हाईटेक होगी हरियाणा की नई विधानसभा:स्पीकर कल्याण बोले- परिसीमन से पहले बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग; घरौंडा में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण

हाईटेक होगी हरियाणा की नई विधानसभा:स्पीकर कल्याण बोले- परिसीमन से पहले बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग; घरौंडा में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण

हरियाणा में परिसीमन से पहले नई विधानसभा के लिए हाईटेक बिल्डिंग बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ और यूपी से जमीन मांगी गई है। उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए नई बिल्डिंग आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसमें सभी मंत्रियों और समितियों के कार्यालय एक ही जगह होंगे। निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण हरियाणा विधानसभा स्पीकर बुधवार को घरौंडा के सरकारी खेल ग्राउंड में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ की लागत से बन रहे ऑडिटोरियम को फाइनल टच दिया जा रहा है। आने वाले महीनों में ऑडिटोरियम जनता को समर्पित होगा। इसके साथ ही ऑडिटोरियम के नजदीक शहीद स्मारक बनाया जाएगा और यह पूरा स्थान शहीदों को समर्पित रहेगा। दूसरे राज्यों की नई विधानसभाओं का करेंगे दौरा हरियाणा विधानसभा की बिल्डिंग के सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि नई बिल्डिंग को लेकर प्रोसेस जारी है। चंडीगढ़ व यूपी से जमीन की डिमांड रखी हुई है। जमीन का ईशू क्लियर होने के बाद नई विधानसभा बनाई जानी है, क्योंकि आने वाले समय में परिसीमन के बाद सीटें बढ़ने वाली है। विधानसभा का भवन आधुनिक हाेगा और उसमें सभी प्रकार की सुविधाएं होगी। सभी मंत्रियों और समितियों के अध्यक्षों के कार्यालय उसी के अंदर होंगे और एक हाईटेक बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग है। आने वाले कुछ महीनों में कुछ ऐसी विधानसभाओं का भी दौरा किया जाएगा, जहां आधुनिक बिल्डिंगों का निर्माण हुआ है और परिसीमन से पहले जिस तरह से हमारी लोकसभा की बिल्डिंग बन चुकी थी, उसी प्रकार हरियाणा में परिसीमन से पहले विधानसभा की नई बिल्डिंग बनाने का प्लान है। सभी प्रोजेक्ट का किया जाएगा रिव्यू स्पीकर ने कहा कि घरौंडा में बहुत से प्रोजेक्ट चले हुए है और कुछ नए प्रोजेक्ट पर भी काम होना है। उन सभी को लेकर आने वाले दिनों में रिव्यू किया जाएगा। क्योंकि कोरोना काल के अंदर विकास की गति धीमी हुई थी, उसमें फिर से तेजी लाने पर काम किया जाएगा। कुछ ओर भी बड़ी परियोजनाएं इस प्लान में लेकर आएंगे और घरौंडा को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। हरियाणा में परिसीमन से पहले नई विधानसभा के लिए हाईटेक बिल्डिंग बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ और यूपी से जमीन मांगी गई है। उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए नई बिल्डिंग आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसमें सभी मंत्रियों और समितियों के कार्यालय एक ही जगह होंगे। निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण हरियाणा विधानसभा स्पीकर बुधवार को घरौंडा के सरकारी खेल ग्राउंड में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ की लागत से बन रहे ऑडिटोरियम को फाइनल टच दिया जा रहा है। आने वाले महीनों में ऑडिटोरियम जनता को समर्पित होगा। इसके साथ ही ऑडिटोरियम के नजदीक शहीद स्मारक बनाया जाएगा और यह पूरा स्थान शहीदों को समर्पित रहेगा। दूसरे राज्यों की नई विधानसभाओं का करेंगे दौरा हरियाणा विधानसभा की बिल्डिंग के सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि नई बिल्डिंग को लेकर प्रोसेस जारी है। चंडीगढ़ व यूपी से जमीन की डिमांड रखी हुई है। जमीन का ईशू क्लियर होने के बाद नई विधानसभा बनाई जानी है, क्योंकि आने वाले समय में परिसीमन के बाद सीटें बढ़ने वाली है। विधानसभा का भवन आधुनिक हाेगा और उसमें सभी प्रकार की सुविधाएं होगी। सभी मंत्रियों और समितियों के अध्यक्षों के कार्यालय उसी के अंदर होंगे और एक हाईटेक बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग है। आने वाले कुछ महीनों में कुछ ऐसी विधानसभाओं का भी दौरा किया जाएगा, जहां आधुनिक बिल्डिंगों का निर्माण हुआ है और परिसीमन से पहले जिस तरह से हमारी लोकसभा की बिल्डिंग बन चुकी थी, उसी प्रकार हरियाणा में परिसीमन से पहले विधानसभा की नई बिल्डिंग बनाने का प्लान है। सभी प्रोजेक्ट का किया जाएगा रिव्यू स्पीकर ने कहा कि घरौंडा में बहुत से प्रोजेक्ट चले हुए है और कुछ नए प्रोजेक्ट पर भी काम होना है। उन सभी को लेकर आने वाले दिनों में रिव्यू किया जाएगा। क्योंकि कोरोना काल के अंदर विकास की गति धीमी हुई थी, उसमें फिर से तेजी लाने पर काम किया जाएगा। कुछ ओर भी बड़ी परियोजनाएं इस प्लान में लेकर आएंगे और घरौंडा को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर