अमृतसर| थाना सी-डिवीजन की पुलिस ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुज्जरपुरा के रहने वाले अर्जन उर्फ टिंडी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी साढ़े 12 वर्ष की है। 13 जनवरी की शाम को उसकी बेटी बाजार से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। आरोपी युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की तालाश शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना सी-डिवीजन की पुलिस ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुज्जरपुरा के रहने वाले अर्जन उर्फ टिंडी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी साढ़े 12 वर्ष की है। 13 जनवरी की शाम को उसकी बेटी बाजार से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। आरोपी युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की तालाश शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

मोहाली डायरिया मामले में अज्ञात पर केस दर्ज:कोई अधिकारी जिम्मेदार नहीं, डीसी ने दिए थे पानी टंकी साफ करने के आदेश
मोहाली डायरिया मामले में अज्ञात पर केस दर्ज:कोई अधिकारी जिम्मेदार नहीं, डीसी ने दिए थे पानी टंकी साफ करने के आदेश मोहाली में लगातार फैल रहे डायरिया और हैजा रोग के मामले में अब पुलिस की कार्रवाई सामने आई है। डीसी मोहाली आशिका जैन के आदेश के बाद भी पानी की टंकियों की सफाई न करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने भी इस मामले में सिर्फ दिखावटी कार्रवाई की है। क्योंकि पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस में किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस मोहाली के फेज 8 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत दर्ज किया गया है। लगातार बढ़ रहे हैं मरीज मोहाली के गांव कुंभड़ा में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक डायरिया के 85 और हैजा के चार मरीज मिल चुके हैं। करीब 12 मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी का इलाज कर घर भेज दिया गया है। इनमें से ज्यादातर मरीज वे हैं जो यहां किराए पर रहते हैं और जिनके घरों में नीचे पानी इकट्ठा करने के लिए पानी की टंकियां हैं। डीसी आशिका जैन ने इन पानी की टंकियों को साफ करने के निर्देश दिए थे। अभी तक किसी की जिम्मेदारी तय नहीं मोहाली डीसी आशिका जैन 23 जुलाई को मौके पर पहुंची थीं और अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। चार दिन बीत जाने के बाद भी इस लापरवाही के लिए किसी अधिकारी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। यहां पानी की सप्लाई जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा की जाती है। जबकि यह इलाका नगर निगम मोहाली के अंतर्गत आता है। फिलहाल नगर निगम को यहां टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई करने के आदेश दिए गए हैं।

दसूहा में दिनदहाडे़ महिला से एक्टिवा लूटी:बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश, साइड मारकर गिराया, पीड़िता ने किया विरोध
दसूहा में दिनदहाडे़ महिला से एक्टिवा लूटी:बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश, साइड मारकर गिराया, पीड़िता ने किया विरोध होशियारपुर के हलका दसूहा में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर स्वार होकर आए दो बदमाश चंद सेकेंड में महिला की एक्टिवा लूटकर फरार हो गए। सारी घटना दसूहा शहर के बीचों बीच स्थित सोही गैस एजेंसी के पास मार्किट की है। लूट की सारी घटना बजार में दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित महिला दसूहा थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। पीड़ित महिला कर्मजीत कौर पत्नी जतिंदर सिंह गांव पंडोरी आराइयां की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से जा रही थी कि पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे साइड मारकर गिरा दिया और उसकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए। महिला के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात इस लूट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जहां पहले से बाइक सवार लुटेरे महिला के आने से पहले उसकी एक्टिवा को रोकने का प्रयास करते हैं। लेकिन जब महिला दूसरी तरफ से अपनी एक्टिवा निकालने की कोशिश करती है तो बदमाश उसकी एक्टिवा के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे गिरा देते हैं। बाइक से दूसरा लूटेरा उतरा है और महिला की एक्टिवा लूटकर फरार हो जाता है।

जालंधर में लुटेरों ने व्यक्ति का हाथ काटा,VIDEO:बाइक पर आए आरोपियों ने ऑटो चालक पर धारदार हथियार से किया हमला; गंभीर जख्मी
जालंधर में लुटेरों ने व्यक्ति का हाथ काटा,VIDEO:बाइक पर आए आरोपियों ने ऑटो चालक पर धारदार हथियार से किया हमला; गंभीर जख्मी पंजाब के जालंधर में गुरुवार को देर रात सोढ़ल रोड से राम नगर को जाते रास्ते में लुटेरों ने एक व्यक्ति पर हमलाकर उसका हाथ काट दिया। बाइक सवार तीन लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। व्यक्ति अपने आप को बचाने के लिए आरोपियों का विरोध कर रहा था, इस दौरान ये वारदात हो गई। लुटेरों ने दातर (तेजधार हथियार) से व्यक्ति का हाथ काट दिया। व्यक्ति के हाथ पर काफी गहरा जख्म बना हुआ है, जिसके कुछ वीडियो फोटो भी सामने आए हैं। थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। फिलहाल किसी भी लुटेरे की पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा और परिवार ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पैदल घर लौटते वक्त हुई वारदात मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार अपने परिवार का गुजारा ऑटो चलाकर करते हैं. गुरुवार को रात वह रोजाना की तरह अपना ऑटो खड़ा पैदल ही कर घर लैट रहे थे। जब श्री सोढ़ल मंदिर के सामने से राम नगर की ओर जाने लगे तो राम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने अपना बाइक ऑटो चालक के आगे लगा दिया था। एक आरोपी बाइक पर ही बैठा रहा, मगर दो आरोपी उसके पास आ गए। फोन और नकदी न देने पर आरोपियों ने की वारदात दिनेश ने जब फोन और नकदी देने से इनकार किया तो तेजधार हथियार लेकर आए आरोपी ने उससे हमला कर दिया। आरोपी ने तेजधार हथियार उसके सिर पर मारा था, बचाव के लिए पीड़ित ने अपना हाथ आगे कर लिया। जिससे उसका काफी बचाव हो गया। मगर फिर भी दिनेश का हाथ बुरी तरह से कट गया था। जब पीड़ित का हाथ कटा वह चिल्लाया। जिसके बाद लुटेरे तुरंत वहां से फरार हो गए।