जलालाबाद में नौजवान की मौत:परिजनों का दावा- नशे के चलते गई जान, बेच चुका घर का सारा सामान

जलालाबाद में नौजवान की मौत:परिजनों का दावा- नशे के चलते गई जान, बेच चुका घर का सारा सामान

फाजिल्का में जलालाबाद के गांव घटियावाली बोदला में नशे की वजह से एक नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है l परिवार का आरोप है कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है l यही वजह है कि पिछले 4 वर्षों से नशे का आदी हुआ नौजवान आज नशे की भेंट चढ़ गया l 26 वर्षीय मृतक नौजवान गुरदीप सिंह उर्फ दीपा की माता विद्या बाई और भाई बूटा सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह की आज नशे की वजह से मौत हो गई l उनका कहना है कि पिछले 4 वर्षों से गुरदीप सिंह नशे का सेवन कर रहा था l जिसका वह आदी हो चुका था l कुछ समय पहले ही उनके घर की छत गिर गई थी और मां आसमान के तले अपनी जिंदगी बिता रही थी l इतना ही नहीं नशे की लत में लगा गुरदीप सिंह घर का सभी सामान बेच चुका था और दो दिन पहले ही उसकी हालत बिगड़ गई l जिसे जलालाबाद के प्राइवेट अस्पताल में गांव के लोगों और रिश्तेदारों की मदद से दाखिल करवाया गया l जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई l हालांकि गांव के सरपंच रणजीत सिंह, देशराज, वकील सिंह, नंबरदार श्यामलाल ने बताया कि उनके गांव में बड़ी संख्या में लोग चिट्टा, नशीलियां गोलियां व अन्य नशा बेच रहे हैं l जिस पर उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l फाजिल्का में जलालाबाद के गांव घटियावाली बोदला में नशे की वजह से एक नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है l परिवार का आरोप है कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है l यही वजह है कि पिछले 4 वर्षों से नशे का आदी हुआ नौजवान आज नशे की भेंट चढ़ गया l 26 वर्षीय मृतक नौजवान गुरदीप सिंह उर्फ दीपा की माता विद्या बाई और भाई बूटा सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह की आज नशे की वजह से मौत हो गई l उनका कहना है कि पिछले 4 वर्षों से गुरदीप सिंह नशे का सेवन कर रहा था l जिसका वह आदी हो चुका था l कुछ समय पहले ही उनके घर की छत गिर गई थी और मां आसमान के तले अपनी जिंदगी बिता रही थी l इतना ही नहीं नशे की लत में लगा गुरदीप सिंह घर का सभी सामान बेच चुका था और दो दिन पहले ही उसकी हालत बिगड़ गई l जिसे जलालाबाद के प्राइवेट अस्पताल में गांव के लोगों और रिश्तेदारों की मदद से दाखिल करवाया गया l जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई l हालांकि गांव के सरपंच रणजीत सिंह, देशराज, वकील सिंह, नंबरदार श्यामलाल ने बताया कि उनके गांव में बड़ी संख्या में लोग चिट्टा, नशीलियां गोलियां व अन्य नशा बेच रहे हैं l जिस पर उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर