पंजाब के DGP गौरव यादव आधी रात करीब 111.30 बजे महानगर लुधियाना पहुंचे। उन्होंने स्पेशल नाकों की चैकिंग की। नाकाबंदियों पर चैकिंग करवा रहे वाहन चालकों से भी उन्होंने बातचीत की। DGP यादव के साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, डीसीपी रुरल जसकिरनजीत सिंह तेजा भी मौजूद रहे। जैसे ही अचानक DGP गौरव यादव के ओचक निरिक्षण का जिला पुलिस प्रशासन को पता चला तो एकदम से सड़कों पर पुलिस बल तैनात हो गई। हर चौक पर पुलिस कर्मचारियों ने नाकाबंदियां कर दी। नाके पर वाहन चालकों से DGP ने की बातचीत जानकारी मुताबिक चंडीगढ़ रोड पर स्पेशल नाके पर वाहनों की चैकिंग चल रही थी। DGP यादव का काफिला वहां रुका। उन्होंने वाहन चालकों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि चैकिंग करवाते समय नाके पर कभी किसी पुलिस कर्मी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया। गौरव यादव लोगों से बातचीत करके पुलिस की कार्यप्रणाली के बारी भी जमीनी स्तर पर चैक किया। लोगों ने भी DGP यादव को बताया कि वह शहर में पुलिस के चलते सुरक्षित महसूस करते है। वही DGP यादव ने वाहनों की जांच की और पुलिस के द्वारा जांच के लिए लगाये रजिस्टर को भी चैक किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने DGP यादव क्रिमिनलों को चैक करने वाले एप संबंधी भी जानकारी दी। DGP यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्पेशल चैकिंग जारी रहेगी। 5 ट्रिपलिंग वाहनों के किये चालान, 2 युवकों को लिया हिरासत में
वही पुलिस ने स्पेशल नाके के दौरान 5 टू व्हीलर वाहनो के ट्रिपलिंग के चालान किये। वही दो युवकों को हिरासत में लिया, जो ड्राइविंग के दौरान शराब के नशे में धुत थे। पंजाब के DGP गौरव यादव आधी रात करीब 111.30 बजे महानगर लुधियाना पहुंचे। उन्होंने स्पेशल नाकों की चैकिंग की। नाकाबंदियों पर चैकिंग करवा रहे वाहन चालकों से भी उन्होंने बातचीत की। DGP यादव के साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, डीसीपी रुरल जसकिरनजीत सिंह तेजा भी मौजूद रहे। जैसे ही अचानक DGP गौरव यादव के ओचक निरिक्षण का जिला पुलिस प्रशासन को पता चला तो एकदम से सड़कों पर पुलिस बल तैनात हो गई। हर चौक पर पुलिस कर्मचारियों ने नाकाबंदियां कर दी। नाके पर वाहन चालकों से DGP ने की बातचीत जानकारी मुताबिक चंडीगढ़ रोड पर स्पेशल नाके पर वाहनों की चैकिंग चल रही थी। DGP यादव का काफिला वहां रुका। उन्होंने वाहन चालकों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि चैकिंग करवाते समय नाके पर कभी किसी पुलिस कर्मी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया। गौरव यादव लोगों से बातचीत करके पुलिस की कार्यप्रणाली के बारी भी जमीनी स्तर पर चैक किया। लोगों ने भी DGP यादव को बताया कि वह शहर में पुलिस के चलते सुरक्षित महसूस करते है। वही DGP यादव ने वाहनों की जांच की और पुलिस के द्वारा जांच के लिए लगाये रजिस्टर को भी चैक किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने DGP यादव क्रिमिनलों को चैक करने वाले एप संबंधी भी जानकारी दी। DGP यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्पेशल चैकिंग जारी रहेगी। 5 ट्रिपलिंग वाहनों के किये चालान, 2 युवकों को लिया हिरासत में
वही पुलिस ने स्पेशल नाके के दौरान 5 टू व्हीलर वाहनो के ट्रिपलिंग के चालान किये। वही दो युवकों को हिरासत में लिया, जो ड्राइविंग के दौरान शराब के नशे में धुत थे। पंजाब | दैनिक भास्कर