजिलेंस ने राजस्थान से किया काबू

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कपूरथला जिले के भाणोलंगा गांव में स्थित पंजाब ग्रामीण बैंक शाखा में करीब 35 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी बैंक पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बैंक मैनेजर की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के गांव कुंडल निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मैनेजर साल 2022 से फरार चल रहा था। इस जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (2) और आईपीसी की धारा 409 के तहत थाना सदर जिला कपूरथला में दर्ज मुकदमे में उक्त आरोपी वांछित था। कई खातों से निकाले थे 35 लाख रुपए उन्होंने बताया कि इस मैनेजर ने पंजाब ग्रामीण बैंक गांव भाणोलंगा में अपनी नियुक्ति के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी शाखा में तैनात क्लर्क जगदीश सिंह और क्लर्क रजनी बाला के बैंक में उपयोग किए जाने वाले यूजर आई-डी और पासवर्ड का दुरुपयोग किया था। आरोपी ने अपने ही बैंक के अलग-अलग कुल 12 खाता धारकों के विभिन्न बैंक खातों में विभिन्न तारीखों को 26 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 34,92,299 रुपए हेराफेरी से निकाल कर धोखाधड़ी की थी। इसके बाद इस राशि से 8,16,023 रुपए 5 खाता धारकों के विभिन्न बैंक खातों में वापस जमा करवाकर जांच के दौरान उसके खिलाफ आरोप साबित होने पर उक्त मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के गांव से हुई गिरफ्तारी यह मुकदमा विजिलेंस ब्यूरो को स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार करने के लिए खुफिया स्रोतों से पता लगाकर उसे उसके पैतृक गांव कुंडल, जिला बीकानेर, राजस्थान से विजिलेंस ब्यूरो कपूरथला की ओर से गिरफ्तार किया गया है। इस मुकदमे की और पड़ताल जारी है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कपूरथला जिले के भाणोलंगा गांव में स्थित पंजाब ग्रामीण बैंक शाखा में करीब 35 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी बैंक पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बैंक मैनेजर की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के गांव कुंडल निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मैनेजर साल 2022 से फरार चल रहा था। इस जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (2) और आईपीसी की धारा 409 के तहत थाना सदर जिला कपूरथला में दर्ज मुकदमे में उक्त आरोपी वांछित था। कई खातों से निकाले थे 35 लाख रुपए उन्होंने बताया कि इस मैनेजर ने पंजाब ग्रामीण बैंक गांव भाणोलंगा में अपनी नियुक्ति के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी शाखा में तैनात क्लर्क जगदीश सिंह और क्लर्क रजनी बाला के बैंक में उपयोग किए जाने वाले यूजर आई-डी और पासवर्ड का दुरुपयोग किया था। आरोपी ने अपने ही बैंक के अलग-अलग कुल 12 खाता धारकों के विभिन्न बैंक खातों में विभिन्न तारीखों को 26 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 34,92,299 रुपए हेराफेरी से निकाल कर धोखाधड़ी की थी। इसके बाद इस राशि से 8,16,023 रुपए 5 खाता धारकों के विभिन्न बैंक खातों में वापस जमा करवाकर जांच के दौरान उसके खिलाफ आरोप साबित होने पर उक्त मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के गांव से हुई गिरफ्तारी यह मुकदमा विजिलेंस ब्यूरो को स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार करने के लिए खुफिया स्रोतों से पता लगाकर उसे उसके पैतृक गांव कुंडल, जिला बीकानेर, राजस्थान से विजिलेंस ब्यूरो कपूरथला की ओर से गिरफ्तार किया गया है। इस मुकदमे की और पड़ताल जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर