<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh Fire:</strong> प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में आग लगने का सिलसिला जारी है. शनिवार की देर शाम सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई. आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए. गृहस्थी के साथ ही नगद रखे हुए 80 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए. यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh Fire:</strong> प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में आग लगने का सिलसिला जारी है. शनिवार की देर शाम सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई. आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए. गृहस्थी के साथ ही नगद रखे हुए 80 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए. यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आकाश आनंद ने मोदी सरकार के बजट को बताया ‘हाथ की सफाई’, बेरोजगारी और महंगाई पर उठाए सवाल
Related Posts
बरेली में दहेज नहीं मिलने पर सिपाही ने शादी तोड़ी:गोद भराई के बाद बरात लाने से मुकरा; बंट चुके हैं शादी के कार्ड
बरेली में दहेज नहीं मिलने पर सिपाही ने शादी तोड़ी:गोद भराई के बाद बरात लाने से मुकरा; बंट चुके हैं शादी के कार्ड दहेज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बरेली से सामने आया है। जहां एक सिपाही ने गोद भराई की रस्म के बाद शादी से इनकार कर दिया। उसकी मांग थी कि लड़की वाले पहले बोलेरो कार का इंतजाम करें, तभी वह बारात लेकर आएगा। वरना शादी नहीं करेगा। इस घटना से लड़की पक्ष परेशान है, क्योंकि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और कार्ड भी बंट चुके है। 16 जनवरी को आनी थी बारात
बरेली के तहसील आंवला स्थित गांव सोना निवासी मिश्री लाल ने अपनी बेटी की शादी रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव धुरियाई निवासी विजेंद्र सिंह के बेटे प्रदीप कुमार से तय की थी। प्रदीप यूपी पुलिस में सिपाही है और शाहजहांपुर जिले में तैनात है। गोद भराई की रस्म भी हो चुकी थी और 16 जनवरी को बारात आनी थी। हालांकि, शादी से कुछ दिन पहले लड़के वालों ने बोलेरो कार की मांग रख दी। जब लड़की पक्ष ने कार देने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया। शादी की तैयारियां हो चुकी थीं पूरी
लड़की के भाई कुनाल ने बताया, “हमने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज का वादा किया था। हमने कहा था कि शादी में किसी चीज की कमी नहीं रहने देंगे। लड़के पक्ष ने भी इसे सहमति दी थी और हमारी बहन उन्हें पसंद थी। 15 जनवरी को शादी की तारीख तय की गई थी। हमने कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों में बांट दिए थे और होटल भी बुक कर लिया था। लेकिन अचानक उन्होंने बोलेरो की मांग कर दी। हमारे पिता ने समझाने की कोशिश की और कहा कि अभी यह संभव नहीं है, लेकिन शादी के बाद इंतजाम करेंगे। इसके बावजूद लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया।” लड़की के भाई कुनाल ने बताया कि लड़के पक्ष के लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि मेरा बेटा कोई चपरासी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करोगे हम शादी नहीं करेंगे। सिरौली थाने में दर्ज हुआ मामला
लड़की पक्ष का कहना है कि शादी रद्द होने से उनकी समाज में बदनामी हो रही है। परेशान परिवार ने सिरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की के भाई ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार यूपी पुलिस में सिपाही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लुधियाना दोहरे हत्याकांड में खुलासा:पैसों के लेन-देन को लेकर प्रेमी ने किया कत्ल,वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने में पुलिस जुटी
लुधियाना दोहरे हत्याकांड में खुलासा:पैसों के लेन-देन को लेकर प्रेमी ने किया कत्ल,वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने में पुलिस जुटी पंजाब के लुधियाना में 25 दिसंबर हैबोवाल के प्रेम विहार इलाके में एक महिला और उसके 10 साल के बेटे की मारपीट कर हत्या कर दी गई। हत्या से करीब 3 दिन बाद जब मोहल्ले में बदबू फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस कत्लकांड को पुलिस काफी हद तक कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है। इस केस में अब बस पुलिस की प्रेस कान्फ्रेंस ही होनी बाकी है। पैसों के लेन-देन का है मामला सूत्रों मुताबिक पता चला है कि मृतक महिला सोनिया के पास जो व्यक्ति उससे मिलने आता था उसी ने मां-बेटे की हत्या की है। बदमाश ने जिस दात से हत्या की है पुलिस उसे रिकवर करने में जुटी है। पैसों के लेन-देन का यह मामला है। महिला का उक्त व्यक्ति से कुछ पैसों का लेन-देने था। महिला का प्रेमी कुछ दिनों से उससे मिलने नहीं आ रहा था इस कारण भी लोगों को उस पर शक था। लोगों से मिली जानकारियों पर भी पुलिस ने काम किया जिसके बाद पुलिस के हाथ कई क्लू लगे। फिलहाल पुलिस मामले की अभी जांच में जुटी है। आधिकारिक रूप से अभी किसी पुलिस अधिकारी ने पुष्टी नहीं की। मृतक सोनिया के उसके पति सुनील से 2020 में ही तलाक हो गया था। 2011 में उसकी सुनील से शादी हुई थी।
महाकुंभ में नागा साधुओं के स्नान की तस्वीरें:हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लेकर निकले, गदा लहराते हुए संगम में डुबकी लगाई
महाकुंभ में नागा साधुओं के स्नान की तस्वीरें:हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लेकर निकले, गदा लहराते हुए संगम में डुबकी लगाई महाकुंभ का पहला अमृत स्नान चल रहा है। सुबह 7 बजे तक 44 घाटों पर करीब 30 लाख लोगों ने स्नान किया। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु-संतों ने स्नान किया। पांच हजार से ज्यादा नागा साधु हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू और पूरे शरीर पर भस्म-भभूत लगाकर निकले। घोड़े-ऊंट और रथ पर सवार होकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु संगम पहुंचे। तलवारें और गदा लहराते हुए दौड़े और संगम में डुबकी लगाई। लाखों श्रद्धालुओं ने नागा साधुओं का आशीर्वाद लिया। रात 2 बजे से ही संगम पर साधु-संतों समेत लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। अब श्री तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद के साधु-संत स्नान करने के लिए निकले हैं। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के स्नान की तस्वीरें