मोहाली में नशा तस्कर की आलीशान कोठी अटैच:डेढ़ करोड़ है कीमत, खुद कॉलोनी में रहता है, इनोवा कार भी होगी जब्त

मोहाली में नशा तस्कर की आलीशान कोठी अटैच:डेढ़ करोड़ है कीमत, खुद कॉलोनी में रहता है, इनोवा कार भी होगी जब्त

पंजाब पुलिस ने मोहाली स्थित आईटी सिटी में एक नशा तस्कर द्वारा बनाई गई आलीशन कोठी को अटैच किया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए जा रही है। आरोपी की इनोवा कार भी जल्दी ही पुलिस द्वारा जब्त की जाएगी। हालांकि रोचक बात है कि तस्कर ने कॉलोनी में रहकर यह संपत्ति बनाई है। यह कार्रवाई मोहाली पुलिस ने की है। DSP हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि अभी नशा तस्कर जमानत पर चल रहा है। उसे इस संपत्ति बनाने संबंधी रिकॉर्ड पेश करने का मौका दिया गया था। लेकिन वह इस बारे में वह कोई भी रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद संबंधित अथॉरिटी से अनुमति लेने पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी पर दर्ज है तीन केस पुलिस के मुताबिक कोठी मालिक का नाम भागीरथ है। वह खुद अंब साहिब कॉलोनी का रहने वाला है। लेकिन उसके पास इतनी आमदनी नहीं है कि वह इतनी शानदार कोठी आईटी सिटी जैसे इलाके में बना पाए। इसके बाद उस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर तीन नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। उसमें 27 ग्राम हेरोइन, 38 ग्राम आइस, दूसरा गांजा और तीसरे मामले में 20 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी। आरोपी की कमाई का साधन नहीं था। इसने नशा बेचकर यह संपत्ति बनाई थी। इससे पहले सेक्टर-66 में एक तस्करी की प्रॉपर्टी अटैच की गई। आरोपी पर नशा तस्करी की कॉमर्शियल कैटेगरी का केस दर्ज है। संपत्ति जब्त न हो, मां के नाम करवाई थी तस्कर की प्रॉपर्टी अटैच करने से पहले पुलिस ने पूरे इलाके में मुनादी करवाई। डीएसपी ने खुद कार में बैठकर मुनादी की। साथ ही लोगों को बताया कि आरोपी ने यह घर अपनी मां के नाम पर बनाई हुई है। यह प्रॉपर्टी अटैच की जा चुकी है। कोई भी व्यक्ति इस पर खरीद फरोख्त करेगा तो वह खुद जिम्मेदार होगा। साथ ही अटैच करने संबंधी ऑर्डर भी चस्पा कर दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी को बचाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पता चला है कि किसी समय में तस्कर का अच्छा रसूख रहा है। वह राजनीतिक दलों में भी अपनी अच्छी पैठ रखता है। पंजाब पुलिस ने मोहाली स्थित आईटी सिटी में एक नशा तस्कर द्वारा बनाई गई आलीशन कोठी को अटैच किया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए जा रही है। आरोपी की इनोवा कार भी जल्दी ही पुलिस द्वारा जब्त की जाएगी। हालांकि रोचक बात है कि तस्कर ने कॉलोनी में रहकर यह संपत्ति बनाई है। यह कार्रवाई मोहाली पुलिस ने की है। DSP हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि अभी नशा तस्कर जमानत पर चल रहा है। उसे इस संपत्ति बनाने संबंधी रिकॉर्ड पेश करने का मौका दिया गया था। लेकिन वह इस बारे में वह कोई भी रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद संबंधित अथॉरिटी से अनुमति लेने पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी पर दर्ज है तीन केस पुलिस के मुताबिक कोठी मालिक का नाम भागीरथ है। वह खुद अंब साहिब कॉलोनी का रहने वाला है। लेकिन उसके पास इतनी आमदनी नहीं है कि वह इतनी शानदार कोठी आईटी सिटी जैसे इलाके में बना पाए। इसके बाद उस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर तीन नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। उसमें 27 ग्राम हेरोइन, 38 ग्राम आइस, दूसरा गांजा और तीसरे मामले में 20 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी। आरोपी की कमाई का साधन नहीं था। इसने नशा बेचकर यह संपत्ति बनाई थी। इससे पहले सेक्टर-66 में एक तस्करी की प्रॉपर्टी अटैच की गई। आरोपी पर नशा तस्करी की कॉमर्शियल कैटेगरी का केस दर्ज है। संपत्ति जब्त न हो, मां के नाम करवाई थी तस्कर की प्रॉपर्टी अटैच करने से पहले पुलिस ने पूरे इलाके में मुनादी करवाई। डीएसपी ने खुद कार में बैठकर मुनादी की। साथ ही लोगों को बताया कि आरोपी ने यह घर अपनी मां के नाम पर बनाई हुई है। यह प्रॉपर्टी अटैच की जा चुकी है। कोई भी व्यक्ति इस पर खरीद फरोख्त करेगा तो वह खुद जिम्मेदार होगा। साथ ही अटैच करने संबंधी ऑर्डर भी चस्पा कर दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी को बचाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पता चला है कि किसी समय में तस्कर का अच्छा रसूख रहा है। वह राजनीतिक दलों में भी अपनी अच्छी पैठ रखता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर