डिविजनल कमिश्नर ने मतदान केंद्रों की चेकिंग की, आज भी लगेगा कैंप

डिविजनल कमिश्नर ने मतदान केंद्रों की चेकिंग की, आज भी लगेगा कैंप

जालंधर| भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार योग्यता दिनांक 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई से संबंधित काम शुरू हो चुका है। मतदाता सूची की सरसरी पुनरीक्षण के दौरान आम जनता/ मतदाताओं द्वारा 29-10-2024 से 28-11-2024 तक दावे एवं आपत्तियां (फॉर्म नंबर 6, 6-ए, 7 एवं 8) दाखिल किए जाने है। निर्वाचन आयोग ने डिवीजनल कमिश्नर जालंधर को रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। रोल ऑब्जर्वर प्रदीप सभरवाल ने शनिवार को आयोजित विशेष कैंप के दौरान मतदान केन्द्र 116, 117, 118, 145, 146, 147, 152, 153, और 35 जालंधर सेंट्रल के पोलिंग स्टेशन 11, 12, 13, 14, 15, 16,17,48 में चैकिंग की। इस जांच के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित थे। रोल ऑब्जर्वर ने अपील करते हुए कहा कि दिनांक 24 नवंबर को भी जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित महाजन, एसडीएम रणदीप सिंह हीर और तहसीलदार चुनाव सुखदेव सिंह मौजूद थे। जालंधर| भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार योग्यता दिनांक 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई से संबंधित काम शुरू हो चुका है। मतदाता सूची की सरसरी पुनरीक्षण के दौरान आम जनता/ मतदाताओं द्वारा 29-10-2024 से 28-11-2024 तक दावे एवं आपत्तियां (फॉर्म नंबर 6, 6-ए, 7 एवं 8) दाखिल किए जाने है। निर्वाचन आयोग ने डिवीजनल कमिश्नर जालंधर को रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। रोल ऑब्जर्वर प्रदीप सभरवाल ने शनिवार को आयोजित विशेष कैंप के दौरान मतदान केन्द्र 116, 117, 118, 145, 146, 147, 152, 153, और 35 जालंधर सेंट्रल के पोलिंग स्टेशन 11, 12, 13, 14, 15, 16,17,48 में चैकिंग की। इस जांच के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित थे। रोल ऑब्जर्वर ने अपील करते हुए कहा कि दिनांक 24 नवंबर को भी जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित महाजन, एसडीएम रणदीप सिंह हीर और तहसीलदार चुनाव सुखदेव सिंह मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर