लुधियाना के आजाद नगर में 26 दिन पहले ज्योति नाम की युवती का गला काट कर उसकी निर्मम हत्या की गई। पुलिस अभी तक उस मामले को सुलझाने में बुरी तरह असफल रही है। अभी तक उस हत्यारे के बारे पुलिस को कुछ नहीं पता चल पाया। सिर्फ उसकी एक तस्वीर के सहारे पुलिस जांच में जुटी है। हत्यारा महाराष्ट्र का रहने वाला है। 15 साल से जिस किराए के मकान में वह रहता था वहां के मकान मालिक के पास भी सिर्फ हत्यारे की एक तस्वीर है। मृतक युवती का शव पड़ोसी की किचन सेल्फ के नीचे छिपा दिया था। दो दिन शव कमरे में बंद रहा। जब युवती का कही कुछ पता नहीं चला तो परिवार को पड़ोस के कमरे में रहने वाले व्यक्ति विश्वनाथ पर शक हुआ। उसका कमरा खोलकर देखा गया तो युवती का शव कंबल में लपेटा मिला। ज्योति की 3 बहनें और एक भाई है। मृतक स्टिकर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी। गले पर कई सैंटीमीटर लंबा लगा खंजर से कट
युवती के गले को करीब 17 सैंटीमीटर लंबाई से काटा गया था। जिस कंबल में उसका शव पड़ा मिला उसी कंबल में हत्यारे ने वारदात में इस्तेमाल किया खंजर रखा था। आम चाकू की जगह यह खंजर कुछ बड़ा है और इसकी हत्थी पर लकड़ी का हेंडल बना है। खंजर पर हत्यारे की उंगलियों के निशान जरूर आए है, जिसे फोरेंसिक टीम के सुपुर्द किया है। युवती के माथे और बाजू पर भी चोट के निशान है। गुप्तांगों के 10 स्वेप सैंपल लैब में भेजे
युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम दौरान युवती के करीब 10 स्वेप सैंपल लिए गए है जिन्हें रिपोर्ट के लिए खरड़ भेजा गया है। इन सैंपल से खुलासा हो पाएगा कि हत्यारे ने उससे रेप किया है या नहीं। इन सेंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक युवती के शरीर पर पहले कपड़े और अंडरगारमेंट्स तक फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए है। युवती के अंडरगारमेंट्स से छेड़छाड़ हुई है जिस कारण डॉक्टरों ने स्वेप के सैंपल लिए है ताकि रेप की बारे पूर्ण रूप से जानकारी मिल सके। 3 दिन तक शव कंबल से लपेट कर कप-बोर्ड में बंद रहा है। जिस कारण शव से बदबू नहीं आई थी। शव की हालत बहुत ही खराब है। 30 अक्तूबर से थी लापता
जानकारी देते हुए मृतका की मां पिंकी ने बताया था कि वह अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी। इस बीच उसकी बेटी कमरे में थी, लेकिन जब वह वापस लौटी तो बेटी कमरे में नहीं मिली। बेटी की काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। पड़ोस में रहने वाले पंडित विश्वनाथ पर शक हुआ क्योंकि वह दो दिन से कमरे में नहीं आया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को दबोचने के लिए टीमें अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। लुधियाना के आजाद नगर में 26 दिन पहले ज्योति नाम की युवती का गला काट कर उसकी निर्मम हत्या की गई। पुलिस अभी तक उस मामले को सुलझाने में बुरी तरह असफल रही है। अभी तक उस हत्यारे के बारे पुलिस को कुछ नहीं पता चल पाया। सिर्फ उसकी एक तस्वीर के सहारे पुलिस जांच में जुटी है। हत्यारा महाराष्ट्र का रहने वाला है। 15 साल से जिस किराए के मकान में वह रहता था वहां के मकान मालिक के पास भी सिर्फ हत्यारे की एक तस्वीर है। मृतक युवती का शव पड़ोसी की किचन सेल्फ के नीचे छिपा दिया था। दो दिन शव कमरे में बंद रहा। जब युवती का कही कुछ पता नहीं चला तो परिवार को पड़ोस के कमरे में रहने वाले व्यक्ति विश्वनाथ पर शक हुआ। उसका कमरा खोलकर देखा गया तो युवती का शव कंबल में लपेटा मिला। ज्योति की 3 बहनें और एक भाई है। मृतक स्टिकर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी। गले पर कई सैंटीमीटर लंबा लगा खंजर से कट
युवती के गले को करीब 17 सैंटीमीटर लंबाई से काटा गया था। जिस कंबल में उसका शव पड़ा मिला उसी कंबल में हत्यारे ने वारदात में इस्तेमाल किया खंजर रखा था। आम चाकू की जगह यह खंजर कुछ बड़ा है और इसकी हत्थी पर लकड़ी का हेंडल बना है। खंजर पर हत्यारे की उंगलियों के निशान जरूर आए है, जिसे फोरेंसिक टीम के सुपुर्द किया है। युवती के माथे और बाजू पर भी चोट के निशान है। गुप्तांगों के 10 स्वेप सैंपल लैब में भेजे
युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम दौरान युवती के करीब 10 स्वेप सैंपल लिए गए है जिन्हें रिपोर्ट के लिए खरड़ भेजा गया है। इन सैंपल से खुलासा हो पाएगा कि हत्यारे ने उससे रेप किया है या नहीं। इन सेंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक युवती के शरीर पर पहले कपड़े और अंडरगारमेंट्स तक फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए है। युवती के अंडरगारमेंट्स से छेड़छाड़ हुई है जिस कारण डॉक्टरों ने स्वेप के सैंपल लिए है ताकि रेप की बारे पूर्ण रूप से जानकारी मिल सके। 3 दिन तक शव कंबल से लपेट कर कप-बोर्ड में बंद रहा है। जिस कारण शव से बदबू नहीं आई थी। शव की हालत बहुत ही खराब है। 30 अक्तूबर से थी लापता
जानकारी देते हुए मृतका की मां पिंकी ने बताया था कि वह अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी। इस बीच उसकी बेटी कमरे में थी, लेकिन जब वह वापस लौटी तो बेटी कमरे में नहीं मिली। बेटी की काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। पड़ोस में रहने वाले पंडित विश्वनाथ पर शक हुआ क्योंकि वह दो दिन से कमरे में नहीं आया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को दबोचने के लिए टीमें अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर