यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गोहाना में युवक की दोस्तों ने की हत्या:सुबह चौपाल के सामने बेंच पर पड़ा मिला; शरीर पर थे चोट के निशान
गोहाना में युवक की दोस्तों ने की हत्या:सुबह चौपाल के सामने बेंच पर पड़ा मिला; शरीर पर थे चोट के निशान हरियाणा के सोनीपत में युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पीटने वाले युवक गांव के ही रहने वाले बताए गए हैं। रविवार सुबह परिजनों को युवक की पिटाई का पता चला तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान गोहाना क्षेत्र के गांव आहुलाना में 35 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को संदीप को उसके 2 दोस्त बुलाकर लेकर गए थे। दूसरे दिन बैच पर घायल हालत में पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई। मृतक का भाई कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसके भाई संदीप को गांव के ही रहने वाले 2 युवक कल शाम को घर से बुलाकर लेकर गए थे। ये दोनों संदीप के दोस्त थे। संदीप सुबह गांव की रविदास चौपाल के सामने बेसुध हालत में बेंच पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर लाठी डंडों से पीटने के निशान मिले। परिजन घायल संदीप को घर पर लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया। बरोदा थाना प्रभारी लाल सिंह का कहना है कि कुलदीप ने शिकायत दी है कि उसके भाई संदीप की हत्या की गई है। इसमें गांव के ही दो युवक शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
NEET पेपर लीक मामले के आरोपी गंगाधर ने abp न्यूज़ से कहा, ‘मैं सब कुछ अभी नहीं….’
NEET पेपर लीक मामले के आरोपी गंगाधर ने abp न्यूज़ से कहा, ‘मैं सब कुछ अभी नहीं….’ <p style=”text-align: justify;”>नीट पेपर लीक मामले को लेकर देश के अलग अलग राज्यों में जांच चल रही है. महाराष्ट्र के लातूर में भी चार लोग आरोपी हैं जिनका कनेक्शन दिल्ली के पास रहने वाले गंगाधर के साथ सामने आया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार गंगाधर से पैसे का लेन देन होता था. एबीपी न्यूज़ ने गंगाधर से मिलने की कोशिश की. जब मुलाकात नहीं हो पाई तो गंगाधर ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गंगाधर ने कहा, “मुझे परेशान किया जा रहा है. मेरा नीट मामले से कोई संबंध नहीं है. मैं हरियाणा में रहता हूं और सर्विस करता हूं. गुड़गांव की एक कंपनी में ऑपरेटर का काम करता हूं. मैं सब कुछ अभी नहीं बताऊंगा, मिल कर बताऊंगा.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आगे कहा, “नीट एग्जाम से मेरा कोई संबंध नहीं है. मुझे नहीं पता नीट क्या होता है. दिल्ली से मैं भागा नही हूं, बच्चों के साथ घूमने आया हूं. किसी नीट के बच्चे ने मेरा नाम लिया तो उसे मेरे पास लाना. लातूर के आरोपियों ने मेरा नाम क्यों लिया मुझे नहीं पता. कल शाम में बात करूंगा.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>गंगाधर ने कहा, “पैसों का लेनदेन हुआ तो मेरा बैंक अकाउंट देख लो. आपको जो करना है करो. मैं अभी कहीं बाहर हूं, मुझे कॉल करने के खिलाफ पुलिस में शिकायत करूंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित बिहार, राजस्थान और गुजरात के पांच मामलों की जिम्मेदारी संभाल ली है. कुल पांच केस सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है. जांच एजेंसी से लोकल पुलिस ने केस की फाइल ले ली हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, महाराष्ट्र के लातूर से एटीएस ने जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है और चार लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि जांच में यह पता चला था कि नीट-यूजी परीक्षा में सफल होने के लिए पैसे देने को इच्छुक छात्रों की मदद करने के वास्ते एक गिरोह चलाया जा रहा था. नांदेड़ एटीएस इकाई ने जिन चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें लातूर के दो शिक्षक, नांदेड़ का एक व्यक्ति और दिल्ली का एक निवासी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आतिशी के अनशन को मिला विपक्ष का समर्थन, इस पार्टी की नेता ने की मुलाकात” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/atishi-fast-tmc-mahua-moitra-sagarika-ghose-support-2722502″ target=”_blank” rel=”noopener”>आतिशी के अनशन को मिला विपक्ष का समर्थन, इस पार्टी की नेता ने की मुलाकात</a></strong></p>
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे:8 लोग दबे, 2 महिलाएं लापता; रेस्क्यू में जुटी NDRF
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे:8 लोग दबे, 2 महिलाएं लापता; रेस्क्यू में जुटी NDRF वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मंगलवार सुबह 2 मकान ढह गए। हादसे में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 8 लोग मलबे में दब गए। 6 को बाहर निकाल लिया गया है। 2 महिलाएं अभी मलबे में दबी हैं। उनको निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। NDRF बुलाई गई। हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद करके गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया। घर मंदिर कॉरिडोर से महज 10 मीटर दूर है। हादसे की 6 तस्वीरें… 70-80 साल पुराने थे दोनों मकान
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास खोवा गली में दोनों मकान अगल-बगल बने हुए थे। इनके मालिक राजेश और मनीष गुप्ता चचेरे भाई हैं। मकान 70-75 साल पुराने थे। दीवारें जर्जर हो चुकी थीं। मनीष गुप्ता का मकान 4 मंजिला, जबकि राजेश गुप्ता का मकान 3 मंजिला था। मंगलवार तड़के 3 बजे मनीष गुप्ता का मकान भरभराकर गिर पड़ा। थोड़ी देर बाद बगल में दूसरा मकान भी ढह गया। दीवार के पास ही पुलिस पिकेट बनी है। यहां तैनात महिला पुलिसकर्मी भी मलबे में दबकर घायल हो गई। मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लेकिन, मकान इस तरह से गिरे थे कि कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। डर था कि जो दीवारें खड़ी हुई हैं, वह भी न गिर जाए। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। NDRF को बुलाया गया। 8 फीट चौड़ी गली में थे मकान, हाथों से मलबा हटा रही टीम
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिस गली में हादसा हुआ उसकी चौड़ाई महज 8 फीट है। ऐसे में वहां रेस्क्यू का पूरा काम मैनुअली हो रहा है। मलबा भी टीम हाथों से हटा रही है। इस वजह से रेस्क्यू में वक्त लग रहा है। गेट नंबर 4 से श्रद्धालु का प्रवेश बंद
हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 से श्रद्धालु के प्रवेश बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु को गेट नंबर 1 और 2 से मंदिर भेजा जा रहा है। इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा ने बताया- मणिकर्णिका द्वार के पास 2 मकान ढह गए। पुलिस और NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। दीवार कैसे गिरी इसके बारे में पता किया जा रहा है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…