हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज का लंबी छुट्टी पर जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार इस मामले को लेकर सीएम सुक्खू को खुला पत्र लिखा है। शांता कुमार ने सीएम सुक्खू को पद की शपथ याद दिलाते हुए उन्हें मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है। शांता कुमार ने कहा है कि उन्होंने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सीएम सुक्खू को उन्होंने यह पत्र कांग्रेस नेता के रूप में नही बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लिखा है। पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने सीएम सुक्खू को याद दिलवाया है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय उन्होंने कर्तव्य निष्ठा व संविधान की सौगंध खाई हुई है। सीएम सुक्खू और सरकार इस मामले को लेकर चुप क्यों हैं? SP बद्दी मामले में चुप्पी तोड़े सरकार शांता कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज मामले में सीएम सुक्खू व प्रदेश सरकार चुप है। शांता कुमार ने पत्र में लिखा कि उन्हें सोशल मीडिया और अन्य सूत्रों के माध्यम से यही तथ्य सामने आ रहे हैं कि SP बद्दी एक योग्य और ईमानदार अधिकारी है। शांता कुमार ने नाम लिए बगैर कहा कि एसपी ने किसी नेता के परिवार के गैर कानूनी काम पर सख्त कार्रवाई की है इसलिए उसे सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजा गया है। उन्होंने आगे लिखा कि सरकार की तरफ से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण न देने के कारण इन सब बातों पर विश्वास करना स्वाभाविक हो गया है कि SP ने किसी नेता के परिवार के सदस्यों के गैर कानूनी काम पर कार्रवाई की है इसलिए उन पर छुट्टी पर जाने का दवाब बनाया गया। खनन माफिया के दवाब में हो रहा सबकुछ कुमार ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश में कई जगह रेत बजरी और खनन माफिया बहुत प्रभावशाली हो रहा है। इस मामले में भी ऐसे समाचार आ रहे हैं कि किसी माफिया के दवाब में यह सब कुछ हो रहा है। ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की सजा न दें शांता कुमार ने पत्र में लिखा कि इलमा अफरोज को ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की सजा न दें । इससे हिमाचल प्रदेश की पूरे देश मे बदनामी हो जाएगी। शांता कुमार, सुक्खू को पहले भी दे चुके हैं साहस दिखाने की सलाह बता दें कि, पूर्व सीएम शांता कुमार सीएम सुक्खू को पहले भी कह दे चुके हैं कि इलमा अफरोज की ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा की सजा दी जा रही है। क्या यही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का व्यवस्था परिवर्तन है। वो कह चुके हैं कि यह समाचार सब जगह चर्चा का विषय बना है। हिमाचल भवन की नीलामी की तरह सरकार की इस कार्रवाई पर भी आंसू बहाए जा रहे हैं। शांता कुमार मुख्यमंत्री को कह चुके हैं कि सीएम साहस दिखाएं। यदि किसी नेता ने गलत काम किया है तो सजा उसे मिले, अच्छा काम करने वाली पुलिस अधीक्षक को नहीं। उन्होंने इलमा अफरोज को उसकी ईमादारी और साहस के लिए बधाई दी है। जानिए, वह 2 विवाद, जिसकी वजह से इलमा चर्चा में आई 1. विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे हिमाचल सरकार ने इलमा अफरोज को बद्दी का SP बनाया। यहां इलमा ने विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की माइनिंग से जुड़ी गाड़ियों के चालान काट दिए। जिसके बाद विधायक नाराज हो गए। इलमा को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिलाया गया। जिसके बाद उनका दून MLA के साथ विवाद बढ़ता गया। 2. स्क्रैप कारोबारी पर कार्रवाई पर अड़ीं बद्दी में बीते दिनों एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमें स्क्रैप व्यापारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थी। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसे मंजूरी नहीं दी। स्क्रैप कारोबारी नेताओं का काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से SP पर दबाव था, लेकिन इलमा अफरोज झुकी नहीं। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज का लंबी छुट्टी पर जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार इस मामले को लेकर सीएम सुक्खू को खुला पत्र लिखा है। शांता कुमार ने सीएम सुक्खू को पद की शपथ याद दिलाते हुए उन्हें मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है। शांता कुमार ने कहा है कि उन्होंने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सीएम सुक्खू को उन्होंने यह पत्र कांग्रेस नेता के रूप में नही बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लिखा है। पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने सीएम सुक्खू को याद दिलवाया है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय उन्होंने कर्तव्य निष्ठा व संविधान की सौगंध खाई हुई है। सीएम सुक्खू और सरकार इस मामले को लेकर चुप क्यों हैं? SP बद्दी मामले में चुप्पी तोड़े सरकार शांता कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज मामले में सीएम सुक्खू व प्रदेश सरकार चुप है। शांता कुमार ने पत्र में लिखा कि उन्हें सोशल मीडिया और अन्य सूत्रों के माध्यम से यही तथ्य सामने आ रहे हैं कि SP बद्दी एक योग्य और ईमानदार अधिकारी है। शांता कुमार ने नाम लिए बगैर कहा कि एसपी ने किसी नेता के परिवार के गैर कानूनी काम पर सख्त कार्रवाई की है इसलिए उसे सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजा गया है। उन्होंने आगे लिखा कि सरकार की तरफ से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण न देने के कारण इन सब बातों पर विश्वास करना स्वाभाविक हो गया है कि SP ने किसी नेता के परिवार के सदस्यों के गैर कानूनी काम पर कार्रवाई की है इसलिए उन पर छुट्टी पर जाने का दवाब बनाया गया। खनन माफिया के दवाब में हो रहा सबकुछ कुमार ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश में कई जगह रेत बजरी और खनन माफिया बहुत प्रभावशाली हो रहा है। इस मामले में भी ऐसे समाचार आ रहे हैं कि किसी माफिया के दवाब में यह सब कुछ हो रहा है। ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की सजा न दें शांता कुमार ने पत्र में लिखा कि इलमा अफरोज को ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की सजा न दें । इससे हिमाचल प्रदेश की पूरे देश मे बदनामी हो जाएगी। शांता कुमार, सुक्खू को पहले भी दे चुके हैं साहस दिखाने की सलाह बता दें कि, पूर्व सीएम शांता कुमार सीएम सुक्खू को पहले भी कह दे चुके हैं कि इलमा अफरोज की ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा की सजा दी जा रही है। क्या यही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का व्यवस्था परिवर्तन है। वो कह चुके हैं कि यह समाचार सब जगह चर्चा का विषय बना है। हिमाचल भवन की नीलामी की तरह सरकार की इस कार्रवाई पर भी आंसू बहाए जा रहे हैं। शांता कुमार मुख्यमंत्री को कह चुके हैं कि सीएम साहस दिखाएं। यदि किसी नेता ने गलत काम किया है तो सजा उसे मिले, अच्छा काम करने वाली पुलिस अधीक्षक को नहीं। उन्होंने इलमा अफरोज को उसकी ईमादारी और साहस के लिए बधाई दी है। जानिए, वह 2 विवाद, जिसकी वजह से इलमा चर्चा में आई 1. विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे हिमाचल सरकार ने इलमा अफरोज को बद्दी का SP बनाया। यहां इलमा ने विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की माइनिंग से जुड़ी गाड़ियों के चालान काट दिए। जिसके बाद विधायक नाराज हो गए। इलमा को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिलाया गया। जिसके बाद उनका दून MLA के साथ विवाद बढ़ता गया। 2. स्क्रैप कारोबारी पर कार्रवाई पर अड़ीं बद्दी में बीते दिनों एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमें स्क्रैप व्यापारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थी। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसे मंजूरी नहीं दी। स्क्रैप कारोबारी नेताओं का काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से SP पर दबाव था, लेकिन इलमा अफरोज झुकी नहीं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हमीरपुर में ED की कार्रवाई पर बोले पूर्व MLA राणा:खनन माफिया को सरकार का संरक्षण; CM सुक्खू पर लगाए गंभीर आरोप
हमीरपुर में ED की कार्रवाई पर बोले पूर्व MLA राणा:खनन माफिया को सरकार का संरक्षण; CM सुक्खू पर लगाए गंभीर आरोप हिमाचल प्रदेश में खनन से जुड़े दो कारोबारियों की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता अवैध खनन के आरोपों में ईडी के शिकंजे में फंसे ज्ञानचंद उर्फ ज्ञानू के साथ उनके रिश्तों की सच्चाई जानना चाहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के इस कुख्यात खनन माफिया से संबंधों को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। राणा ने मुख्यमंत्री की सफाई को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह संभव नहीं है कि जिस व्यक्ति को खुद मुख्यमंत्री ने कई बार अपनी गाड़ी में शिमला ले जाकर वीआईपी ट्रीटमेंट दिया हो, उसके साथ उनके कोई संबंध न हों। वीडियो क्लिप हैं सबूत- राणा राजेंद्र राणा ने दावा किया कि ज्ञानचंद उर्फ ज्ञानू को मुख्यमंत्री की गाड़ी में शिमला ले जाते हुए और उसे गाड़ी का दरवाजा खोलकर खास मेहमान की तरह स्वागत किया। इसकी वीडियो क्लिपिंग्स आज भी मौजूद हैं। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री इन क्लिपिंग्स पर क्या सफाई देंगे? राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता अब मुख्यमंत्री से स्पष्ट और ठोस जवाब चाहती है, न कि गोलमोल बयानबाजी। खनन माफिया को सरकार का संरक्षण- राणा राणा ने बरसात के दौरान प्रदेशभर में खनन पर लगे प्रतिबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि जब प्राकृतिक आपदा के समय अवैध खनन पूरी तरह बंद था, तब ज्ञानचंद ज्ञानू और उसके गुर्गे व्यास नदी के बीचों-बीच खुलेआम खनन कर रहे थे। यह कार्य सरकार की शह और संरक्षण के बिना संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि ज्ञानचंद ज्ञानू को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, और इस पूरे खेल के पीछे बड़े राजनीतिक हित जुड़े हुए हैं। भ्रष्टाचार का अड्डा बनी सरकार- राणा पूर्व विधायक ने सरकार पर भ्रष्टाचार को खुली छूट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने करीबियों और मित्रों को प्रदेश को लूटने की छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि ज्ञानचंद ज्ञानू जैसे माफिया के बड़े स्तर पर संपर्क हैं और अब यह जांच एजेंसियों का विषय है कि वे इस मामले में बड़ी मछलियों तक कैसे पहुंचेंगी। राणा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार के मामले में अब तक की सबसे बदनाम सरकार बन गई है, जहां माफिया और सत्ता की मिलीभगत से प्रदेश को लूटा जा रहा है। जनता को चाहिए सटीक जवाब-राजेंद्र
राजेंद्र ने CM को चुनौती देते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ ईडी की जांच का नहीं है, बल्कि प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी का है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री खुद को ईमानदार साबित करना चाहते हैं, तो उन्हें अपने और ज्ञानचंद ज्ञानू के संबंधों को लेकर सटीक जवाब देना होगा। यह कहना काफी नहीं होगा कि उनके क्षेत्र का कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त है तो उससे उनके संबंध नहीं हो सकते।
कंगना रनोट की नानी का 100 साल में हुआ निधन:ब्रेन स्ट्रोक के कारण काफी समय से थीं बीमार, सांसद बोलीं- नानी मेरे लिए थी प्रेरणा
कंगना रनोट की नानी का 100 साल में हुआ निधन:ब्रेन स्ट्रोक के कारण काफी समय से थीं बीमार, सांसद बोलीं- नानी मेरे लिए थी प्रेरणा बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनोट की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया। वह 100 साल की उम्र पार कर चुकी थीं। काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं इंद्राणी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को अंतिम सांस ली। कंगना रनोट का ननिहाल मंडी जिले के सरकाघाट के सदोट पंचायत में है। सांसद कंगना ने सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार को साझा किया, जिससे उनके परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर है। कंगना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नानी को कमरे की सफाई करते समय ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से वे बिस्तर पर थीं और उनकी स्थिति गंभीर बनती गई। शुक्रवार की रात उनका इसी बीमारी के चलते निधन हो गया। कंगना ने पोस्ट में अपनी नानी को याद करते हुए कहा- नानी मेरी जिंदगी में एक बड़ी प्रेरणा थीं। भले ही उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा थी, लेकिन वो हमेशा खुद ही अपने काम करती थीं। नानी के इस तरह अचानक चले जाने से पूरा परिवार शोकग्रस्त है। साथ ही कंगना ने प्रशंसकों से अपनी नानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की। कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी नानी के साथ की तस्वीरें-
नालागढ़ में धमकी के मामले में 5 गिरफ्तार:विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट; SDM कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा
नालागढ़ में धमकी के मामले में 5 गिरफ्तार:विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट; SDM कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा सोलन जिले के नालागढ़ में तीन दिन से चल रहा हिंदू व विशेष समुदाय के बीच का विवाद चौथे दिन समाप्त हुआ। बद्दी पुलिस ने धमकी देने वाले पांच आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बीते दिन शनिवार को रोष प्रकट करने वाले युवाओं को कानून अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने दोषियों को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को SDM कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें ज़मानत पर छोड़ा दिया है। सोशल मीडिया पर की धमकी भरी पोस्ट गौरतलब रहे कि कुछ दिन पहले विशेष समुदाय से जुड़े एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी थी। जिसके बाद से हिंदू संगठन के युवक एकत्रित होकर दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज किया था और मामले की तफ्तीश शुरू की। जबकि शुक्रवार को पुलिस थाना में भी कुछ युवकों के द्वारा धमकियां दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए धमकी देने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज पुलिस ने संबंधित मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें अकबर उर्फ अक्कू निवासी बागवानियां, शब्बीर उर्फ सोनू निवासी मानपुरा, नसीरूदीन निवासी खेड़ा, सोनू निवासी मानपुरा व इकबाल निवासी चनाल माजरा बद्दी शामिल है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। धमकी देने के मामले में शिकायत मिली थी, जिस पर नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।