लुधियाना में समाजसेवी लक्खा सिधाना और डाइंग इंडस्ट्री आमने-सामने हो गई है। लक्खा सिधाना ने आज गोघाट गुरुद्वारा साहिब में ऐलान किया कि 3 दिसंबर को बुड्ढा दरिया को मिट्टी डालकर बंद कर दिया जाएगा। शहर के मुख्य दो पाइंट जिनमें फोकल पाइंट और ताजपुर रोड पर बांध लगाकर इसे बंद किया जाएगा। लक्खा सिधाना ने कहा कि डाइंग इंडस्ट्री बुड्ढा दरिया में केमिकल युक्त पानी गिरा रही है जिस कारण बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। लोगों में कैंसर की बीमारी फैल रही है। लक्खा सिधाना के साथ आज पब्लिक एक्शन कमेटी के मेंबर कुलदीप खैहरा, कपिल अरोड़ा व अन्य साथी मौजूद थे। लक्खा सिधाना ने लोगों से अपील की है कि 3 दिसंबर को फिरोजपुर रोड वेरका मिल्क प्लांट के पास सुबह 10 बजे एकत्रित हों। यदि प्रशासन लोगों को आने से रोकता है तो जहां भी लोग हो वहीं जाम लगाकर सड़क जाम कर दें। समाज सेवियों की टीम नहीं, ब्लैकमेलर विरोध करने वाले उधर, दूसरी तरफ डाइंग एसोसिएशन के कमल चौहान ने कहा कि लक्खा सिधाना व उसकी टीम को समाजसेवी की जगह ब्लैकमेलर कहा। आरोप लगाया कि, आए दिन डाइंग कारोबारियों को बुड्ढा दरिया की आड़ में निशाना बनाया जा रहा है। कारोबारी पूरा टैक्स सरकार को देते हैं, फिर भी उन्हें कारोबारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डाइंग इंडस्ट्री के सीटीपी 50 एमएलडी और 40 एमएलडी और 15 एमएलडी के डायरेक्टरों और सभी सदस्यों ने कहा कि अगर कोई हमारे घर पर आकर हमला करके हमारे पाइंट पाइप को बंद करेगा तो पूरी टैक्स्टाइल इंडस्ट्री के करीब 1 लाख कारोबारी विरोध करेंगे। अनधिकृत वाशिंग डाइंग यूनिट गिरा रहा बुड्ढा दरिया में पानी कमल ने कहा कि हमारे सीटीपी प्लांट 200 करोड़ रुपए की लागत से लगे हुए हैं उनको चलाने का हर महीने साढ़े 4 करोड़ का खर्च आ रहा है। डाइंग इंडस्ट्री का पानी सिर्फ 10 प्रतिशत ही नाले में गिरता है, जबकि बाकी दूषित पानी डेयरी और अनधिकृत वाशिंग डाइंग यूनिट, अनधिकृत इलेक्ट्रो प्लेटिंग यूनिट गिरा रहा है। जिला प्रशासन को पहले ही कारोबारी अपील कर चुके हैं कि यदि शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा। बैठक को बोबी जिंदल, राहुल वर्मा, सुनील वर्मा, रजनीश गुप्ता, सुभाष सैनी, विशाल जैन, प्रीतपाल भल्ला, अंकित सिंगला, जीपी सिंह, बिट्टू नवकार ने भी संबोधित किया। लुधियाना में समाजसेवी लक्खा सिधाना और डाइंग इंडस्ट्री आमने-सामने हो गई है। लक्खा सिधाना ने आज गोघाट गुरुद्वारा साहिब में ऐलान किया कि 3 दिसंबर को बुड्ढा दरिया को मिट्टी डालकर बंद कर दिया जाएगा। शहर के मुख्य दो पाइंट जिनमें फोकल पाइंट और ताजपुर रोड पर बांध लगाकर इसे बंद किया जाएगा। लक्खा सिधाना ने कहा कि डाइंग इंडस्ट्री बुड्ढा दरिया में केमिकल युक्त पानी गिरा रही है जिस कारण बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। लोगों में कैंसर की बीमारी फैल रही है। लक्खा सिधाना के साथ आज पब्लिक एक्शन कमेटी के मेंबर कुलदीप खैहरा, कपिल अरोड़ा व अन्य साथी मौजूद थे। लक्खा सिधाना ने लोगों से अपील की है कि 3 दिसंबर को फिरोजपुर रोड वेरका मिल्क प्लांट के पास सुबह 10 बजे एकत्रित हों। यदि प्रशासन लोगों को आने से रोकता है तो जहां भी लोग हो वहीं जाम लगाकर सड़क जाम कर दें। समाज सेवियों की टीम नहीं, ब्लैकमेलर विरोध करने वाले उधर, दूसरी तरफ डाइंग एसोसिएशन के कमल चौहान ने कहा कि लक्खा सिधाना व उसकी टीम को समाजसेवी की जगह ब्लैकमेलर कहा। आरोप लगाया कि, आए दिन डाइंग कारोबारियों को बुड्ढा दरिया की आड़ में निशाना बनाया जा रहा है। कारोबारी पूरा टैक्स सरकार को देते हैं, फिर भी उन्हें कारोबारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डाइंग इंडस्ट्री के सीटीपी 50 एमएलडी और 40 एमएलडी और 15 एमएलडी के डायरेक्टरों और सभी सदस्यों ने कहा कि अगर कोई हमारे घर पर आकर हमला करके हमारे पाइंट पाइप को बंद करेगा तो पूरी टैक्स्टाइल इंडस्ट्री के करीब 1 लाख कारोबारी विरोध करेंगे। अनधिकृत वाशिंग डाइंग यूनिट गिरा रहा बुड्ढा दरिया में पानी कमल ने कहा कि हमारे सीटीपी प्लांट 200 करोड़ रुपए की लागत से लगे हुए हैं उनको चलाने का हर महीने साढ़े 4 करोड़ का खर्च आ रहा है। डाइंग इंडस्ट्री का पानी सिर्फ 10 प्रतिशत ही नाले में गिरता है, जबकि बाकी दूषित पानी डेयरी और अनधिकृत वाशिंग डाइंग यूनिट, अनधिकृत इलेक्ट्रो प्लेटिंग यूनिट गिरा रहा है। जिला प्रशासन को पहले ही कारोबारी अपील कर चुके हैं कि यदि शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा। बैठक को बोबी जिंदल, राहुल वर्मा, सुनील वर्मा, रजनीश गुप्ता, सुभाष सैनी, विशाल जैन, प्रीतपाल भल्ला, अंकित सिंगला, जीपी सिंह, बिट्टू नवकार ने भी संबोधित किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरु:कांग्रेस-BJP और AAP में तिकोना मुकाबला; हर बार नई पार्टी सीट जीतती रही
जालंधर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरु:कांग्रेस-BJP और AAP में तिकोना मुकाबला; हर बार नई पार्टी सीट जीतती रही पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर आज बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस सीट पर कुल 1,71,963 मतदाता हैं। इनमें 89,629 पुरुष और 82,326 महिलाएं शामिल हैं। साथ ही, उक्त क्षेत्र में आठ थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां 700 जवानों की तैनाती की गई है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। जिसमें BJP से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, AAP से पूर्व BJP मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत और कांग्रेस से पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट की खासियत यह है कि हर बार यहां से नई पार्टी चुनाव जीतती रही है। 2012 में BJP, 2017 में कांग्रेस तो 2022 में AAP ने यहां से सीट जीती थी।
स्पोर्ट्स मीट में बाबा मोहरी हाउस ने पाया पहला स्थान
स्पोर्ट्स मीट में बाबा मोहरी हाउस ने पाया पहला स्थान जालंधर| गुरु अमर दास पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को किया गया। मुख्य मेहमान प्रधान महिंदर जीत सिंह समूह कमेटी सदस्यों के साथ शामिल हुए। प्रिंसिपल डॉ. अपर्णा मेहता ने मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य मेहमान ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने सबसे पहले शब्द गायन और मार्च पास्ट किया। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर रेस, रिले रेस, शॉटपुट, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, लैमन रेस, अध्यापकों की मटका रेस आदि खेलों में स्पोर्ट्स स्पिरिट दिखाते हुए अपने-अपने सदन का नाम रोशन किया। यह स्पोर्ट्स मीट 2 दिन तक चली। स्पोर्ट्स मीट के समापन पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भंगड़ा भी प्रस्तुत किया गया। इन खेलों में बाबा मोहरी हाउस ने पहला स्थान और बीबी भानी हाउस ने रनरअप स्थान प्राप्त किया। स्पोर्ट्स मीट का समापन राष्ट्रीय गीत से किया गया । इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य जसप्रीत सिंह सेठी, जोगिंदर सिंह गुंबर, कंवलजीत सिंह कोछड़, परमिंदर सिंह, डॉक्टर एच एम हुरिया, कुलतारन सिंह आनंद, एचएस भसीन, गगनदीप सिंह सेठी, एचएस काका, तेजदीप सिंह सेठी, मनमीत सिंह सोढी मौजूद रहे।
चंडीगढ़ में आज से फिर सक्रिय होगा मानसून:2 दिन बारिश होने की संभावना, उमस से मिलेगी राहत; तापमान में आएगी गिरावट
चंडीगढ़ में आज से फिर सक्रिय होगा मानसून:2 दिन बारिश होने की संभावना, उमस से मिलेगी राहत; तापमान में आएगी गिरावट चंडीगढ़ में आज से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इस कारण आज और कल बारिश होने की संभावना है। जिससे कि लोगों को उमस से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। कल के लिए बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने कल शुक्रवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज किसी-किसी इलाके में बारिश हो सकती है। लेकिन कल अच्छी बारिश होने की संभावना है। बीते कल भी सुबह-सुबह 11 एमएम बारिश हो गई थी। जिसकी वजह से दिन में थोड़ी राहत रही। 1 जून से अब तक 138.7 एमएम बारिश हो चुकी है। लेकिन यह अभी भी सामान्य से 43.7 एमएम प्रतिशत कम है। इस प्रकार रहेगा आगे का तापमान मौसम विभाग के अनुसार अभी हवा में नमी की आद्रता अधिकतम 85% है और न्यूनतम 54% है। इस वजह से उमस ज्यादा महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल 12 जुलाई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसी प्रकार 13 जुलाई को अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 14 जुलाई को तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन 15 जुलाई को यह तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।