90 किलो भारवर्ग में पटियाला के दविंदर पहले स्थान पर

90 किलो भारवर्ग में पटियाला के दविंदर पहले स्थान पर

भास्कर न्यूज | जालंधर/पटियाला पंजाब स्कूल एजुकेशन विभाग की तरफ से स्कूल ऑफ एमिनेंस में जारी स्टेट स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के लड़कों ने अपना दबदबा कायम रखा। लड़कों के 40 किलो भार वर्ग में जालंधर के करन पहले, गुरदासपुर के तरुणजीत दूसरे, फाजिल्का के प्रेम कुमार व बठिंडा के दिनेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 45 किलो भार वर्ग में होशियारपुर के अक्षत बरवाल को पहला, पटियाला के जोबन को दूसरा, जालंधर के कपिश शर्मा व गुरदासपुर के आदर्श कुमार को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 50 किलो भारवर्ग में जालंधर के साहिल को पहला, गुरदासपुर के वरनीत सिंह को दूसरा और पटियाला के साहिल समेत मानसा के कबीर को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार मिला। प्लस 90 किलो भार वर्ग में पटियाला के वीर दविंदर वालिया पहले, जालंधर के शहबाज सिंह दूसरे, गुरदासपुर के क्रितिक गिल व फाजिल्का के अजय सिंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में जिला एजुकेशन अफसर डॉ. गुरिंदरजीत कौर, डिप्टी डीईओ राजीव जोशी, जिला खेल कोऑर्डिनेटर अमनदीप कौंडल ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंजाब जूडो एसोसिएशन के उप-प्रधान चरनजीत सिंह भुल्लर, डीएसओ कर्मजीत सिंह, प्रिंसिपल सुखदेव लाल बब्बर, लेक्चरर सुरिंदर कुमार, प्रिंसिपल योगेश कुमार, हरजीत सिंह, अमरिंदरजीत सिंह सिद्धू, आशा रानी, पवन कुमारी, सोनिया, आदिती, प्रिया, नरेश कुमार, सुलिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए डिप्टी डीईओ राजीव जोशी, सुरिंदर कुमार, अमनदीप कौंडल व अन्य। भास्कर न्यूज | जालंधर/पटियाला पंजाब स्कूल एजुकेशन विभाग की तरफ से स्कूल ऑफ एमिनेंस में जारी स्टेट स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के लड़कों ने अपना दबदबा कायम रखा। लड़कों के 40 किलो भार वर्ग में जालंधर के करन पहले, गुरदासपुर के तरुणजीत दूसरे, फाजिल्का के प्रेम कुमार व बठिंडा के दिनेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 45 किलो भार वर्ग में होशियारपुर के अक्षत बरवाल को पहला, पटियाला के जोबन को दूसरा, जालंधर के कपिश शर्मा व गुरदासपुर के आदर्श कुमार को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 50 किलो भारवर्ग में जालंधर के साहिल को पहला, गुरदासपुर के वरनीत सिंह को दूसरा और पटियाला के साहिल समेत मानसा के कबीर को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार मिला। प्लस 90 किलो भार वर्ग में पटियाला के वीर दविंदर वालिया पहले, जालंधर के शहबाज सिंह दूसरे, गुरदासपुर के क्रितिक गिल व फाजिल्का के अजय सिंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में जिला एजुकेशन अफसर डॉ. गुरिंदरजीत कौर, डिप्टी डीईओ राजीव जोशी, जिला खेल कोऑर्डिनेटर अमनदीप कौंडल ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंजाब जूडो एसोसिएशन के उप-प्रधान चरनजीत सिंह भुल्लर, डीएसओ कर्मजीत सिंह, प्रिंसिपल सुखदेव लाल बब्बर, लेक्चरर सुरिंदर कुमार, प्रिंसिपल योगेश कुमार, हरजीत सिंह, अमरिंदरजीत सिंह सिद्धू, आशा रानी, पवन कुमारी, सोनिया, आदिती, प्रिया, नरेश कुमार, सुलिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए डिप्टी डीईओ राजीव जोशी, सुरिंदर कुमार, अमनदीप कौंडल व अन्य।   पंजाब | दैनिक भास्कर