<p>महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अटकलों और क़यासों का दौर जारी है. इस बीच राज्यसभा सांसद और शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.</p>
<p>राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि बहुमत इतना बड़ा है कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना कर भेज सकते हैं. मोदी शाह तय मुख्यमंत्री करेंगे. वे गुजरात के फायदे की बात करेंगे. वे बहुमत के ताकत पर किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं. उन्होंने ऐसा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कर के दिखाया है. </p>
<p>सांसद ने कहा कि अगर मोदी जी देश के असली नेता होते तो ऐसा करने की उन्हें जरूरत नहीं पडती. पार्टी तोड़ने का काम नेहरू, इंदिरा और मनमोहन ने नहीं किया, ये वही करते हैं जो मन में भी कमजोर हैं और पार्टी में भी कमजौर हैं</p>
<p>संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में 400 से भी ज्यादा शिकायतें हमारे पास आई हैं हम उसपर चर्चा करेंगे </p>
<p>महाराष्ट्र का चुनाव बैलट पर लीजिए. अगर बैलट पर आप जीतते तब समझेंगे. बैलट पेपर में 145 में हम लीड पर हैं. शरद पवार जैसा नेता के पीछे महाराष्ट्र खड़ा था. ये सब जो खिचड़ी बनी है उसके लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार है. </p> <p>महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अटकलों और क़यासों का दौर जारी है. इस बीच राज्यसभा सांसद और शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.</p>
<p>राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि बहुमत इतना बड़ा है कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना कर भेज सकते हैं. मोदी शाह तय मुख्यमंत्री करेंगे. वे गुजरात के फायदे की बात करेंगे. वे बहुमत के ताकत पर किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं. उन्होंने ऐसा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कर के दिखाया है. </p>
<p>सांसद ने कहा कि अगर मोदी जी देश के असली नेता होते तो ऐसा करने की उन्हें जरूरत नहीं पडती. पार्टी तोड़ने का काम नेहरू, इंदिरा और मनमोहन ने नहीं किया, ये वही करते हैं जो मन में भी कमजोर हैं और पार्टी में भी कमजौर हैं</p>
<p>संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में 400 से भी ज्यादा शिकायतें हमारे पास आई हैं हम उसपर चर्चा करेंगे </p>
<p>महाराष्ट्र का चुनाव बैलट पर लीजिए. अगर बैलट पर आप जीतते तब समझेंगे. बैलट पेपर में 145 में हम लीड पर हैं. शरद पवार जैसा नेता के पीछे महाराष्ट्र खड़ा था. ये सब जो खिचड़ी बनी है उसके लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार है. </p> महाराष्ट्र ‘तुमने मंदिर गंदा कर दिया, उसे साफ कराओ’, अखिलेश की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को धमकी