<p>मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे .लोगों का हुजूम हाथों में जलती मशालें लेकर आगे बढ़ रहा था…सब कुछ सामान्य था…तभी एक अचानक जुलूस के बीच आग भड़क गई…लपटों का एक भीषण गुबार उठा और वहां मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है…जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आग भड़की और पलक झपकते ही वहां मौजूद लोगों को अपनी जद में ले लिया…किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि मशालों की लौ…अचानक भीषण लपटों में कैसे बदल गईं.</p> <p>मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे .लोगों का हुजूम हाथों में जलती मशालें लेकर आगे बढ़ रहा था…सब कुछ सामान्य था…तभी एक अचानक जुलूस के बीच आग भड़क गई…लपटों का एक भीषण गुबार उठा और वहां मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है…जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आग भड़की और पलक झपकते ही वहां मौजूद लोगों को अपनी जद में ले लिया…किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि मशालों की लौ…अचानक भीषण लपटों में कैसे बदल गईं.</p> मध्य प्रदेश Bihar News: बिहार में पराली जलाना किसान को पड़ा महंगा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीर, पुलिस ने लिया एक्शन
Related Posts
सोनम वांगचुक की पदयात्रा मंडी पहुंची:स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया; नेरचौक की तरफ रवाना हुई लद्दाख बचाओ यात्रा
सोनम वांगचुक की पदयात्रा मंडी पहुंची:स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया; नेरचौक की तरफ रवाना हुई लद्दाख बचाओ यात्रा लेह से दिल्ली तक की पदयात्रा पर निकले पर्यावरणविद सोनम वांगचुक शनिवार को मंडी पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका और साथ आए लोगों का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान कुछ देर के लिए सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोग मंडी में रुके। उसके बाद पदयात्रा नेरचौक की तरफ रवाना हुई। सोनम वांगचुक ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 5 साल पहले चुनाव के समय जनता से वादे किए हैं उन्हें पूरा करना चाहिए। लद्दाख के युवाओं और देश के युवाओं की उम्मीद पर केंद्र सरकार खरा उतरे। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज यात्रा का 21वां दिन है। इस दौरान उन्होंने क्लाइमेट क्लॉक के माध्यम से लोगों को बताया कि हिमालय में किस तरह से प्रकृति से छेड़छाड़ हो रही है। जिसको अगर जल्द नहीं रोका तो फिर प्रलय के लिए भी सभी तैयार रहे। 2 अक्टूबर को यात्रा दिल्ली में संपन्न होगी
सोनम वांगचुक ने 1 सितंबर को लेह के एनडीएस मेमोरियल पार्क से लेह एपेक्स बॉडी के पदाधिकारियों के साथ 150 से ज्यादा लद्दाखी नागरिकों के साथ दिल्ली के लिए निकले हैं। इस पदयात्रा के दौरान सोनम वांगचुक और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग एक दिन में 25 किलोमीटर का सफर कर रहे है। सोनम वांगचुक की नेतृत्व में निकली ये पदयात्रा कुछ मांगों को लेकर शुरू की गई है। जिसमें लद्दाख को राज्य बनाने, संविधान की छठी अनुसूची को लागू करने, लोकसभा की दो सीटें बनाने जैसी मांगें शामिल हैं। 2 अक्टूबर को ये यात्रा दिल्ली में संपन्न होगी। वांगचुक का कहा कि वो छठी अनुसूची में लद्दाख को शामिल करने की मांग इसलिए कर रहे हैं, ताकि स्थानीय लोगों को अपनी भूमि और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा करने के लिए कानून बनाने का अधिकार मिल सके। बता दें कि इससे पहले वांगचुक ने अपनी मांगों को लेकर मार्च में लद्दाख को राज्य का दर्जा देने, हिमालयी पारिस्थितिकी की सुरक्षा के लिए 21 दिनों की भूख हड़ताल भी की थी।
कांग्रेस या बीजेपी? जम्मू-कश्मीर में किसका खेल बिगाड़ेगी सपा, अखिलेश यादव ने उतारे 20 प्रत्याशी
कांग्रेस या बीजेपी? जम्मू-कश्मीर में किसका खेल बिगाड़ेगी सपा, अखिलेश यादव ने उतारे 20 प्रत्याशी <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024:</strong> जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 20 उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं. तीनों चरणों के लिए नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा ने बताया कि उसने हजरतबल से शाहिद हसन, बडगाम से ग़ज़नफ़र मकबूल शान, बीरवाह से निसार अहमद दार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारूक खान, ईदगाह से मेहराज उद्दीन अहमद, बारामूला से मंज़दोर अहमद, बांदीपोरा से ग़ुलाम मुस्तफा, वागुरा क्रेरी से अब्दुल गनी डार और करनाह से सजावल शाह को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/5d65b0ecf63bc68ce577b6b6b0d8b07f1726417191222487_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>पट्टन से वसीम गुलज़ार, कुपवाड़ा से बबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, लोलाब से शादाब शाहीन, बिशनन (एससी) से तरसीम खुल्लर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर पश्चिम से साहिल मन्हास, चेनानी से गीता मन्हास और नगरोटा से सतपाल को मैदान में उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं. तीन चरणों में मतदान के बाद चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 20 से 29 साल के बीच है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के तहत मैदान में हैं. जिसमें फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं सीपीआई(एम) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट मिली है. इसके साथ ही इस चुनाव में बीजेपी और पीडीपी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-crime-news-two-arrested-with-48-kg-of-ganja-in-udham-singh-nagar-ann-2784184″>उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48KG गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार</a></strong></p>
मुंबई के कुर्ला में बेकाबू BEST बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 20 घायल
मुंबई के कुर्ला में बेकाबू BEST बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 20 घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई के कुर्ला इलाके में बेस्ट बस हादसे का शिकार हो गई. बेकाबू बस ने दूसरे वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. इन घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.</p>