UP के संभल में हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। प्रशासन ने 48 घंटे तक फिर इंटरनेट बंद कर दिया है। अब शुक्रवार शाम 4 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगी। वहीं, संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मौत से चंद मिनट पहले का है। इसमें अयान कह रहा- मुझे गिरने की वजह से चोट लगी है। अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अयान उन चार मृतकों में शामिल है, जिनकी संभल हिंसा में जान गई थी। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रीम कोर्ट संभल हिंसा के लिए जिम्मेदार सभी लोगों, स्वप्न पर आधारित सर्वे कराने वालों और उससे जुड़े अधिवक्ताओं के खिलाफ ऐसी दंडात्मक कार्रवाई करे कि इस देश का अमन-चैन छीनने वाले देशद्रोही फिर कभी सिर न उठा सकें। योगी सरकार हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली करेगी। पूरे जिले में पत्थरबाजों के पोस्टर और होर्डिंग लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस महकमे और गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने पोस्ट करके यह जानकारी दी है। इधर, संभल शहर काजी ने शुक्रवार यानी जुमे पर नमाज के लिए जामा मस्जिद न आने की अपील की है। मंगलवार को ही जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि मस्जिदों के सर्वे के नाम पर की जा रही गतिविधियां लोगों के विश्वास को कमजोर कर रही हैं। बाबरी मस्जिद जैसी त्रासदी दोबारा न हो। मदनी ने सीजेआई से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। संभल हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…. UP के संभल में हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। प्रशासन ने 48 घंटे तक फिर इंटरनेट बंद कर दिया है। अब शुक्रवार शाम 4 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगी। वहीं, संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मौत से चंद मिनट पहले का है। इसमें अयान कह रहा- मुझे गिरने की वजह से चोट लगी है। अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अयान उन चार मृतकों में शामिल है, जिनकी संभल हिंसा में जान गई थी। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रीम कोर्ट संभल हिंसा के लिए जिम्मेदार सभी लोगों, स्वप्न पर आधारित सर्वे कराने वालों और उससे जुड़े अधिवक्ताओं के खिलाफ ऐसी दंडात्मक कार्रवाई करे कि इस देश का अमन-चैन छीनने वाले देशद्रोही फिर कभी सिर न उठा सकें। योगी सरकार हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली करेगी। पूरे जिले में पत्थरबाजों के पोस्टर और होर्डिंग लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस महकमे और गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने पोस्ट करके यह जानकारी दी है। इधर, संभल शहर काजी ने शुक्रवार यानी जुमे पर नमाज के लिए जामा मस्जिद न आने की अपील की है। मंगलवार को ही जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि मस्जिदों के सर्वे के नाम पर की जा रही गतिविधियां लोगों के विश्वास को कमजोर कर रही हैं। बाबरी मस्जिद जैसी त्रासदी दोबारा न हो। मदनी ने सीजेआई से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। संभल हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bihar bypoll 2024: मुसलमानों को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, क्या सच में PK की चाल में फंस गई हैं RJD?
Bihar bypoll 2024: मुसलमानों को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, क्या सच में PK की चाल में फंस गई हैं RJD? <p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor:</strong> बिहार की राजनीति में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर काफी सक्रिय हैं. बिहार उपचुनाव में लगातार कैंपेन कर रहे हैं. वहीं, बेलागंज सीट पर बयानबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर आमने-सामने हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है. इस पर प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि बेलागंज में 35 सालों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया है. जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं उन्होंने बेलागंज पर कब्जा किया हुआ है और जिन मुसलमानों की ताकत से वे यह कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल कर उन्होंने यह ताकत बनाई थी वह रस्सी जन सुराज ने काट दी है और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा था कि इसमें कोई दो राय नहीं हैं, हम उपचुनाव भी जीतेंगे और 2025 में बिहार चुनाव (विधानसभा चुनाव) में भी जीतेंगे. गरीबों की सरकार बनेगी जहां पढ़ाई, दवाई, सिंचाई की बात होगी. हमें नफरत को हराना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी पर प्रशांत किशोर का हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर ने कहा जिस आरजेडी से बिहार की जनता वर्षों से डर रही थी, उस आरजेडी की हालत आज यह है कि वह दिशाहीन हो गई है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि हमने दिमाग लगाकर आरजेडी को इस कदर उलझा दिया है कि अब उनके पास कोई दिशा ही नहीं बची है. लालटेन तो है, लेकिन किरासन तेल निकाल लिया गया है, अब सिर्फ बत्ती ही बची है जो थोड़ी देर तक जल पाएगी. उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेचारा मुस्लिम, जिसका बच्चा सबसे गरीब और अनपढ़ है, उसे लालटेन में किरासन तेल की तरह डालकर जो लोग जला रहे थे, हमने वह किरासन तेल निकाल दिया है. अब केवल बत्ती बची है, जितनी जल सके, जल जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निशाने पर रहे सीएम नीतीश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जन सुराज के नेता ने कहा कि जितने लोग नीतीश कुमार को वोट दे रहे हैं, उनसे मैं एक ही बात कहना चाहता हूं. अभी एक महीने पहले जमीन का सर्वे हो रहा था और नीतीश कुमार ने ऐसा दिमाग लगाया है कि आप खुद को चाहे जितना भी बुद्धिमान समझें, लेकिन नीतीश कुमार बहुत ही शातिर हैं. उन्होंने ऐसा दिमाग लगाया है कि आपके घर-घर में बुआ, बेटी, बहन से लड़ाई लगवा देंगे, और फिर आधे से ज्यादा लोगों की जमीन का मालिकाना हक विवादित हो जाएगा. कितने लोगों से आप साइन करवा पाएंगे?<br />आगे उन्होंने कहा कि जब इसी प्रशांत किशोर ने इस पर हल्ला मचाया, तब जाकर यह सर्वे रुका इसलिए नीतीश कुमार को वोट देने से पहले यह सोच लीजिए कि पिछले 30 वर्षों से जो आप सहते आए हैं, उससे भी बड़ा षडयंत्र नीतीश कुमार ने रचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/three-children-died-after-drowning-in-ganga-river-while-cleaning-chhath-ghat-in-bhagalpur-bihar-2817266″>Bihar News: भागलपुर में हुआ हादसा, छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत</a></strong></p>
कुमार विश्वास को श्रीराम कथा करने पर मिली धमकी:सिंगापुर में सत्संग करने गए हैं कवि; मैनेजर को आई थ्रेट कॉल, गाजियाबाद में FIR
कुमार विश्वास को श्रीराम कथा करने पर मिली धमकी:सिंगापुर में सत्संग करने गए हैं कवि; मैनेजर को आई थ्रेट कॉल, गाजियाबाद में FIR इंटरनेशनल कवि डॉ. कुमार विश्वास को रामकथा करने पर धमकी मिली है। धमकी भरी कॉल मैनेजर के मोबाइल पर आई। कुमार विश्वास श्रीराम कथा करने के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं। मैनेजर ने गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। कुमार विश्वास गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहते हैं। मैनेजर प्रवीण पांडे ने बताया- 7 सितंबर की शाम 6.02 बजे मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन उठाते ही कॉलर गालियां देने लगा। रामकथा करने पर जान-माल की धमकी दी। जब कॉल आई, उस वक्त कुमार विश्वास सिंगापुर में राम कथा कर रहे थे। कुमार विश्वास को टारगेट करते हुए सीधे तौर पर धमकियां दीं। कॉलर की भाषा बेहद अपमानजनक थी। कॉल आने के बाद से मुझे कुमार विश्वास की और अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंता है। हल्के में नहीं ले सकता धमकी
मैनेजर प्रवीण पांडे ने कहा- धमकी देने के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पुलिस को कॉलर का पता लगाकर जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि गाजियाबाद पुलिस कुमार विश्वास और उनके सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी। प्रवीण पांडे की शिकायत पर गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 7 सितंबर की रात 11.10 बजे भारतीय न्याय संहिता की धारा-351 में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रवीण ने बताया कि सिंगापुर में 8 से 13 सितंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन है। मुंबई के व्यक्ति का है मोबाइल नंबर
मैनेजर ने बताया- फोन पर धमकी देने वाले से नाम-पता पूछने का प्रयास किया, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। कॉलर ने श्रीराम कथा बंद करने की धमकी दी है। शुरुआती जांच में मोबाइल नंबर मुंबई के किसी व्यक्ति का पाया गया है। उसने नशे में कवि को कॉल की थी। फिलहाल टीम उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है। ये व्यक्ति कौन है, क्या करता है, पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। नवंबर, 2022 में भी मिली थी धमकी
कवि कुमार विश्वास को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। पहली बार, नवंबर 2022 में उन्हें एक व्यक्ति ने ई-मेल के भेजकर धमकाया था। यह धमकी मध्य प्रदेश के इंदौर से भेजी गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। कुमार विश्वास ने इस घटना के बाद X पोस्ट किया। लिखा- अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं ‘मार देगें’, ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो? कुमार विश्वास ने एक्स पर पोस्ट की कुमार विश्वास ने “दैनिक भास्कर” की खबर से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए X पर लिखा- जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना। “सीताराम चरित अति पावन।
मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥” कुमार विश्वास को सरकार ने दी है Y+ सिक्योरिटी जुलाई, 2022 से पहले तक कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी थी। बाद में गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा वाई प्लस कर दी थी। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी मिले हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 PSO भी शामिल हैं। यह खबर भी पढ़ें:- दंगे में बिखरे गांव को 17 मौतों ने एक किया:आगरा में हिंदुओं ने उठाए मुस्लिम जनाजे, मां के साथ दफन मासूम को देख सब रो पड़े आगरा के खंदौली इलाके के सेमरा गांव में 6 सितंबर की रात एंबुलेंस के सायरन की आवाज गूंजने लगी। एक के बाद कई एंबुलेंस की लाइन लग गई। एक-एक कर 14 डेडबॉडी उतारी गईं। ये शव हाथरस सड़क हादसे में मरने वालों के थे। अपने परिजनों को कफन में लिपटा देखकर लोगों की चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर…
पेपर लीक कांड के बाद बेदीराम के साथ दिखे राजभर:गाजीपुर में दोनों नेता साथ घूमे; 3 दिन पहले कहा था सपा का आदमी है
पेपर लीक कांड के बाद बेदीराम के साथ दिखे राजभर:गाजीपुर में दोनों नेता साथ घूमे; 3 दिन पहले कहा था सपा का आदमी है गाजीपुर में आज कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर विधायक बेदीराम के साथ नजर आए। दोनों ने साथ में क्षेत्र का दौरा भी किया। 3 दिन पहले ही सुभासपा प्रमुख राजभर ने बेदीराम काे सपा का आदमी कहा था। योगी से दूरी और केशव मौर्य से नजदीकी को लेकर राजभर ने कहा- मैं तो सबसे मिलता हूं। योगीजी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी मिला हूं। मेरी दूसरी मीटिंग थी, इसलिए कैबिनेट बैठक में नहीं जा सका। लोग इसका कुछ और ही मतलब निकालने लगे। राजभर आज जखनिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। वह हंसराजपुर स्थित विधायक बेदीराम के घर भी गए। बेदीराम और अन्य कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने मीडिया से भी बात की। अब राजभर के बयान की 5 बड़ी बातें 1- विधायक हमारे और सपा का झंडा लेकर घूमते हैं
पेपर लीक प्रकरण में विधायक बेदीराम के शामिल होने के सवाल पर राजभर ने कहा- कुछ पत्रकार साथी भ्रामक और गलत खबर चला देते हैं। किसी ने चला दिया कि बेदीराम गिरफ्तार, लेकिन वह तो किसी बारात में रसमलाई काट रहे थे। फिर एक खबर चली कि ओम प्रकाश राजभर के विधायक को NEET मामले में गिरफ्तार किया गया। अब सुप्रीम कोर्ट में CBI ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। उसमें बेदीराम का नाम ही नहीं है। जो भी मामले सामने आए, वे सपा सरकार के वक्त के हैं। मैं तो बेदीराम को जानता भी नहीं था। सपा ने 8 महीने मुझे टहलाने के बाद कहा कि बेदीराम जी प्रत्याशी होंगे, सिंबल आपका होगा। आप चले जाइए जफराबाद, अजगरा, सलेमपुर। वहां विधायक हमारे सिंबल के हैं और सपा का झंडा लेकर घूमते हैं। 2- जिला पंचायत अध्यक्षों की मीटिंग ले रहा था, इसलिए कैबिनेट मीटिंग में नहीं गया
22 जुलाई को केशव मौर्य से हुई मुलाकात पर राजभर ने कहा- कल मैंने उत्तर प्रदेश के 75 जिले के जिला पंचायत अध्यक्षों को बुलाया था, क्योंकि मैं पंचायती-राज मंत्री हूं। हॉल बुक हो गया था और सबको सूचना पहुंच गई थी। सीएम की मीटिंग की सूचना मुझे बाद में मिली, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री जी को मैसेज भेज दिया। उन्होंने ही कहा था कि आप उस मीटिंग को देख लीजिए, मैं यहां देख लेता हूं। रही बात केशव मौर्य से मिलने की, तो मैं कई मंत्रियों से मुलाकात करता रहता हूं। उसी दिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी मिला था, लेकिन लोग न जाने क्या-क्या सवाल बनाने लगे? 3- नेमप्लेट लगाने वाला फैसला मुलायम सिंह का था
दुकानों से नेमप्लेट हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजभर ने कहा – यह योगी जी का फैसला नहीं था, मुलायम सिंह जी का फैसला था। यह व्यवस्था मुलायम सिंह के कार्यकाल में बनाई गई थी। उसे योगी जी ने लागू की है। इसी पर तो मुझे हंसी आती है कि आज सपा, कांग्रेस के साथ मिलकर अपने पिता का विरोध कर रही है। योगी जी के हटाए जाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा- इस तरह की चर्चा मैं 6 साल से सुन रहा हूं। ऐसा कहीं कुछ नहीं है। मुझे अखिलेश जी के अति उत्साही बयान पर आश्चर्य हुआ, जब उन्होंने लोकसभा में अयोध्या के सांसद को भगवान राम की उपाधि दे दी। उन्हें अयोध्या नरेश कह दिया। वह सांसद हो सकते हैं, अयोध्या के राजा नहीं। 4- विपक्ष हमेशा बजट का विरोध करता है
बजट को लेकर राजभर ने कहा- यह अनवरत प्रक्रिया है। विपक्ष आज जिस बात को कह रहा है, जब वह सत्ता में रहता है उल्टी बात करता। कहता कि यह किसानों, शिक्षा, महिलाओं और युवाओं के लिए बजट है। जब सत्ता से बाहर रहता है, तब वह विरोध करता है। यह बजट अच्छा है। सरकार अध्ययन करके, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करके बजट पेश करती है। बजट में टैक्स को लेकर दिए गए नए निर्णय पर को हम लोग केवल विरोध की दृष्टि से न देखें। विपक्ष का काम ही विरोध करना है। हम विपक्ष में थे, तो यही करते थे। 5- हम केशव की चिट्ठी को लेकर सरकार से बात करेंगे
संविदा और आउटसोर्सिंग में आरक्षण को लेकर वायरल हो रही केशव प्रसाद मौर्य की चिट्ठी पर राजभर ने कहा- संविदा और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था बसपा लाई थी। उसमें व्यवस्था हुई कि साढ़े 22% अनुसूचित जाति का और 27% पिछड़ा वर्ग का आरक्षण होगा। इसे सपा की सरकार ने रोका था। हमारी सरकार आरक्षण की पक्षधर है। इसके लिए हम सीएम योगी से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे। पेपर लीक के आरोपी बेदीराम के बारे में जानिए रेलवे में नौकरी की, वहीं का पेपर लीक कराया
बेदी राम रेलवे में TTE थे। 10 साल पहले रेलवे की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में उनका सामने आया। इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया था। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की 2006 की समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा, 2008 में लोको पायलट की परीक्षा, 2009 में भोपाल और जयपुर में रेलवे की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने में बेदी राम को गिरफ्तार भी किया गया था। पहली बार साल 2000 में सामने आया था बेदी राम का नाम
विधायक का पहली बार पेपर लीक में नाम साल 2000 में सामने आया था। 2009 में उन्हें गिरफ्तार किया गया। फिर छत्तीसगढ़ CPMT परीक्षा (2012) के मामले में जेल गए। इस परीक्षा का पेपर लीक कराने में CBI ने गिरफ्तार कर उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा दिया था। मई, 2014 में मध्य प्रदेश में आयुर्वेद मेडिकल परीक्षा होनी थी। इसका पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने बेदी राम का नाम लिया था। 2013 में मध्य प्रदेश PCS में दो पेपर लीक हुए। इसके चलते 30 जुलाई को होने वाला इंटरव्यू रोक दिया गया था। साल, 2006 से अब तक बेदी राम के 56 सहयोगियों के नाम पुलिस चार्जशीट में सामने आ चुके हैं। गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक हैं बेदी राम
बेदी राम गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक हैं। वह मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। लेकिन, सुभासपा ने उन्हें जखनियां विधानसभा सीट से टिकट दिया और जीतकर विधायक बन गए। बेदी राम को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का करीबी माना जाता है। ये खबर भी पढ़ें ओपी राजभर बोले- बेदीराम मेरा नहीं, सपा का आदमी; विधायक का पेपर लीक में नाम आने के बाद पल्ला झाड़ा सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने पेपर लीक मामले में फंसे अपनी पार्टी के विधायक बेदीराम से पल्ला झाड़ लिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा-बेदीराम सपा का आदमी है। सपा ने विधानसभा चुनाव में अधिकतर आदमी मेरे सिंबल से लड़वाए थे। पेपर लीक मामले में बेदीराम को पेश होने का नोटिस मिलने से जुड़े सवाल पर राजभर ने कहा- बेदीराम के मामले में कोर्ट अपना काम कर रही है। बेदीराम कोर्ट जा रहे थे या नहीं मुझे जानकारी नहीं है। पूरी खबर पढ़ें