पानीपत में डॉक्टर के घर में तोड़फोड़-चोरी:काम कर रहे ठेकेदार को एडवांस देने से किया मना; साथियों संग मिलकर की वारदात

पानीपत में डॉक्टर के घर में तोड़फोड़-चोरी:काम कर रहे ठेकेदार को एडवांस देने से किया मना; साथियों संग मिलकर की वारदात

हरियाणा के पानीपत शहर में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर के घर में तोड़फोड़ और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घर पर काम करने वाले ठेकेदार को एडवांस देने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वापस यूपी फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पहले भी 10 हजार एडवांस ले चुके थे आरोपी चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव बुडशाम का रहने वाला है। हाल में वह बलजीत नगर में रहता है। वह एक निजी अस्पताल में डॉक्टर है। वह अपने घर पर टाइल्स, बिजली व पानी की फीटिंग का काम करवा रहा है। टाइल के काम का ठेका नईम निवासी तालाब मोहल्ला कैराना, यूपी को दिया हुआ है। नईम ने दो मिस्त्री दानिश और नावेद काम करने के लिए लगा रखे थे। जिनको 10 हजार रुपए एडवांस दिया हुआ है। बाकी रुपए काम होने के बाद देने थे, लेकिन काम के बीच में ही नईम ने पैसों की मांग की। जिसे 25 नवंबर का समय दिया था। 19 नवंबर की रात को नईम का फोन आया कि आज ही पैसे दे दो। मना किया तो दानिश और नावेद से घर में तोड़फोड़ करवा दी। इतना ही नहीं, लगभग 45 हजार का बिजली का सामान चुरा कर फरार हो गए। वह रात को घर पहुंचा, तो उसे चोरी व तोड़फोड़ होने का पता लगा। हरियाणा के पानीपत शहर में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर के घर में तोड़फोड़ और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घर पर काम करने वाले ठेकेदार को एडवांस देने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वापस यूपी फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पहले भी 10 हजार एडवांस ले चुके थे आरोपी चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव बुडशाम का रहने वाला है। हाल में वह बलजीत नगर में रहता है। वह एक निजी अस्पताल में डॉक्टर है। वह अपने घर पर टाइल्स, बिजली व पानी की फीटिंग का काम करवा रहा है। टाइल के काम का ठेका नईम निवासी तालाब मोहल्ला कैराना, यूपी को दिया हुआ है। नईम ने दो मिस्त्री दानिश और नावेद काम करने के लिए लगा रखे थे। जिनको 10 हजार रुपए एडवांस दिया हुआ है। बाकी रुपए काम होने के बाद देने थे, लेकिन काम के बीच में ही नईम ने पैसों की मांग की। जिसे 25 नवंबर का समय दिया था। 19 नवंबर की रात को नईम का फोन आया कि आज ही पैसे दे दो। मना किया तो दानिश और नावेद से घर में तोड़फोड़ करवा दी। इतना ही नहीं, लगभग 45 हजार का बिजली का सामान चुरा कर फरार हो गए। वह रात को घर पहुंचा, तो उसे चोरी व तोड़फोड़ होने का पता लगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर