असली NCP कौन? किस एनसीपी को कितनी सीटें, कितना वोट शेयर, कितना इजाफा, कितनी कम हुई सीट, सब कुछ जानें यहां

असली NCP कौन? किस एनसीपी को कितनी सीटें, कितना वोट शेयर, कितना इजाफा, कितनी कम हुई सीट, सब कुछ जानें यहां

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election Result 2024: </strong>महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव 2019 की परिस्थितियों से बिल्कुल अलग लड़ा गया तो परिणाम भी एकदम अप्रत्याशित रहे. पहली बार था जब दो गुटों में बंट गई एनसीपी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी थी. एक तरफ शरद पवार (Sharad Pawar) गुट की एनसीपी-एसपी थी तो दूसरी तरफ अजित पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस तरह अजित पवार ने असली एनसीपी होने का दावा किया था और उनके हिस्से में पार्टी का सिंबल गया था. उन्हें चुनाव में इसे साबित भी करना था. परिणाम वाकई में उनके पक्ष में गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच चले मुकाबले में एक लड़ाई अजित गुट और शरद गुट में भी थी. इसमें अजित गुट ने शरद गुट को पटखनी दे दी और 41 सीटें जीत ली जबकि शरद पवार की पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह केवल 10 सीटें ही बचा पाई. कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील चुनाव जीत गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरद पवार गुट को चुनाव में लगा बड़ा झटका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विभाजन के बाद एनसीपी-एसपी के हिस्से में 12 सीटें आई थीं लेकिन वह उतनी सीटें भी नहीं बचा पाई. चुनाव में शरद पवार गुट ने 86 सीटों पर प्रत्याशी उतारा लेकिन 10 सीटें ही जीत पाई. एनसीपी-एसपी का वोट शेयर 11.28 प्रतिशत रहा और पॉप्युलर वोट&nbsp;72,87,797 मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोट शेयर कम लेकिन अजित गुट को मिलीं ज्यादा सीटें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ महायुति सरकार में शामिल डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. विभाजन के बाद इसके हिस्से में 40 सीटें थीं. चुनाव में इसने 59 प्रत्याशी उतारे और उस लिहाज प्रदर्शन शानदार रहा. यह 41 सीटें जीतने में कामयाब रही और 9.01 प्रतिशत वोट हासिल किए. इसे पॉप्युलर वोट 58,16,566 मिले. वहीं, अविभाजित एनसीपी ने 2019 चुनाव 54 सीटें जीती थीं और वोट शेयर 16.7 प्रतिशत था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”महाराष्ट्र में BJP का सबसे अच्छा तो कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन, शिंदे-पवार ने साबित किया वे ‘असली उत्तराधिकारी'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-result-2024-reasons-why-bjp-won-election-congress-shameful-defeat-2829440″ target=”_self”>महाराष्ट्र में BJP का सबसे अच्छा तो कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन, शिंदे-पवार ने साबित किया वे ‘असली उत्तराधिकारी'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election Result 2024: </strong>महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव 2019 की परिस्थितियों से बिल्कुल अलग लड़ा गया तो परिणाम भी एकदम अप्रत्याशित रहे. पहली बार था जब दो गुटों में बंट गई एनसीपी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी थी. एक तरफ शरद पवार (Sharad Pawar) गुट की एनसीपी-एसपी थी तो दूसरी तरफ अजित पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस तरह अजित पवार ने असली एनसीपी होने का दावा किया था और उनके हिस्से में पार्टी का सिंबल गया था. उन्हें चुनाव में इसे साबित भी करना था. परिणाम वाकई में उनके पक्ष में गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच चले मुकाबले में एक लड़ाई अजित गुट और शरद गुट में भी थी. इसमें अजित गुट ने शरद गुट को पटखनी दे दी और 41 सीटें जीत ली जबकि शरद पवार की पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह केवल 10 सीटें ही बचा पाई. कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील चुनाव जीत गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरद पवार गुट को चुनाव में लगा बड़ा झटका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विभाजन के बाद एनसीपी-एसपी के हिस्से में 12 सीटें आई थीं लेकिन वह उतनी सीटें भी नहीं बचा पाई. चुनाव में शरद पवार गुट ने 86 सीटों पर प्रत्याशी उतारा लेकिन 10 सीटें ही जीत पाई. एनसीपी-एसपी का वोट शेयर 11.28 प्रतिशत रहा और पॉप्युलर वोट&nbsp;72,87,797 मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोट शेयर कम लेकिन अजित गुट को मिलीं ज्यादा सीटें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ महायुति सरकार में शामिल डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. विभाजन के बाद इसके हिस्से में 40 सीटें थीं. चुनाव में इसने 59 प्रत्याशी उतारे और उस लिहाज प्रदर्शन शानदार रहा. यह 41 सीटें जीतने में कामयाब रही और 9.01 प्रतिशत वोट हासिल किए. इसे पॉप्युलर वोट 58,16,566 मिले. वहीं, अविभाजित एनसीपी ने 2019 चुनाव 54 सीटें जीती थीं और वोट शेयर 16.7 प्रतिशत था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”महाराष्ट्र में BJP का सबसे अच्छा तो कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन, शिंदे-पवार ने साबित किया वे ‘असली उत्तराधिकारी'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-result-2024-reasons-why-bjp-won-election-congress-shameful-defeat-2829440″ target=”_self”>महाराष्ट्र में BJP का सबसे अच्छा तो कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन, शिंदे-पवार ने साबित किया वे ‘असली उत्तराधिकारी'</a></strong></p>  महाराष्ट्र जीशान सिद्दीकी को पिता की हत्या के बाद भी नहीं मिली सहानुभूति, उद्धव ठाकरे के भतीजे ने इतने वोटों से हराया