सिरसा में रस्सी से युवक का गला दबाकर हत्या:एक्सीडेंट दिखाने सड़क पर फेंकी लाश व बाइक; गर्दन पर मिले निशान

सिरसा में रस्सी से युवक का गला दबाकर हत्या:एक्सीडेंट दिखाने सड़क पर फेंकी लाश व बाइक; गर्दन पर मिले निशान

सिरसा जिले के डिंग रोड पर अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर दी। मौत को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसकी लाश व बाइक को सड़क के बीच फेंक दिया। शुरुआत में घरवालों ने भी सोचा कि एक्सीडेंट से मौत हुई है, लेकिन बाद में मृतक की गर्दन पर रस्सी के निशान मिले। मृतक की पहचान छिंद्र सिंह निवासी गांव नरेल खेड़ा के नाम से हुई। 24 नवंबर की रात साढ़े 12 बजे छिंद्र सिंह घर से बिना बताए बाइक लेकर चला गया। रात साढ़े तीन बजे छिंद्र की पत्नी गगनदीप कौर को पता चला कि छिंद्र का डिंग रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। उसके अपने जेठ गुरदीप सिंह को फोन किया। इसके बाद गुरदीप सिंह व परिवार के अन्य लोग सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां पर छिंद्र मृत अवस्था में था। उसकी नाक से खून आया हुआ था। घरवालों को लगा कि छिंद्र की एक्सीडेंट से मौत हुई है। गर्दन पर मिले रस्सी के निशान कुछ देर बाद बड़े भाई गुरदीप सिंह की नजर छिंद्र सिंह की गर्दन पर गई। गर्दन पर रस्सी के नीले निशान थे। यह देख घरवाले हैरान रह गए। इससे पता चला कि छिंद्र सिहं का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई और मौत को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसकी लाश व बाइक सड़क पर रख दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस का कहना है कि गुरदीप सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस छिंद्र सिंह के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर कर रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है। सिरसा जिले के डिंग रोड पर अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर दी। मौत को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसकी लाश व बाइक को सड़क के बीच फेंक दिया। शुरुआत में घरवालों ने भी सोचा कि एक्सीडेंट से मौत हुई है, लेकिन बाद में मृतक की गर्दन पर रस्सी के निशान मिले। मृतक की पहचान छिंद्र सिंह निवासी गांव नरेल खेड़ा के नाम से हुई। 24 नवंबर की रात साढ़े 12 बजे छिंद्र सिंह घर से बिना बताए बाइक लेकर चला गया। रात साढ़े तीन बजे छिंद्र की पत्नी गगनदीप कौर को पता चला कि छिंद्र का डिंग रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। उसके अपने जेठ गुरदीप सिंह को फोन किया। इसके बाद गुरदीप सिंह व परिवार के अन्य लोग सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां पर छिंद्र मृत अवस्था में था। उसकी नाक से खून आया हुआ था। घरवालों को लगा कि छिंद्र की एक्सीडेंट से मौत हुई है। गर्दन पर मिले रस्सी के निशान कुछ देर बाद बड़े भाई गुरदीप सिंह की नजर छिंद्र सिंह की गर्दन पर गई। गर्दन पर रस्सी के नीले निशान थे। यह देख घरवाले हैरान रह गए। इससे पता चला कि छिंद्र सिहं का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई और मौत को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसकी लाश व बाइक सड़क पर रख दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस का कहना है कि गुरदीप सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस छिंद्र सिंह के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर कर रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर