पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 2 साल हो गए हैं। आज यानी बुधवार को मूसेवाला की दूसरी बरसी है। इस मौके पर मूसेवाला का परिवार और चाहने वाले उसे याद कर रहे हैं। लेकिन चुनावों के मद्देनजर इस साल कार्यक्रम को गांव स्तरीय बनाया गया है, ताकि इस मौके का कोई राजनीतिक फायदा ना उठा सके। पिता बलकौर सिंह का कहना है कि इस साल कार्यक्रम को गांव स्तर पर ही आयोजित किया जा रहा है। चुनाव चल रहे हैं। परिवार नहीं चाहता कि कोई इस कार्यक्रम को रैली का रूप दें। लेकिन चाहने वालों को कोई रोक-टोक नहीं है। पिता का कहना है कि इस घटना को दो साल पूरे हो चुके हैं। दो सालों में कोर्ट आरोपियों के खिलाफ सिर्फ चार्जशीट फ्रेम करवाने के लिए सफल रही है। फिलहाल कोर्ट में छुटि्टयां हैं और उसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। मां चरण कौर ने भावुक पोस्ट की शेयर मां चरण कौर ने भी बेटे शुभदीप के लिए भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर की है। मां चरण कौर ने इस पोस्ट में कहा- शुभ बेटे को घर की दहलीज लांघे को आज पूरे हुए 730 दिन 17532 घंटे 1051902 मिनट और 63115200 सेकेंड गुजर गए हैं। मेरी अरदास और मन्नत का सच्चा फल दुश्मनों ने कोख से छीन लिया। ढलती शाम के साथ ऐसा अंधेरा किया कि उसके बाद सूरज के चढ़ने की उम्मीद खुद उम्मीद को भी नहीं थी। पर बेटा गुरु महाराज आपकी सोच व सपनों से वाकिफ था। इसलिए मेरे बेटे को दोबारा मेरी झोली में डाला। बेटा मैं, आपके पिता जी और छोटा भाई हमेशा आपकी मौजूदगी को इस जहान में बरकरार रखेंगे। बेशक मैं आपको शारीरिक तौर पर देख नहीं सकती, पर मन की आंखों के आंखों से महसूस कर सकती हूं, जो मैं इतने सालों से करती आ रही हूं। बेटा आज का दिन बहुत मुश्किलों वाला है। नेताओं ने भी किया मूसेवाला को याद- दोस्त को याद कर भावुक हुए वड़िंग आंखों से बहते आंसू कभी रुकते नहीं, जवानी में चले जाने वाले वीरों का कष्ट सहा नहीं जाता। तुम्हारी याद आती है यारा। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। राणा गुरजीत ने श्रद्धांजलि की अर्पित दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दूसरी पुण्य तिथि के अवसर पर, मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मेहनत और लगन से अपने माता-पिता के अलावा पूरे पंजाब का नाम पूरी दुनिया में चमकाया। भगवान उनके परिवार को जल्द न्याय दे। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 2 साल हो गए हैं। आज यानी बुधवार को मूसेवाला की दूसरी बरसी है। इस मौके पर मूसेवाला का परिवार और चाहने वाले उसे याद कर रहे हैं। लेकिन चुनावों के मद्देनजर इस साल कार्यक्रम को गांव स्तरीय बनाया गया है, ताकि इस मौके का कोई राजनीतिक फायदा ना उठा सके। पिता बलकौर सिंह का कहना है कि इस साल कार्यक्रम को गांव स्तर पर ही आयोजित किया जा रहा है। चुनाव चल रहे हैं। परिवार नहीं चाहता कि कोई इस कार्यक्रम को रैली का रूप दें। लेकिन चाहने वालों को कोई रोक-टोक नहीं है। पिता का कहना है कि इस घटना को दो साल पूरे हो चुके हैं। दो सालों में कोर्ट आरोपियों के खिलाफ सिर्फ चार्जशीट फ्रेम करवाने के लिए सफल रही है। फिलहाल कोर्ट में छुटि्टयां हैं और उसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। मां चरण कौर ने भावुक पोस्ट की शेयर मां चरण कौर ने भी बेटे शुभदीप के लिए भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर की है। मां चरण कौर ने इस पोस्ट में कहा- शुभ बेटे को घर की दहलीज लांघे को आज पूरे हुए 730 दिन 17532 घंटे 1051902 मिनट और 63115200 सेकेंड गुजर गए हैं। मेरी अरदास और मन्नत का सच्चा फल दुश्मनों ने कोख से छीन लिया। ढलती शाम के साथ ऐसा अंधेरा किया कि उसके बाद सूरज के चढ़ने की उम्मीद खुद उम्मीद को भी नहीं थी। पर बेटा गुरु महाराज आपकी सोच व सपनों से वाकिफ था। इसलिए मेरे बेटे को दोबारा मेरी झोली में डाला। बेटा मैं, आपके पिता जी और छोटा भाई हमेशा आपकी मौजूदगी को इस जहान में बरकरार रखेंगे। बेशक मैं आपको शारीरिक तौर पर देख नहीं सकती, पर मन की आंखों के आंखों से महसूस कर सकती हूं, जो मैं इतने सालों से करती आ रही हूं। बेटा आज का दिन बहुत मुश्किलों वाला है। नेताओं ने भी किया मूसेवाला को याद- दोस्त को याद कर भावुक हुए वड़िंग आंखों से बहते आंसू कभी रुकते नहीं, जवानी में चले जाने वाले वीरों का कष्ट सहा नहीं जाता। तुम्हारी याद आती है यारा। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। राणा गुरजीत ने श्रद्धांजलि की अर्पित दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दूसरी पुण्य तिथि के अवसर पर, मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मेहनत और लगन से अपने माता-पिता के अलावा पूरे पंजाब का नाम पूरी दुनिया में चमकाया। भगवान उनके परिवार को जल्द न्याय दे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत जालंधर| सिटी की एके मेन्युफैक्चरिंग कंपनी के केस (आईटीए नंबर 319) में अमृतसर के इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। इस फर्म ने इनकम टैक्स रिटर्न भरते हुए 4,83,000 का टीसीएस जमा नहीं कराया था। उनकी रिटर्न की एसेसमेंट करने के बाद इनकम टैक्स अफसरों ने ये रकम जमा न कराने पर इसे फर्म की आमदनी में दर्ज कर दिया। ऐसा इनकम टैक्स के सेक्शन 43 बी के तहत किया गया। इस सेक्शन के घेरे में आने वाली फर्में अगर किसी का पैसा नहीं चुकाती हैं तो इसे उनकी कमाई में शामिल माना जाता है। जालंधर की फर्म की तरफ से एडवोकेट अमित बजाज 6 मई को इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल में पेश हुए। उन्होंने दलील दी कि टीसीएस को फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता है। वजह – ये टैक्स की रकम है जो लोगों ने फर्म के साथ लेनदेन के दौरान बिल के साथ जमा कराया, फर्म तो केवल इस पैसे की कस्टोडियन है, ये पैसा सरकार का है। फर्म ने केवल ग्राहक से लेकर सरकार को देना है। ऐसे में इसे फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता। ट्रिब्यूनल का फैसला 4 जून को आया है। इसके अनुसार टैक्स की रकम को प्रॉफिट नहीं माना गया। सेक्शन 43 बी के अनुसार 4,83,000 रुपए को कमाई नहीं माना जा सकता है।
लुधियाना में नाबालिग से गैंगरेप:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, 5 दिन कमरे में रखा बंद, दोस्त के साथ मिलकर की वारदात
लुधियाना में नाबालिग से गैंगरेप:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, 5 दिन कमरे में रखा बंद, दोस्त के साथ मिलकर की वारदात पंजाब के लुधियाना में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने किशोरी को 5 दिन तक एक कमरे में बंद रखा। दो युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। बदमाशों ने किशोरी के साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। जानकारी देते हुए पीड़िता ने सदर खरड़ एसएएस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद 6 जून को एसएएस नगर पुलिस ने एसएसपी खरड़ के जरिए जीरो एफआईआर दर्ज की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ बाज से उसकी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। जसप्रीत की आईडी से चैट करता था साहिबदीप जसप्रीत का दोस्त साहिबदीप सिंह भी जसप्रीत सिंह बाज की इंस्टाग्राम आईडी से लड़की से चैट करता था। 12 मई को जब गांव चप्पड़चिड़ी खरड़ से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए नगर कीर्तन निकाला जा रहा था, इस दौरान दोनों आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेकने के बहाने मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए। 12 मई से 16 मई तक कमरे में बंद रखा इस दौरान आरोपी लड़की को गांव डेहलों स्थित एक घर में ले गए। आरोपियों ने उसे 12 मई से 16 मई तक कमरे में बंद रखा। दोनों बदमाशों ने उसके साथ बारी-बारी से शारीरिक संबंध बनाए। उन्होंने उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाए। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। फिलहाल इस मामले में थाना डेहलों पुलिस ने खरड़ निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ बाज और साहिबदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 328, 376-डी, 377, 324, 506 और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लुधियाना में जैकेट फैक्ट्री में लगी आग:धुआं उठते ही बाहर निकल कर भागे वर्कर, कच्चा माल जलकर हुआ राख
लुधियाना में जैकेट फैक्ट्री में लगी आग:धुआं उठते ही बाहर निकल कर भागे वर्कर, कच्चा माल जलकर हुआ राख लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर गांव सत्तोवाल ढेरी में स्थित एक जैकेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण जैकेट का कच्चा माल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख तुरंत वर्कर बाहर भागे। फैक्ट्री में रखी जैकेट की फाइबर के कारण आग अधिक फैल गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग बढ़ती गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग गांव निवासी राम प्रसाद ने कहा कि आग किन कारणों से लगी, अभी पता नहीं चल सका। लेकिन शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है। फैक्ट्री में कुछ मलबा है और जैकेट का मैटीरियल भी है। फाइबर फैक्ट्री में बनती भी है और यहीं से होलसेल के लिए सप्लाई भी होती है। दमकल विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। करीब 7 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लग चुकी है। दमकल कर्मचारियों ने हथोड़े से कई जगह फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा, जिसके बाद पानी की बाैछारें अंदर तक जा सकी। आस-पास के बिल्डिंग में काम करते लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे जिन्होंने दमकल कर्मचारियों की आग बुझाने में काफी मदद की।