नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने पर केस

अमृतसर| थाना सी-डिवीजन की पुलिस ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुज्जरपुरा के रहने वाले अर्जन उर्फ टिंडी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी साढ़े 12 वर्ष की है। 13 जनवरी की शाम को उसकी बेटी बाजार से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। आरोपी युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की तालाश शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना सी-डिवीजन की पुलिस ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुज्जरपुरा के रहने वाले अर्जन उर्फ टिंडी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी साढ़े 12 वर्ष की है। 13 जनवरी की शाम को उसकी बेटी बाजार से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। आरोपी युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर