अमृतसर में इंटरप्रोफेशनल वूंड केयर एसोसिएशन की पहली कांफ्रेंस शुरू

अमृतसर में इंटरप्रोफेशनल वूंड केयर एसोसिएशन की पहली कांफ्रेंस शुरू

अमृतसर | अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का उद्देश्य है विभिन्न क्षेत्रों की साझेदारी से वूंड केयर में बेहतरी हासिल करना है। डॉ. रवि महाजन ने कहा कि इंटरप्रोफेशनल वूंड केयर एसोसिएशन ने आज ताज स्वर्ण, अमृतसर में अपनी पहली कांफ्रेंस और लॉन्च का आयोजन किया। इस अवसर पर “बदलाव के लिए एकता, बेहतर देखभाल के लिए नवाचार और हीलिंग में बेहतरी’ विषय को मुख्य रूप से रखा गया। यह कार्यक्रम आईडब्ल्यूसीए के संस्थापकों और निदेशकों डॉ. रवि कुमार महजन, प्लास्टिक, रीकंस्ट्रक्टिव और कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग, अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के प्रमुख और डॉ. भरत कोत्रु , डायबिटिक फुट और वूंड केयर विशेषज्ञ,अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की अगुआई में हुआ। इस कांफ्रेंस में भारत के छह क्षेत्रों से विशेषज्ञों और विशेष अनुभव वाले डॉक्टरों ने भाग लिया। डॉ. अरुण बल, आईडब्ल्यूसीए के चीफ पेट्रन और देश के प्रसिद्ध डायबिटिक फुट सर्जन, मुंबई से कांफ्रेंस में शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किए। इस पूरे दिन के इवेंट में कई वर्कशॉप और पैनल चर्चाएं हुईं, जहां वुड मैनेजमेंट के नए इलाज और तकनीकों पर चर्चा की गई। कांफ्रेंस ने भारत भर में वूंड केयर पेशेवरों के लिए सहयोगी ढांचे को बनाने पर जोर दिया। अमृतसर | अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का उद्देश्य है विभिन्न क्षेत्रों की साझेदारी से वूंड केयर में बेहतरी हासिल करना है। डॉ. रवि महाजन ने कहा कि इंटरप्रोफेशनल वूंड केयर एसोसिएशन ने आज ताज स्वर्ण, अमृतसर में अपनी पहली कांफ्रेंस और लॉन्च का आयोजन किया। इस अवसर पर “बदलाव के लिए एकता, बेहतर देखभाल के लिए नवाचार और हीलिंग में बेहतरी’ विषय को मुख्य रूप से रखा गया। यह कार्यक्रम आईडब्ल्यूसीए के संस्थापकों और निदेशकों डॉ. रवि कुमार महजन, प्लास्टिक, रीकंस्ट्रक्टिव और कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग, अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के प्रमुख और डॉ. भरत कोत्रु , डायबिटिक फुट और वूंड केयर विशेषज्ञ,अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की अगुआई में हुआ। इस कांफ्रेंस में भारत के छह क्षेत्रों से विशेषज्ञों और विशेष अनुभव वाले डॉक्टरों ने भाग लिया। डॉ. अरुण बल, आईडब्ल्यूसीए के चीफ पेट्रन और देश के प्रसिद्ध डायबिटिक फुट सर्जन, मुंबई से कांफ्रेंस में शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किए। इस पूरे दिन के इवेंट में कई वर्कशॉप और पैनल चर्चाएं हुईं, जहां वुड मैनेजमेंट के नए इलाज और तकनीकों पर चर्चा की गई। कांफ्रेंस ने भारत भर में वूंड केयर पेशेवरों के लिए सहयोगी ढांचे को बनाने पर जोर दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर