सोनीपत में इलेक्ट्रिशियन को डंडों से पीटा:सोसाइटी में लाइट को लेकर कहासुनी; युवक बोले- जो हमारे सामने बोलेगा, यही हाल होगा

सोनीपत में इलेक्ट्रिशियन को डंडों से पीटा:सोसाइटी में लाइट को लेकर कहासुनी; युवक बोले- जो हमारे सामने बोलेगा, यही हाल होगा

हरियाणा के सोनीपत में एक सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन को लाठी डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। विवाद सोसाइटी के एक फ्लैट में बिजली चालू कराने पर हुआ। युवकों द्वारा मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें युवक पहले उसको थप्पड़ मारते हैं और इसके बाद उसे नीचे गिरा कर डंडों से पीटते हैं। युवक धमकी देकर गए हैं कि इस सोसाइटी में जो भी उनके सामने बोलेगा, उसका यही हाल होगा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लाइट चालू न करने पर विवाद सोनीपत के गांव झिंझोली के रहने वाले संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 33 स्थित सुपर मैक्स सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्य करता है। शाम को करीब 7.00 बजे वह अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान उनकी सोसाइटी में रहने वाले अंकित निवासी खानपुर ने उससे कहा कि वह उनकी लाइट चालू कर दे। इस पर उसने अंकित से कहा कि अपनी ऑनलाइन रिचार्ज कर लें, लाइट आ जायेगी। देखें इलेक्ट्रिशियन की पिटाई के कुछ PHOTOS… रास्ते में रोक कर डंडों से पीटा उसने बताया कि इसके बाद वह कुछ दूरी पर चला था तो अंकित व उसके चार अन्य साथियों ने पीछे से आकर उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसे डंडे व लात घुंसों से उसको पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने जाते समय जान से मारने की धमकी दी। युवकों ने कहा कि इस कंपनी में हमारे सामने कोई बोलेगा तो उसका यही हाल करेंगे। इसके बाद वे लाठी-डंडों समेत वहां से भाग गए। उसको बाद में नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने दर्ज किया केस सेक्टर 27 थाना सोनीपत के ASI विकास के अनुसार, झिंझोली गांव के रहने वाले संदीप ने पुलिस थाना आकर एक मेडिकल रिपोर्ट दी। उसने बताया कि उसके साथ अंकित व उसके साथियों ने लाठी-डंडे से मारपीट की है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 190,191(3),115(2) ,126(2),351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। हरियाणा के सोनीपत में एक सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन को लाठी डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। विवाद सोसाइटी के एक फ्लैट में बिजली चालू कराने पर हुआ। युवकों द्वारा मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें युवक पहले उसको थप्पड़ मारते हैं और इसके बाद उसे नीचे गिरा कर डंडों से पीटते हैं। युवक धमकी देकर गए हैं कि इस सोसाइटी में जो भी उनके सामने बोलेगा, उसका यही हाल होगा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लाइट चालू न करने पर विवाद सोनीपत के गांव झिंझोली के रहने वाले संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 33 स्थित सुपर मैक्स सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्य करता है। शाम को करीब 7.00 बजे वह अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान उनकी सोसाइटी में रहने वाले अंकित निवासी खानपुर ने उससे कहा कि वह उनकी लाइट चालू कर दे। इस पर उसने अंकित से कहा कि अपनी ऑनलाइन रिचार्ज कर लें, लाइट आ जायेगी। देखें इलेक्ट्रिशियन की पिटाई के कुछ PHOTOS… रास्ते में रोक कर डंडों से पीटा उसने बताया कि इसके बाद वह कुछ दूरी पर चला था तो अंकित व उसके चार अन्य साथियों ने पीछे से आकर उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसे डंडे व लात घुंसों से उसको पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने जाते समय जान से मारने की धमकी दी। युवकों ने कहा कि इस कंपनी में हमारे सामने कोई बोलेगा तो उसका यही हाल करेंगे। इसके बाद वे लाठी-डंडों समेत वहां से भाग गए। उसको बाद में नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने दर्ज किया केस सेक्टर 27 थाना सोनीपत के ASI विकास के अनुसार, झिंझोली गांव के रहने वाले संदीप ने पुलिस थाना आकर एक मेडिकल रिपोर्ट दी। उसने बताया कि उसके साथ अंकित व उसके साथियों ने लाठी-डंडे से मारपीट की है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 190,191(3),115(2) ,126(2),351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर