<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली से एक ऐसी फिल्मी खबर आई है, जिसे जानने के बाद आपके दिल में भी मिले-जुले रिएक्शन आ सकते हैं. दरअसल, दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से साल 2017 में लापता हुई 13 साल की बच्ची (जो अब 21 साल की महिला है) को पुलिस ने आखिरकार 8 साल बाद सकुशल बरामद कर लिया है. मामूली डांट के बाद घर छोड़ने वाली यह लड़की अब कानपुर में शादीशुदा जिंदगी जी रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ दिनों पहले लड़की ने की थी परिजनों से बात </strong><br />डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक, एसएचओ प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल अंकित तोमर की टीम ने इस अनसुलझी गुत्थी को हल किया. युवती ने हाल ही में अपने परिजनों से एक अनजान नंबर से बात की, जिससे पुलिस को सुराग मिला. नंबर की लोकेशन ट्रेस कर जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि वह कानपुर में अपने पति गौरव के साथ रह रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से हरिद्वार और फिर पहुंची कानपुर</strong><br />युवती ने बताया कि घर छोड़ने के बाद वह हरिद्वार चली गई थी. मंदिरों में शरण लेकर गुजारा कर रही थी. बाद में वह कानपुर पहुंची, जहां उसकी मुलाकात गौरव से हुई. साल 2021 में दोनों ने शादी कर ली. अब वह अपने ससुराल में खुशहाल जिंदगी बिता रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. खास बात यह रही कि परिजनों ने अपने दामाद को भी खुशी-खुशी अपना लिया. इस भावनात्मक मिलन ने पूरे मामले को सुखद अंत दे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंत सुखद जरूर है, लेकिन यह अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि लड़की के परिवार के ये 8 साल किस स्थिति में कटे होंगे. बच्ची ने नाराज होकर घर से भागने का फैसला तो ले लिया, लेकिन गुस्सा उतरने के बाद घर वापस नहीं आई बल्कि दूसरे शहर पहुंचने के बाद नई जिंदगी शुरू कर दी. बच्चों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि मां-बाप भलाई के लिए डांट जरूर देते हैं, लेकिन उनकी मंशा कभी गलत नहीं होती. घर छोड़कर जाने जितने बड़े फैसले लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि घरवालों से ज्यादा प्यार आपको बाहरी दुनिया से कभी नहीं मिलेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-resident-medical-officer-at-mandoli-jail-hospital-suspended-on-retirement-day-prescribing-wristwatch-for-sukesh-chandrasekhar-2909771″>Delhi: ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए सिफारिश पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन जेल के अधिकारी सस्पेंड</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली से एक ऐसी फिल्मी खबर आई है, जिसे जानने के बाद आपके दिल में भी मिले-जुले रिएक्शन आ सकते हैं. दरअसल, दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से साल 2017 में लापता हुई 13 साल की बच्ची (जो अब 21 साल की महिला है) को पुलिस ने आखिरकार 8 साल बाद सकुशल बरामद कर लिया है. मामूली डांट के बाद घर छोड़ने वाली यह लड़की अब कानपुर में शादीशुदा जिंदगी जी रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ दिनों पहले लड़की ने की थी परिजनों से बात </strong><br />डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक, एसएचओ प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल अंकित तोमर की टीम ने इस अनसुलझी गुत्थी को हल किया. युवती ने हाल ही में अपने परिजनों से एक अनजान नंबर से बात की, जिससे पुलिस को सुराग मिला. नंबर की लोकेशन ट्रेस कर जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि वह कानपुर में अपने पति गौरव के साथ रह रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से हरिद्वार और फिर पहुंची कानपुर</strong><br />युवती ने बताया कि घर छोड़ने के बाद वह हरिद्वार चली गई थी. मंदिरों में शरण लेकर गुजारा कर रही थी. बाद में वह कानपुर पहुंची, जहां उसकी मुलाकात गौरव से हुई. साल 2021 में दोनों ने शादी कर ली. अब वह अपने ससुराल में खुशहाल जिंदगी बिता रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. खास बात यह रही कि परिजनों ने अपने दामाद को भी खुशी-खुशी अपना लिया. इस भावनात्मक मिलन ने पूरे मामले को सुखद अंत दे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंत सुखद जरूर है, लेकिन यह अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि लड़की के परिवार के ये 8 साल किस स्थिति में कटे होंगे. बच्ची ने नाराज होकर घर से भागने का फैसला तो ले लिया, लेकिन गुस्सा उतरने के बाद घर वापस नहीं आई बल्कि दूसरे शहर पहुंचने के बाद नई जिंदगी शुरू कर दी. बच्चों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि मां-बाप भलाई के लिए डांट जरूर देते हैं, लेकिन उनकी मंशा कभी गलत नहीं होती. घर छोड़कर जाने जितने बड़े फैसले लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि घरवालों से ज्यादा प्यार आपको बाहरी दुनिया से कभी नहीं मिलेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-resident-medical-officer-at-mandoli-jail-hospital-suspended-on-retirement-day-prescribing-wristwatch-for-sukesh-chandrasekhar-2909771″>Delhi: ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए सिफारिश पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन जेल के अधिकारी सस्पेंड</a></strong></p> दिल्ली NCR नशे के कारोबार से बनाई एक करोड़ की संपत्ति, ड्रग्स तस्कर का तीन मंजिला मकान और कृषि भूमि फ्रीज
मां की डांट से नाराज होकर बच्ची ने छोड़ दिया था घर, 8 साल बाद मिली, ऐसे जी रही थी जिंदगी
