<p>मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे .लोगों का हुजूम हाथों में जलती मशालें लेकर आगे बढ़ रहा था…सब कुछ सामान्य था…तभी एक अचानक जुलूस के बीच आग भड़क गई…लपटों का एक भीषण गुबार उठा और वहां मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है…जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आग भड़की और पलक झपकते ही वहां मौजूद लोगों को अपनी जद में ले लिया…किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि मशालों की लौ…अचानक भीषण लपटों में कैसे बदल गईं.</p> <p>मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, आग में 30 से ज्यादा लोग झुलसे .लोगों का हुजूम हाथों में जलती मशालें लेकर आगे बढ़ रहा था…सब कुछ सामान्य था…तभी एक अचानक जुलूस के बीच आग भड़क गई…लपटों का एक भीषण गुबार उठा और वहां मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है…जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आग भड़की और पलक झपकते ही वहां मौजूद लोगों को अपनी जद में ले लिया…किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि मशालों की लौ…अचानक भीषण लपटों में कैसे बदल गईं.</p> मध्य प्रदेश Bihar News: बिहार में पराली जलाना किसान को पड़ा महंगा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीर, पुलिस ने लिया एक्शन
Related Posts
सिरसा में जीजा का हत्यारा दोषी करार:बहन की कोर्ट मैरिज से था नाराज, चाचा संग मिलकर तेजधार हथियार से की वारदात
सिरसा में जीजा का हत्यारा दोषी करार:बहन की कोर्ट मैरिज से था नाराज, चाचा संग मिलकर तेजधार हथियार से की वारदात सिरसा की सेशन जज वाणी गोपाल शर्मा की अदालत ने गांव नथोर में बहन की कोर्ट मैरिज से नाराज होकर 4 जनवरी 2021 को बहनोई की कापा मारकर हत्या करने के आरोपी छिंद्रपाल और उसके चाचा रोहताश को दोषी करार दिया है। दोनों दोषियों को 27 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। करीब चार साल तक मामले की सुनवाई के बाद अब अंतिम फैसला आएगा। इस मामले में रानियां थाना पुलिस ने मृतक निक्कू सिंह की पत्नी रमन कुमारी के बयान पर उसके भाई छिंद्रपाल, चाचा रोहताश पर केस दर्ज किया था। मृतक निक्कू सिंह की पत्नी रमन कुमारी ने उस समय पुलिस को दिए बयान में बताया था कि करीब दो साल पहले उसने और निक्कू सिंह ने कोर्ट मैरिज की थी। दोनों एक ही गांव के थे। उसके परिवार वाले शादी से बिल्कुल खुश नहीं थे। शादी के एक साल बाद जब वह निक्कू सिंह के साथ गांव नथोर में गए तो भाई छिंद्रपाल उर्फ सुरेंद्र ने हमला कर दिया था। तब उसने निक्कू की डंडे से पिटाई की थी। इसलिए वे गांव की बजाय बठिंडा में रहते थे। उस हमले की शिकायत पुलिस को भी दी थी। निक्कू को गांव में अपना प्लॉट बेचना था, इसलिए वह 4 जनवरी को गांव नथोर में आया था। वह घर से सुबह 8 बजे चला था और शाम को वापस आने की बात कही थी। रात को 2.30 बजे उसके पास मौसी का फोन आया कि निक्कू को गांव में किसी ने मार दिया है। रमन कुमारी का आरोप था कि उसके भाई छिंद्रपाल उर्फ सुरेंद्र ने ही चाचा रोहताश के साथ मिलकर उसके पति निक्कू सिंह का मर्डर किया है। बाद में पुलिस ने छिंद्रपाल के घर से वारदात में प्रयोग लोहे के कापे को बरामद किया था। चेहरे व सिर पर किए थे वार
पुलिस को 4 जनवरी 2021 को सरपंच प्रतिनिधि सुभाष ने सूचना दी थी कि गांव नथोर निवासी निक्कू सिंह की तेजधार हथियार से हत्या करके शव को सड़क के साथ पूर्व सरपंच देवतराम के खेत के पास डाल रखा है। निक्कू सिंह के चेहरे और सिर पर लोहे के कापे से चोटें मारी हुई थी। इसके बाद 5 जनवरी को पुलिस ने रानियां थाना में केस दर्ज किया था।
HOW LONG SHOULD WE SUFFER? नवादा में दिवाली पर रंगोली बनाकर बेटियों ने पूछा, कहा- समाज में अंधेरा…
HOW LONG SHOULD WE SUFFER? नवादा में दिवाली पर रंगोली बनाकर बेटियों ने पूछा, कहा- समाज में अंधेरा… <p style=”text-align: justify;”><strong>Girl Students Of Nawada Made Rangoli:</strong> दीपों का पर्व दीपावली (Dipawali) गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. बिहार में भी इस त्योहार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर नवादा की छात्राओं ने रंगोली बनाई और उस रंगोली में कोलकाता की घटना का जिक्र किया. लड़कियों ने कहा मां सीता भगवान राम के साथ वनवास कर लौटी थीं, बुराई पर अच्छाई की विजय हुई थी, लेकिन आज भी सोसायटी में दरिंदे भरे हैं. समाज में अंधेरा छाया हुआ है. छात्राएं ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर भी खूब बोलीं. बेटियों ने रंगोली बना कर देश से जवाब मांगा कि ‘HOW LONG SHOULD WE SUFFER?'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्राओं ने रंगोली बनाकर दिया संदेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल नवादा में दीपावली के अवसर पर आकर्षक रंगोली बनाकर छात्राओं ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ आमजनों को संदेश दिया. कोलकाता रेपकांड के खिलाफ रंगोली बनाने वाली छात्राओं ने कहा कि बेटियां सफल तो हो जाती हैं, लेकिन सुरक्षित नहीं रह पाती हैं. मां-पिता पूरी उम्मीदों से बेटियों के सपनों को पूरा करते हैं, लेकिन कुछ दरिंदे अत्याचार करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता की महिला चिकित्सक से गैंगरेप किया जाना दुखद है. छात्राओं ने सवाल किया कि बेटी बचेगी ही नहीं तो बेटी बेटी पढ़ेगी कैसे. एक छात्रा ने कहा कि रंगोली खुशियों का त्योहार है. मां सीता भगवान राम के साथ वनवास पूरा कर लौटी थीं. लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई गई है. लोग बेटियों को बहन की नजर से देखें. सोसायटी को मैसेज देना चाहते हैं कि बेटियां सुरक्षित नहीं है. घर से निकलने में घबराती हैं, आखिर कबतक ऐसा चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लोगों को आगे ओन की जरुरत है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लड़कियां खुद को काफी डरा हुआ महसूस कर रही हैं. प्रभु राम के वनवास के अयोध्या लौटने पर दीवाली मनाई गई थी. लेकिन उस समय की दीवाली और आज की दीवाली में काफी अंतर है. आज समाज में अंधेरा छाया हुआ है, जिसे दूर करने के लिए लोगों को आगे ओन की जरुरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-deputy-cm-vijay-kumar-sinha-reviewed-preparations-for-yuva-utsav-in-lakhisarai-2814259″>Bihar News: बिहार में जल्द ही सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने की कोशिश में जुटे विजय सिन्हा, प्रदेश में सैलानियों की बढ़ेगी संख्या</a></strong></p>
सिरसा में MLA ने होमगार्ड पर निकाला गुस्सा:ट्रैफिक लाइटें बंद रखने पर जमकर सुनाई खरी-खरी, डीजीपी-एसपी को लिखेंगे
सिरसा में MLA ने होमगार्ड पर निकाला गुस्सा:ट्रैफिक लाइटें बंद रखने पर जमकर सुनाई खरी-खरी, डीजीपी-एसपी को लिखेंगे हरियाणा के सिरसा शहर में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया सोमवार दोपहर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को जांचने निकले। इस दौरान लालबत्ती चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद होने पर विधायक का गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने होमगार्ड पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि लाइट बंद क्यों रखते हो। इस पर होमगार्ड ने जवाब दिया कि उन्हें परमिशन नहीं है। विधायक और तैश में आ गए। उन्होंने होमगार्ड से कहा कि ट्रैफिक लाइट चालू करने के लिए क्या चंडीगढ़ से परमिशन लेनी पड़ेगी। इसके बाद उन्होंने अपने पीए को होमगार्ड का नाम नोट करके उसके बारे में डीजीपी और एसपी को शिकायत लिखने के लिए कहा। दरअसल, शहर में बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के इरादे से विधायक आए दिन किसी न किसी डिपार्टमेंट में जाकर जांच पड़ताल करते हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने गांव नेजिया में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ पर भड़ास निकाली तो सोमवार को उनके निशाने पर ट्रैफिक पुलिस रही। नप एक्सईएन बोले, हमारी तरफ से लाइटें ठीक
विधायक के साथ नगर परिषद के एक्सईएन विक्की कुमार भी रहे। विधायक ने एक्सईएन से ट्रैफिक लाइटों के बारे में पूछा तो एक्सईएन ने जवाब दिया कि उनकी ओर से ट्रैफिक लाइटें सही हैं, कोई दिक्कत नहीं है। इनको ऑपरेट करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की है। इसके बाद विधायक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मेरे आते ही कैसे जल गई लाइटें
हालांकि, विधायक के आने की सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक लाइटों को चालू करवा दिया गया। इस पर विधायक ने कहा कि जब परमिशन नहीं है, तो फिर मेरे आने पर कैसे ट्रैफिक लाइटें चालू कर दी गई हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को गंभीरता से काम करने के सख्त निर्देश दिए।