महाकुंभ: सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लगी, गृहस्थी के साथ नगद रुपए जलकर राख

महाकुंभ: सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लगी, गृहस्थी के साथ नगद रुपए जलकर राख

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh Fire:</strong> प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में आग लगने का सिलसिला जारी है. शनिवार की देर शाम सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई. आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए. गृहस्थी के साथ ही नगद रखे हुए 80 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए. यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh Fire:</strong> प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में आग लगने का सिलसिला जारी है. शनिवार की देर शाम सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई. आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए. गृहस्थी के साथ ही नगद रखे हुए 80 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए. यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आकाश आनंद ने मोदी सरकार के बजट को बताया ‘हाथ की सफाई’, बेरोजगारी और महंगाई पर उठाए सवाल