<p style=”text-align: justify;”><strong>Khair By-Election Result 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 38393 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. सुरेंद्र दिलेर ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चारू कैन की हराया है. खैर सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने अपने दादा और पिता की बादशाहत को बरकरार रखा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खैर सीट पर जीत दर्ज करने वाले सुरेंद्र दिलेर ने अपने दादा और पिता के कदमों पर चलकर ही सियासत में एंट्री मारी और पहले ही चुनाव में वह सफल हुए. सुरेंद्र दिलेर के दादा किशन लाल दिलेर का सफर यूपी की राजनीति में लंबा रहा है, किशन लाल दिलेर छह बार के विधायक और चार के सांसद रहे हैं. वहीं उनके पिता राजवीर सिंह दिलेर बीजेपी से एक बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके है. अब तीसरी पीढ़ी पर बीजेपी ने भरोसा जिताया और सुरेंद्र दिलेर की भी जीत हुई. सुरेंद्र अपने परिवार से बीजेपी से टिकट पाने वाले तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खैर सीट पर किसे कितने वोट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को 100181 वोट <br />सपा की चारू केन को 61788 वोट<br />बसपा के पहल सिंह को 13365 वोट<br />आसपा (K) उम्मीदवार नितिन कुमार 8269 वोट<br />RSSP प्रत्याशी भूपेंद्र धनगर को 1143 वोट<br />नोटा को 760 वोट </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों हुआ था खैर सीट पर उपचुनाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>खैर विधानसभा सीट पर अनूप प्रधान के सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हुआ है. साल 2022 के उपचुनाव में खैर सीट पर अनूप प्रधान वाल्मीकि ने जीत दर्ज की थी, फिर साल 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में वह हाथरस सीट से सांसद बने और यह सीट उन्हें खाली करनी पड़ी. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में खैर में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. साल 2022 में बीजेपी के अनूप प्रधान ने इस सीट पर 74 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-election-2024-results-congress-gets-benefits-due-to-samajwadi-party-defeat-2829003″>यूपी उपचुनाव में सपा की हार से कांग्रेस को मिली संजीवनी, अखिलेश यादव पर बढ़ेगा दबाव!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Khair By-Election Result 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 38393 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. सुरेंद्र दिलेर ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चारू कैन की हराया है. खैर सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने अपने दादा और पिता की बादशाहत को बरकरार रखा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खैर सीट पर जीत दर्ज करने वाले सुरेंद्र दिलेर ने अपने दादा और पिता के कदमों पर चलकर ही सियासत में एंट्री मारी और पहले ही चुनाव में वह सफल हुए. सुरेंद्र दिलेर के दादा किशन लाल दिलेर का सफर यूपी की राजनीति में लंबा रहा है, किशन लाल दिलेर छह बार के विधायक और चार के सांसद रहे हैं. वहीं उनके पिता राजवीर सिंह दिलेर बीजेपी से एक बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके है. अब तीसरी पीढ़ी पर बीजेपी ने भरोसा जिताया और सुरेंद्र दिलेर की भी जीत हुई. सुरेंद्र अपने परिवार से बीजेपी से टिकट पाने वाले तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खैर सीट पर किसे कितने वोट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को 100181 वोट <br />सपा की चारू केन को 61788 वोट<br />बसपा के पहल सिंह को 13365 वोट<br />आसपा (K) उम्मीदवार नितिन कुमार 8269 वोट<br />RSSP प्रत्याशी भूपेंद्र धनगर को 1143 वोट<br />नोटा को 760 वोट </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों हुआ था खैर सीट पर उपचुनाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>खैर विधानसभा सीट पर अनूप प्रधान के सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हुआ है. साल 2022 के उपचुनाव में खैर सीट पर अनूप प्रधान वाल्मीकि ने जीत दर्ज की थी, फिर साल 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में वह हाथरस सीट से सांसद बने और यह सीट उन्हें खाली करनी पड़ी. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में खैर में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. साल 2022 में बीजेपी के अनूप प्रधान ने इस सीट पर 74 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-election-2024-results-congress-gets-benefits-due-to-samajwadi-party-defeat-2829003″>यूपी उपचुनाव में सपा की हार से कांग्रेस को मिली संजीवनी, अखिलेश यादव पर बढ़ेगा दबाव!</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar By Poll 2024: आरजेडी की 34 सालों के गढ़ बेलागंज में हार, जानें क्या है बड़ी वजह?