मानसा में परिजनों का चौथे दिन भी विरोध जारी:नौजवान का शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

मानसा में परिजनों का चौथे दिन भी विरोध जारी:नौजवान का शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

पंजाब के मानसा जिले के गांव अकलिया में नौजवान की नशे की ओवर डोज से मौत होने के चार दिन बाद भी परिवार द्वारा लाश का संस्कार नहीं किया गया। लाश को सड़क पर रखकर चार दिन से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से मुआवजे की मांग व नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। नशे की ओवर डोज से हुई मौत मानसा जिले के गांव अकलिया में विगत दिन नौजवान गुरप्रीत सिंह (26) की नशे की ओवर-डोज से मौत हो गई थी। गुरप्रीत सिंह अपने परिवार में इकलौता बेटा था, एक साल पहले उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। जबकि गुरप्रीत सिंह के घर में अब दो जवान बहने और मां रह गई है। वही गांव वासियों और परिवार द्वारा मृतक गुरप्रीत सिंह की लाश को सड़क पर बरनाला मनसा हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गांव में 11 जवानों की हो चुकी मौत गांव वासी राज सिंह और परविंद्र सिंह ने कहा कि गांव में नशे की सप्लाई सरेआम हो रही है और कुछ माह में ही जोगा के नजदीक पढ़ते गांव में 11 नौजवानों की मौत हो चुकी है, लेकिन नशे को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा किए गए दावे झूठ निकले। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह के परिवार को सरकार आर्थिक मदद दे और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वहीं डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है और परिवार से भी प्रशासन की बातचीत जारी है, जल्द ही समाधान निकल जाएगा। पंजाब के मानसा जिले के गांव अकलिया में नौजवान की नशे की ओवर डोज से मौत होने के चार दिन बाद भी परिवार द्वारा लाश का संस्कार नहीं किया गया। लाश को सड़क पर रखकर चार दिन से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से मुआवजे की मांग व नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। नशे की ओवर डोज से हुई मौत मानसा जिले के गांव अकलिया में विगत दिन नौजवान गुरप्रीत सिंह (26) की नशे की ओवर-डोज से मौत हो गई थी। गुरप्रीत सिंह अपने परिवार में इकलौता बेटा था, एक साल पहले उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। जबकि गुरप्रीत सिंह के घर में अब दो जवान बहने और मां रह गई है। वही गांव वासियों और परिवार द्वारा मृतक गुरप्रीत सिंह की लाश को सड़क पर बरनाला मनसा हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गांव में 11 जवानों की हो चुकी मौत गांव वासी राज सिंह और परविंद्र सिंह ने कहा कि गांव में नशे की सप्लाई सरेआम हो रही है और कुछ माह में ही जोगा के नजदीक पढ़ते गांव में 11 नौजवानों की मौत हो चुकी है, लेकिन नशे को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा किए गए दावे झूठ निकले। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह के परिवार को सरकार आर्थिक मदद दे और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वहीं डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है और परिवार से भी प्रशासन की बातचीत जारी है, जल्द ही समाधान निकल जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर