MP Breaking News : खंडवा में जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे

MP Breaking News : खंडवा में जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे

<p>मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे .लोगों का हुजूम हाथों में जलती मशालें लेकर आगे बढ़ रहा था…सब कुछ सामान्य था…तभी एक अचानक जुलूस के बीच आग भड़क गई…लपटों का एक भीषण गुबार उठा और वहां मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है…जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आग भड़की और पलक झपकते ही वहां मौजूद लोगों को अपनी जद में ले लिया…किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि मशालों की लौ…अचानक भीषण लपटों में कैसे बदल गईं.</p> <p>मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे .लोगों का हुजूम हाथों में जलती मशालें लेकर आगे बढ़ रहा था…सब कुछ सामान्य था…तभी एक अचानक जुलूस के बीच आग भड़क गई…लपटों का एक भीषण गुबार उठा और वहां मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है…जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आग भड़की और पलक झपकते ही वहां मौजूद लोगों को अपनी जद में ले लिया…किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि मशालों की लौ…अचानक भीषण लपटों में कैसे बदल गईं.</p>  मध्य प्रदेश Bihar News: बिहार में पराली जलाना किसान को पड़ा महंगा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीर, पुलिस ने लिया एक्शन