‘जनता का मिला जनादेश ‘, चुनाव में मिली जीत के बाद गोरखपुर में बीजेपी का लगा पोस्टर

‘जनता का मिला जनादेश ‘, चुनाव में मिली जीत के बाद गोरखपुर में बीजेपी का लगा पोस्टर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> महाराष्ट्र और यूपी उप चुनाव में विपक्ष पर भाजपा की सर्जिकल स्ट्राइक से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटकर होली और दिवाली मना रहे हैं. ऐसे में यूपी के गोरखपुर में एक बार फिर भाजपा की जीत पर हुए पोस्&zwj;टरवार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ के &lsquo;बंटेंगे, तो कटेंगे&rsquo; और पीएम मोदी के &lsquo;एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे&rsquo; नारे को भाजपा की जीत पर जनता जनादेश बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा की महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में जीत पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शहर के गोरखनाथ, गोलघर, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, नौका विहार समेत शहर के अनेक चौराहों पर ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ स्लोगन के साथ पोस्टर लगाया गया है. इस स्&zwj;लोगन को ‘जनता का जनादेश’ बताया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम योगी का नारा जनता ने स्वीकारा</strong><br />शहर के गोलघर समेत विभिन्न चौराहों और मार्गों पर होर्डिंग और पोस्टर को लगाने के बाद &nbsp;भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह जनता ने इसे जनादेश करार दिया है. उन्&zwj;होंने कहा कि जनता ने &lsquo;बंटेंगे, तो कटेंगे&rsquo; और &lsquo;एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे&rsquo; ये स्&zwj;वीकार कर लिया है. उन्&zwj;होंने बताया दिया है कि इसके अलावा जो भी था वो जुमला था. मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में जो विकास हो रहा है. अपराध पर जो लगाम लगी है. उस पर जनता का समर्थन दिखाई दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोरखपुर में दिखा था पोस्टर वार</strong><br />गोरखपुर में यूपी उपचुनाव के पहले ही पोस्टर वार की सियासत गरमा गई थी. गोरखपुर के गोरखनाथ, गोलघर, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, नौकाविहार समेत शहर के अनेक चौराहों पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह की ओर से 6 नवंबर को सबसे पहले &lsquo;बंटेंगे तो कटेंगे&rsquo; पोस्&zwj;टर लगाया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा ने भी लगाया था पोस्टर</strong><br />इसके जवाब में सपा की ओर से 8 नवंबर को सपा नेता मृत्युंजय यादव ‘बिट्टू’ और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष गुप्ता के लगाए गए &lsquo;जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे&rsquo; पोस्&zwj;टर ने सियासत गरमा दी. इस पोस्&zwj;टर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे. गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र नेता व भारतीय युवा कांग्रेस पूर्वी यूपी के प्रदेश सचिव मनीष ओझा ने 10 नवंबर को &lsquo;न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे&rsquo; पोस्&zwj;टर लगाया, तो सियासी गलियारे में इसकी खूब चर्चा होने लगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dehradun-186-year-old-rashtrapati-aashiyaana-will-be-opened-for-public-know-full-details-ann-2829468″>आम जनता के लिए खुला रहेगा देहरादून का 186 साल पुराना राष्ट्रपति आशियाना, बैठक में लिया निर्णय</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> महाराष्ट्र और यूपी उप चुनाव में विपक्ष पर भाजपा की सर्जिकल स्ट्राइक से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटकर होली और दिवाली मना रहे हैं. ऐसे में यूपी के गोरखपुर में एक बार फिर भाजपा की जीत पर हुए पोस्&zwj;टरवार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ के &lsquo;बंटेंगे, तो कटेंगे&rsquo; और पीएम मोदी के &lsquo;एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे&rsquo; नारे को भाजपा की जीत पर जनता जनादेश बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा की महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में जीत पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शहर के गोरखनाथ, गोलघर, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, नौका विहार समेत शहर के अनेक चौराहों पर ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ स्लोगन के साथ पोस्टर लगाया गया है. इस स्&zwj;लोगन को ‘जनता का जनादेश’ बताया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम योगी का नारा जनता ने स्वीकारा</strong><br />शहर के गोलघर समेत विभिन्न चौराहों और मार्गों पर होर्डिंग और पोस्टर को लगाने के बाद &nbsp;भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह जनता ने इसे जनादेश करार दिया है. उन्&zwj;होंने कहा कि जनता ने &lsquo;बंटेंगे, तो कटेंगे&rsquo; और &lsquo;एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे&rsquo; ये स्&zwj;वीकार कर लिया है. उन्&zwj;होंने बताया दिया है कि इसके अलावा जो भी था वो जुमला था. मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में जो विकास हो रहा है. अपराध पर जो लगाम लगी है. उस पर जनता का समर्थन दिखाई दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोरखपुर में दिखा था पोस्टर वार</strong><br />गोरखपुर में यूपी उपचुनाव के पहले ही पोस्टर वार की सियासत गरमा गई थी. गोरखपुर के गोरखनाथ, गोलघर, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, नौकाविहार समेत शहर के अनेक चौराहों पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह की ओर से 6 नवंबर को सबसे पहले &lsquo;बंटेंगे तो कटेंगे&rsquo; पोस्&zwj;टर लगाया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा ने भी लगाया था पोस्टर</strong><br />इसके जवाब में सपा की ओर से 8 नवंबर को सपा नेता मृत्युंजय यादव ‘बिट्टू’ और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष गुप्ता के लगाए गए &lsquo;जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे&rsquo; पोस्&zwj;टर ने सियासत गरमा दी. इस पोस्&zwj;टर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे. गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र नेता व भारतीय युवा कांग्रेस पूर्वी यूपी के प्रदेश सचिव मनीष ओझा ने 10 नवंबर को &lsquo;न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे&rsquo; पोस्&zwj;टर लगाया, तो सियासी गलियारे में इसकी खूब चर्चा होने लगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dehradun-186-year-old-rashtrapati-aashiyaana-will-be-opened-for-public-know-full-details-ann-2829468″>आम जनता के लिए खुला रहेगा देहरादून का 186 साल पुराना राष्ट्रपति आशियाना, बैठक में लिया निर्णय</a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- उपचुनाव के बाद बौखला गए हैं सपा नेता