जगराओं ने आढ़ती ने किया महिला से रेप:ढाबे से खाना लाने के लिए रोका, बहाने से ले गया साथ, आरोपी गिरफ्तार

जगराओं ने आढ़ती ने किया महिला से रेप:ढाबे से खाना लाने के लिए रोका, बहाने से ले गया साथ, आरोपी गिरफ्तार

जगराओं में आढ़ती की दुकान पर दिन भर चाय और खाना बनाने का काम करने वाली एक महिला ने अपने ही मालिक पर रेप करने के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। आरोपी आढती की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ महिंदर निवासी गांव खुदाई चक्क हाल निवासी कच्चा मलक रोड के गुलाबी बाग के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई कर महिला का मेडिकल करवाकर आरोपी पर थाना सिटी में मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया। एसएचओ सिटी अमृतपाल सिंह नें आरोपी की गिरप्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए गए बयान में महिला कर्मचारी नें बताया कि वो पिछले तीन वर्षों से अपने मायके परिवार छोड़कर अपनी मोसी के घर जगराओं में ही रह रही है। महिला कर्मचारी के मुताबिक वो आढ़ती की दुकान पर दिन भर चाय और खाना बनाने का काम करती है। बहाने से ले गया ढाबे पर उसने कहा कि शुक्रवार की शाम को वो दुकान से काम खत्म करके अपनी एक्टिवा पर घर जा रही थी कि आढ़ती सुरिदंर सिंह ने उसे फोन करके बस स्टैंड के पास रोका और बताया कि मोगा रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना लेकर आना है जिसके बाद उसने अपनी स्कूटी बस स्टैंड खड़ी कर दी और वो मालिक के साथ ढाबे पर चली गई। ढाबे पर मालिक ने पहले ही कमरा किराये पर लिया हुआ था, जिसके चलते उसे पहले धक्का देकर कमरे में ले जाया गया और बाद में कमरा अंदर से लॉक कर दिया। महिला के मुताबिक आढ़ती ने धमका कर शारीरिक संबध बनाए जिसके बाद उसने घर आकर मोसी की बेटी को बताया और दोनों बयान दर्ज करवाने बस स्टैंड चौकी पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया। जगराओं में आढ़ती की दुकान पर दिन भर चाय और खाना बनाने का काम करने वाली एक महिला ने अपने ही मालिक पर रेप करने के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। आरोपी आढती की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ महिंदर निवासी गांव खुदाई चक्क हाल निवासी कच्चा मलक रोड के गुलाबी बाग के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई कर महिला का मेडिकल करवाकर आरोपी पर थाना सिटी में मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया। एसएचओ सिटी अमृतपाल सिंह नें आरोपी की गिरप्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए गए बयान में महिला कर्मचारी नें बताया कि वो पिछले तीन वर्षों से अपने मायके परिवार छोड़कर अपनी मोसी के घर जगराओं में ही रह रही है। महिला कर्मचारी के मुताबिक वो आढ़ती की दुकान पर दिन भर चाय और खाना बनाने का काम करती है। बहाने से ले गया ढाबे पर उसने कहा कि शुक्रवार की शाम को वो दुकान से काम खत्म करके अपनी एक्टिवा पर घर जा रही थी कि आढ़ती सुरिदंर सिंह ने उसे फोन करके बस स्टैंड के पास रोका और बताया कि मोगा रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना लेकर आना है जिसके बाद उसने अपनी स्कूटी बस स्टैंड खड़ी कर दी और वो मालिक के साथ ढाबे पर चली गई। ढाबे पर मालिक ने पहले ही कमरा किराये पर लिया हुआ था, जिसके चलते उसे पहले धक्का देकर कमरे में ले जाया गया और बाद में कमरा अंदर से लॉक कर दिया। महिला के मुताबिक आढ़ती ने धमका कर शारीरिक संबध बनाए जिसके बाद उसने घर आकर मोसी की बेटी को बताया और दोनों बयान दर्ज करवाने बस स्टैंड चौकी पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर