यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिवाली के बाद खराब हुई बद्दी की हवा:316 माइक्रो ग्राम पहुंचा AQI लेवल; सात शहरों के ध्वनि प्रदूषण इजाफा
दिवाली के बाद खराब हुई बद्दी की हवा:316 माइक्रो ग्राम पहुंचा AQI लेवल; सात शहरों के ध्वनि प्रदूषण इजाफा हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में दिवाली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब हो गया। बद्दी का AQI लेवल 316 माइक्रो ग्राम पहुंच गया। बद्दी में इस साल की हवा का यह सबसे दूषित स्तर है। इसी तरह प्रदेश के 7 शहरों परवाणू, पांवटा साहिब, ऊना, कुल्लू, किन्नौर, रामपुर और चंबा में दिवाली की रात ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। इन शहरों में इस बार बीते साल की दिवाली के ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हुआ है। राहत की बात यह है 4 शहरों में शिमला, बद्दी, धर्मशाला और बिलासपुर में बीते साल की दिवाली की तुलना में इस बार लोगों ने कम आतिशबाजी की गई। इससे इन शहरों में ध्वनि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली वाले दिन 11 शहरों में ध्वनि प्रदूषण की मैपिंग की है। दिवाली की रात किस शहर में कितना डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रात के वक्त कहां कितना डेसिबल होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण
हरियाणा से सटे भादरा में 8 हिरणों की मौत:श्मशान घाट में मिला शव, कुलदीप बिश्नोई ने CM भजनलाल से की बात
हरियाणा से सटे भादरा में 8 हिरणों की मौत:श्मशान घाट में मिला शव, कुलदीप बिश्नोई ने CM भजनलाल से की बात हरियाणा के हिसार से सटे हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में रविवार को 8 हिरणों की मौत हो गई। हिरणों के शव भादरा के श्मशान घाट में मिले। पहली नजर में मामला संदिग्ध लग रहा है। हिरणों के शव बुरी हालत में मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने जानबूझकर श्मशान घाट के अंदर चारदीवारी में शिकारी कुत्ते छोड़ दिए। वन विभाग और भादरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वन विभाग की ओर से हिरणों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं इस घटना से बिश्नोई समाज आहत है। बिश्नोई समाज के नेता कुलदीप बिश्नोई ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की है और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और मामले का संज्ञान ले रहे हैं। इसके अलावा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने जंगली जानवरों की हत्या को लेकर 25 जुलाई को मुक्ति धाम मुकाम पर एक बड़ी बैठक बुलाई है और सभी से बैठक में शामिल होने की अपील की है। 100 बीघा में फैला है श्मशान घाट भादरा का श्मशान घाट करीब 100 बीघा में फैला है। इसके चारों तरफ बाउंड्रीवाल है। इसमें मोर, खरगोश और हिरण रहते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार रात दो कुत्ते दीवार फांदकर अंदर घुस आए या फिर उन्हें घुसाया गया। मृत हिरणों में 1 नर, 4 मादा और 3 उनके बच्चे शामिल हैं। श्मशान घाट के पीछे दीवार पर कोई फेंसिंग नहीं है। माना जा रहा है कि कुत्ते वहीं से घुसे। भादरा पुलिस जांच कर रही है कि ये कुत्ते शिकारियों के हैं या नहीं। बिश्नोई समाज ने लगाया मिलीभगत का आरोप बिश्नोई समाज के लोगों ने भादरा विधानसभा क्षेत्र में जंगली जानवरों (हिरण) की निर्मम हत्या की जांच की मांग की है। समाज के लोगों ने दुख जताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन शिकारियों के दबाव में मामले को दबाना चाहता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अनुरोध है कि वे मामले का तुरंत संज्ञान लें और कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा समाज आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। कुलदीप बिश्नोई ने X पर किया पोस्ट, कहा- मैं समाज के साथ
वहीं इस मामले में कुलदीप बिश्नोई ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “किसी देश की महानता का तब पता चलता है कि वह वन्य जीवों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। हाल ही में भादरा विधानसभा क्षेत्र में जो वन्य जीवों के साथ हुआ मैं समझता हूं क्रूरता की सारी हदें जिसने भी किया उसने पार कर दी। मैं लगातार लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के टच में हूं, चाहे वह एसपी साहब हैं या दूसरे अधिकारी गण हैं। आज सुबह भी मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई और उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाया कि हमें न्याय देंगे और ऐसा सबक सिखाएंगे कि आगे से कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की जरूरत ना कर सके। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, चाहे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा हो या व्यक्तिगत रूप से तन-मन-धन से इस मामले में हमेशा की तरह मैं समाज के साथ खड़ा हूं”।
कांगड़ा में खाना खाने से परिवार की तबीयत बिगड़ी:2 बच्चियों की मौत, मां की हालत गंभीर; पुलिस ने जांच के लिए भेजे सैंपल
कांगड़ा में खाना खाने से परिवार की तबीयत बिगड़ी:2 बच्चियों की मौत, मां की हालत गंभीर; पुलिस ने जांच के लिए भेजे सैंपल कांगड़ा जिले में खाना खाने के बाद पूरी परिवार की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते 2 बच्चियों की मौत हो गई। जबकि उनकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रानीताल की है। जानकारी के मुताबिक यूपी के बरेली निवासी देशराज अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ पिछले 4 साल से रानीताल के पास रहकर मेहनत मजदूरी का काम कर रहा था। रात को परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया और सो गए। इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर देशराज की छोटी बेटी आंशिका (3) को उपमंडल अस्पताल देहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़ी बेटी खुशी (7) को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बच्चियों की मां को भी तबीयत बिगड़ने पर टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने लिए खाने के सैंपल देहरा के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर खाने के सैंपल ले लिए हैं। भारत सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि खाने में ऐसी क्या चीज थी, जिसकी वजह से 2 बच्चियों की मौत हो गई व उनकी मां की हालत गंभीर है।