संभल हिंसा में मरने वाले का आखिरी वीडियो:कहा- गिरने से चोट लगी; 2 दिन और इंटरनेट बंद, अखिलेश बोले- सर्वे कराने वालों को सजा मिले

संभल हिंसा में मरने वाले का आखिरी वीडियो:कहा- गिरने से चोट लगी; 2 दिन और इंटरनेट बंद, अखिलेश बोले- सर्वे कराने वालों को सजा मिले

UP के संभल में हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। प्रशासन ने 48 घंटे तक फिर इंटरनेट बंद कर दिया है। अब शुक्रवार शाम 4 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगी। वहीं, संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मौत से चंद मिनट पहले का है। इसमें अयान कह रहा- मुझे गिरने की वजह से चोट लगी है। अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अयान उन चार मृतकों में शामिल है, जिनकी संभल हिंसा में जान गई थी। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रीम कोर्ट संभल हिंसा के लिए जिम्मेदार सभी लोगों, स्वप्न पर आधारित सर्वे कराने वालों और उससे जुड़े अधिवक्ताओं के खिलाफ ऐसी दंडात्मक कार्रवाई करे कि इस देश का अमन-चैन छीनने वाले देशद्रोही फिर कभी सिर न उठा सकें। योगी सरकार हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली करेगी। पूरे जिले में पत्थरबाजों के पोस्टर और होर्डिंग लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस महकमे और गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने पोस्ट करके यह जानकारी दी है। इधर, संभल शहर काजी ने शुक्रवार यानी जुमे पर नमाज के लिए जामा मस्जिद न आने की अपील की है। मंगलवार को ही जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि मस्जिदों के सर्वे के नाम पर की जा रही गतिविधियां लोगों के विश्वास को कमजोर कर रही हैं। बाबरी मस्जिद जैसी त्रासदी दोबारा न हो। मदनी ने सीजेआई से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। संभल हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…. UP के संभल में हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। प्रशासन ने 48 घंटे तक फिर इंटरनेट बंद कर दिया है। अब शुक्रवार शाम 4 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगी। वहीं, संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मौत से चंद मिनट पहले का है। इसमें अयान कह रहा- मुझे गिरने की वजह से चोट लगी है। अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अयान उन चार मृतकों में शामिल है, जिनकी संभल हिंसा में जान गई थी। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रीम कोर्ट संभल हिंसा के लिए जिम्मेदार सभी लोगों, स्वप्न पर आधारित सर्वे कराने वालों और उससे जुड़े अधिवक्ताओं के खिलाफ ऐसी दंडात्मक कार्रवाई करे कि इस देश का अमन-चैन छीनने वाले देशद्रोही फिर कभी सिर न उठा सकें। योगी सरकार हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली करेगी। पूरे जिले में पत्थरबाजों के पोस्टर और होर्डिंग लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस महकमे और गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने पोस्ट करके यह जानकारी दी है। इधर, संभल शहर काजी ने शुक्रवार यानी जुमे पर नमाज के लिए जामा मस्जिद न आने की अपील की है। मंगलवार को ही जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि मस्जिदों के सर्वे के नाम पर की जा रही गतिविधियां लोगों के विश्वास को कमजोर कर रही हैं। बाबरी मस्जिद जैसी त्रासदी दोबारा न हो। मदनी ने सीजेआई से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। संभल हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर