मेरठ में बिना दूल्हे का होगा वलीमा:निकाह से पहले बोला गैंगस्टर, मैं दुल्हन लेकर नहीं आऊंगा, एसएसपी ने की कार्रवाई

मेरठ में बिना दूल्हे का होगा वलीमा:निकाह से पहले बोला गैंगस्टर, मैं दुल्हन लेकर नहीं आऊंगा, एसएसपी ने की कार्रवाई

मेरठ में गैंगस्टर की शादी से एक दिन पहले पुलिस ने जिला बदर का नोटिस चस्पा किया तो बदमाश के होश उड़ गए। उसने शुक्रवार को ससुराल पहुंचकर वीडियो कॉल करके पुलिस को दिखाया और बोला सर मैं बुलंदशहर में हूं। शादी के बाद मैं मेरठ नहीं आऊंगा। बदमाश के वलीमा की दावत 26 तारीख को मेरठ में होनी है। सारे कार्ड बट चुके हैं। ऐसे में घर वालों ने निर्णय लिया है कि वह बिना दूल्हे के ही मेरठ में वलीमा करेंगे। हालांकि अभी दूसरे जिले में भी वलीमा की दावत पर विचार किया जा रहा है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। सलमान जिला बदर है, मेरठ की सीमा में आया तो गिरफ्तार किया जाएगा। कोतवाली के इस्माइल नगर निवासी सलमान पुत्र निजामुद्दीन पर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के द्वारा 3,4 गुंडाएक्ट लगा दी गई है। 21 नवंबर से 6 महीने तक वह मेरठ में नहीं आ सकता है। कोतवाली पुलिस ने उसके घर जिला बदर का नोटिस चस्पा कर दिया है। सलमान छह माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसके बाद से वह दिल्ली में रह रहा था। इसी बीच सलमान की शादी सिकंदराबाद की युवती से तय हो गई। मंगनी दिल्ली में हो चुकी। शादी और वलीमे के लिए परिवार और रिश्तेदार आ चुके हैं। परिवार के लोग शादी को लेकर परेशान थे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सलमान को जिला बदर कर उसके घर पर नोटिस लगा दिया है। 6 महीने तक वह मेरठ की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता है। पुलिस टीम घर की निगरानी कर रही है। सलमान और शारिक गैंग के बीच चल रही है गैंगवार सलमान और शारिक गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है।गाजी बिरादरी के सलमान और शारिक में 10 वर्ष पहले रंजिश शुरू हुई थी। हथियारों की सप्लाई और सट्टे की वसूली को लेकर दोनों पक्षों के लोगों की हत्याएं हुईं। 26 दिसंबर 2016 को बिलाल हत्याकांड में सलमान जेल गया था। उससे मिलाई कर लौट रहे किन्नर शमशाद की जेल चुंगी के पस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शारिक और फाइक दोनों भाईयों को नामजद किया गया था। 16 मई 2017 को शारिक और फाइक के करीबी माने जाने वाले किन्नर पूर्व पार्षद फाको की हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी सलमान पर लगा। इसके बाद किन्नर शमशाद की हत्या के मामले में गवाह बने पार्षद आरिफ और उसके दोस्त शादाब उर्फ भूरा की नौ जुलाई 2017 को हत्या कर दी गई। पार्षद आरिफ और शादाब हत्याकांड में डी-103 गिरोह के सरगना शारिक और उसके तीन भाई व पुत्र समेत सात को उम्र कैद की सजा हो चुकी है। सर मेरी आज शादी है, मैं पत्नी के साथ मेरठ नहीं आऊंगा जिला बदर का नोटिस चस्पा होने से पहले परिवार के लोगों ने सलमान को चुपचाप घर से भगा दिया। सलमान गुरुवार को ही सिकंदराबाद दुल्हन के घर पर पहुंच गया। शुक्रवार को शादी को लेकर सलमान के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। कुछ टीम सादी वर्दी में लगा दी गई। जो पूरे मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी। देर शाम सलमान के रिश्तेदार और परिवार के लोग सिकंदराबाद निकल गए। सलमान ने मेरठ पुलिस को वीडियो कॉल करके बताया कि मैं मेरठ में नहीं हूं, बुलंदशहर में हूं। मेरी शादी आज हो रही है। मैं पत्नी के साथ मेरठ नहीं आऊंगा। मुझे आप माफ करें मैं मेरठ नहीं आऊंगा मेरी शादी आप होने दें। अपराधियों को सजा मिले इसको लेकर काम कर रही पुलिस – विपिन ताडा मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चाहे वह किसी भी स्थिति में हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को सजा मिले इसके लिए मेरठ पुलिस मजबूत साक्ष्य के साथ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर रही है। सलमान को जिला बदर किया गया है। अगर मेरठ में आएगा तो उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वलीमा तक ससुराल में ही रहेगा सलमान सलमान गैंगस्टर है। उसके खिलाफ हत्या के दर्जनों केस हैं। वह आजकल जमानत पर आया हुआ है। उसकी शादी को लेकर ससुराल के लोग भी नजर लगाए हुए हैं। जिस तरह से शादी से पहले उसको जिला बदर किया गया है, उसको लेकर ससुराल वाले डरे हुए हैं। लोगों की माने तो सलमान के निकाह के बाद लड़की को विदा नहीं किया गया है। वलीमा तक सलमान निकाह के बाद ससुराल में ही रहेगा। मेरठ में गैंगस्टर की शादी से एक दिन पहले पुलिस ने जिला बदर का नोटिस चस्पा किया तो बदमाश के होश उड़ गए। उसने शुक्रवार को ससुराल पहुंचकर वीडियो कॉल करके पुलिस को दिखाया और बोला सर मैं बुलंदशहर में हूं। शादी के बाद मैं मेरठ नहीं आऊंगा। बदमाश के वलीमा की दावत 26 तारीख को मेरठ में होनी है। सारे कार्ड बट चुके हैं। ऐसे में घर वालों ने निर्णय लिया है कि वह बिना दूल्हे के ही मेरठ में वलीमा करेंगे। हालांकि अभी दूसरे जिले में भी वलीमा की दावत पर विचार किया जा रहा है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। सलमान जिला बदर है, मेरठ की सीमा में आया तो गिरफ्तार किया जाएगा। कोतवाली के इस्माइल नगर निवासी सलमान पुत्र निजामुद्दीन पर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के द्वारा 3,4 गुंडाएक्ट लगा दी गई है। 21 नवंबर से 6 महीने तक वह मेरठ में नहीं आ सकता है। कोतवाली पुलिस ने उसके घर जिला बदर का नोटिस चस्पा कर दिया है। सलमान छह माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसके बाद से वह दिल्ली में रह रहा था। इसी बीच सलमान की शादी सिकंदराबाद की युवती से तय हो गई। मंगनी दिल्ली में हो चुकी। शादी और वलीमे के लिए परिवार और रिश्तेदार आ चुके हैं। परिवार के लोग शादी को लेकर परेशान थे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सलमान को जिला बदर कर उसके घर पर नोटिस लगा दिया है। 6 महीने तक वह मेरठ की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता है। पुलिस टीम घर की निगरानी कर रही है। सलमान और शारिक गैंग के बीच चल रही है गैंगवार सलमान और शारिक गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है।गाजी बिरादरी के सलमान और शारिक में 10 वर्ष पहले रंजिश शुरू हुई थी। हथियारों की सप्लाई और सट्टे की वसूली को लेकर दोनों पक्षों के लोगों की हत्याएं हुईं। 26 दिसंबर 2016 को बिलाल हत्याकांड में सलमान जेल गया था। उससे मिलाई कर लौट रहे किन्नर शमशाद की जेल चुंगी के पस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शारिक और फाइक दोनों भाईयों को नामजद किया गया था। 16 मई 2017 को शारिक और फाइक के करीबी माने जाने वाले किन्नर पूर्व पार्षद फाको की हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी सलमान पर लगा। इसके बाद किन्नर शमशाद की हत्या के मामले में गवाह बने पार्षद आरिफ और उसके दोस्त शादाब उर्फ भूरा की नौ जुलाई 2017 को हत्या कर दी गई। पार्षद आरिफ और शादाब हत्याकांड में डी-103 गिरोह के सरगना शारिक और उसके तीन भाई व पुत्र समेत सात को उम्र कैद की सजा हो चुकी है। सर मेरी आज शादी है, मैं पत्नी के साथ मेरठ नहीं आऊंगा जिला बदर का नोटिस चस्पा होने से पहले परिवार के लोगों ने सलमान को चुपचाप घर से भगा दिया। सलमान गुरुवार को ही सिकंदराबाद दुल्हन के घर पर पहुंच गया। शुक्रवार को शादी को लेकर सलमान के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। कुछ टीम सादी वर्दी में लगा दी गई। जो पूरे मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी। देर शाम सलमान के रिश्तेदार और परिवार के लोग सिकंदराबाद निकल गए। सलमान ने मेरठ पुलिस को वीडियो कॉल करके बताया कि मैं मेरठ में नहीं हूं, बुलंदशहर में हूं। मेरी शादी आज हो रही है। मैं पत्नी के साथ मेरठ नहीं आऊंगा। मुझे आप माफ करें मैं मेरठ नहीं आऊंगा मेरी शादी आप होने दें। अपराधियों को सजा मिले इसको लेकर काम कर रही पुलिस – विपिन ताडा मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चाहे वह किसी भी स्थिति में हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को सजा मिले इसके लिए मेरठ पुलिस मजबूत साक्ष्य के साथ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर रही है। सलमान को जिला बदर किया गया है। अगर मेरठ में आएगा तो उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वलीमा तक ससुराल में ही रहेगा सलमान सलमान गैंगस्टर है। उसके खिलाफ हत्या के दर्जनों केस हैं। वह आजकल जमानत पर आया हुआ है। उसकी शादी को लेकर ससुराल के लोग भी नजर लगाए हुए हैं। जिस तरह से शादी से पहले उसको जिला बदर किया गया है, उसको लेकर ससुराल वाले डरे हुए हैं। लोगों की माने तो सलमान के निकाह के बाद लड़की को विदा नहीं किया गया है। वलीमा तक सलमान निकाह के बाद ससुराल में ही रहेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर