अंबाला में चार एकड़ कृषि भूमि के इंतकाल दर्ज करने की एवज में 40 हजार रिश्वत लेती पकड़ी गई महिला पटवारी के मामले में दो माह बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दलाल को भी काबू कर लिया। 5 मार्च को हुई एसीबी की दबिश के दौरान दलाल शम्मी मौके से फरार हो गया था। तभी से टीम आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। आरोपी दलाल शम्मी ने पीड़ित मानकपुर गांव निवासी साहब सिंह से पैसों की डिमांड की थी। बाकायदा एसीबी की टीम को महिला पटवारी के साथ-साथ शम्मी की भी रिकॉर्डिंग मिली थी, जिसमें वह पैसों की डिमांड कर रहा था। शुक्रवार कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह था पूरा मामला दरअसल, 5 मार्च को मानव चौक के पास से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दबिश देकर महिला पटवारी रीना को रंगे हाथों काबू किया था। पीड़ित साहब सिंह का आरोप था कि महिला पटवारी रीना ने उसकी खेतीबाड़ी की चार एकड़ जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। डेढ़ माह से इंतकाल के लिए चक्कर काटवा रहे थे। दलाल शम्मी की मदद से उसने 40 हजार रुपए लेकर बुलाया था। जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए तो टीम ने पटवारी को काबू कर लिया था। पीड़ित साहब सिंह की गांव में ही यह पुश्तैनी जमीन है। अंबाला में चार एकड़ कृषि भूमि के इंतकाल दर्ज करने की एवज में 40 हजार रिश्वत लेती पकड़ी गई महिला पटवारी के मामले में दो माह बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दलाल को भी काबू कर लिया। 5 मार्च को हुई एसीबी की दबिश के दौरान दलाल शम्मी मौके से फरार हो गया था। तभी से टीम आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। आरोपी दलाल शम्मी ने पीड़ित मानकपुर गांव निवासी साहब सिंह से पैसों की डिमांड की थी। बाकायदा एसीबी की टीम को महिला पटवारी के साथ-साथ शम्मी की भी रिकॉर्डिंग मिली थी, जिसमें वह पैसों की डिमांड कर रहा था। शुक्रवार कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह था पूरा मामला दरअसल, 5 मार्च को मानव चौक के पास से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दबिश देकर महिला पटवारी रीना को रंगे हाथों काबू किया था। पीड़ित साहब सिंह का आरोप था कि महिला पटवारी रीना ने उसकी खेतीबाड़ी की चार एकड़ जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। डेढ़ माह से इंतकाल के लिए चक्कर काटवा रहे थे। दलाल शम्मी की मदद से उसने 40 हजार रुपए लेकर बुलाया था। जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए तो टीम ने पटवारी को काबू कर लिया था। पीड़ित साहब सिंह की गांव में ही यह पुश्तैनी जमीन है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
