योगी ने कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी:कवि बोले- 9 में 8 मेडल बेटियों को मिले, लड़के तो भाजयुमो और समाजवादी युवजन में चले गए

योगी ने कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी:कवि बोले- 9 में 8 मेडल बेटियों को मिले, लड़के तो भाजयुमो और समाजवादी युवजन में चले गए

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को CM योगी ने कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी। इसके अलावा 8 छात्रों को मेडल और 144 को डिग्री दी। योगी ने कहा- युवा को हम कल का नहीं, आज का नागरिक मानते हैं। यही युवा कल का भविष्य हैं। युवा ने जब भी अंगड़ाई ली है, कुछ नया जरूर हुआ है। लक्ष्य तक जरूर पहुंचे हैं। कवि कुमार विश्वास ने कहा- यहां 9 मेडल में से 8 बेटियों को मिले। सिर्फ एक ही मेडल युवक को मिला। लड़कों को तो तुम समाजवादी युवजन पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) में ले गए तो लड़के बचे ही कहां? इन स्टूडेंट्स को सम्मान
स्नातक UG कोर्स में BA संस्कृत ओर हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी को सबसे ज्यादा 6 मेडल दिए गए। अर्थशास्त्र विभाग के हर्षवर्धन को 4 पदक मिले। इसी तरह बीकॉम के शुभम कुमार को 3 मेडल, LLB ऑनर्स की छात्रा अंजुम आरा को 4 मेडल दिए गए। BA स्नातक के विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को कुल 25 मेडल दिए गए। बीएससी स्नातक के विभिन्न विषयों के 12 विद्यार्थियों को और बीटेक स्नातक में मेधावी विद्यार्थियों को 3 गोल्ड मेडल दिए गए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को CM योगी ने कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी। इसके अलावा 8 छात्रों को मेडल और 144 को डिग्री दी। योगी ने कहा- युवा को हम कल का नहीं, आज का नागरिक मानते हैं। यही युवा कल का भविष्य हैं। युवा ने जब भी अंगड़ाई ली है, कुछ नया जरूर हुआ है। लक्ष्य तक जरूर पहुंचे हैं। कवि कुमार विश्वास ने कहा- यहां 9 मेडल में से 8 बेटियों को मिले। सिर्फ एक ही मेडल युवक को मिला। लड़कों को तो तुम समाजवादी युवजन पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) में ले गए तो लड़के बचे ही कहां? इन स्टूडेंट्स को सम्मान
स्नातक UG कोर्स में BA संस्कृत ओर हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी को सबसे ज्यादा 6 मेडल दिए गए। अर्थशास्त्र विभाग के हर्षवर्धन को 4 पदक मिले। इसी तरह बीकॉम के शुभम कुमार को 3 मेडल, LLB ऑनर्स की छात्रा अंजुम आरा को 4 मेडल दिए गए। BA स्नातक के विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को कुल 25 मेडल दिए गए। बीएससी स्नातक के विभिन्न विषयों के 12 विद्यार्थियों को और बीटेक स्नातक में मेधावी विद्यार्थियों को 3 गोल्ड मेडल दिए गए।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर