संभल में शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद में होने वाली जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रूप से पूरी हुई। करीब 1000 नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे। सपा सांसद के पिता भी नमाज पढ़ने पहुंचे। उनके साथ जफर अली एडवोकेट भी मौजूद रहे। नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहा। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज ने पुलिस बल के साथ संभल में डेरा डाल दिया है। उन्होंने शाही जामा मस्जिद और आसपास के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला। साथ ही स्थिति का जायजा भी लिया। उनके साथ पुलिसकर्मी घरों की छतों पर चढ़कर निगरानी कर रहे हैं। हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज को लेकर संभल में 50 संवेदनशील क्षेत्र बनाए गए। संभल में कैसा रहा माहौल फोटो-वीडियो में देखिए- पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए। संभल में शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद में होने वाली जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रूप से पूरी हुई। करीब 1000 नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे। सपा सांसद के पिता भी नमाज पढ़ने पहुंचे। उनके साथ जफर अली एडवोकेट भी मौजूद रहे। नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहा। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज ने पुलिस बल के साथ संभल में डेरा डाल दिया है। उन्होंने शाही जामा मस्जिद और आसपास के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला। साथ ही स्थिति का जायजा भी लिया। उनके साथ पुलिसकर्मी घरों की छतों पर चढ़कर निगरानी कर रहे हैं। हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज को लेकर संभल में 50 संवेदनशील क्षेत्र बनाए गए। संभल में कैसा रहा माहौल फोटो-वीडियो में देखिए- पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Wayanad tragedy : Loose soil, huge rock materials make it the most daunting rescue operations ever
Wayanad tragedy : Loose soil, huge rock materials make it the most daunting rescue operations ever However, the extreme weather with the presence of large chunks of clay, loose soil and rock particles in the Mundakkai and Chooral Mala region have become a major challenge for the rescue operations.
रायपुर फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिलाओं की मौत, CM साय ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान
रायपुर फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिलाओं की मौत, CM साय ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान <p style=”text-align: justify;”><strong>Raipur Foam Factory Fire:</strong> छत्तीसगढ़ के रायपुर में खमतराई स्थित एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हुई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘रायपुर के खमतराई स्थित एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिला कर्मचारियों की मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के आदेश दे दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैक्ट्री से पांच लोगों को बचाया गया, दो की मौत</strong><br />गौरतलब है कि रायपुर के थाना खमतराई अंतर्गत श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लीप फोम फैक्ट्री में आग लगी थी. उस समय वहां सात कर्मचारी काम कर रहे थे. आग से पांच कर्मचारियों को बचा लिया गया है जबकि दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है. हादसे में जिन दो महिलाओं की जान गई, वे सरोरा की रहने वाली थीं. मृतक महिलाओं के नाम यमुना और रामेश्वरी बताया गया है. पुलिस और शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैम. दमकल की गाड़ी से मौके पर आग बुझा ली गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आग लगने का कारण हो सकता है शॉर्ट सर्किट</strong><br />रायपुर फैक्ट्री आग की जांच में सामने आया है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है. फोम फैक्ट्री में जब आ लगी थी, उस वक्त लपटें दूर दूर तक दिखाई दी थीं. धुंआ चारों तरफ फैला हुआ था. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन फोम को चिपकाने वाले केमिकल ने आग पकड़ ली, जो भड़क गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”छत्तीसगढ़ में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कुछ लोगों के लापता होने का किया दावा” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bemetara-gunpowder-factory-blast-update-villagers-protest-people-claimed-missing-ann-2699335″ target=”_blank” rel=”noopener”>छत्तीसगढ़ में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कुछ लोगों के लापता होने का किया दावा</a></strong></p>
पंजाब में 19 नवंबर को शपथ लेंगे नए पंच:जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, मंत्री करेंगे शिरकत, 4 जगह बाद में होगा प्रोग्राम
पंजाब में 19 नवंबर को शपथ लेंगे नए पंच:जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, मंत्री करेंगे शिरकत, 4 जगह बाद में होगा प्रोग्राम पंजाब में नए चुने सरपंचों के बाद अब 19 नवंबर को पंचों का शपथ समारोह होगा। इस दौरान जिला स्तर पर प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। प्रोग्राम में सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे। पंचायत विभाग की तरफ से इस बारे में सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान इंतजाम सरपंचों के राज्य स्तरीय शपथ समारोह जैसे होंगे। हालांकि चार जिलों में विधानसभा उप चुनाव हो रहे हैं। वहां के पंचों की शपथ नहीं होगी। उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी। इसलिए जिला स्तर पर होंगे समागम इन समागमों को करवाने की जिम्मेदारी डीसी निभाएंगे। इन समागमों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं। इससे पहले सरपंचों का शपथ समारोह लुधियाना में हुआ था। इसमें करीब 11 हजार सरपंच अपने परिवार सहित शामिल हुए थे। लेकिन पंचों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इतने लोगों के लिए एक साथ इंतजाम करना उचित नहीं है। दूसरा 20 नवंबर को 4 विधान सभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उप चुनाव में भी है। ऐसे में यह प्रोग्राम अब जिला स्तर पर होंगे।
पार्टी निशान पर नहीं हुए थे चुनाव इस बार पंजाब में पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर नहीं हुए थे। क्योंकि सरकार की तरफ से इस बारे में विधानसभा में पंचायत राज संशोधन बिल पास किया गया था। इसके पीछे सरकार का तर्क था कि गांवों में पार्टीबाजी के चक्कर में नुकसान नहीं होना। साथ ही सरपंच पार्टी का न होकर गांव का होना चाहिए। वहीं, इस दौरान सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को स्पेशल ग्रांट देने का ऐलान भी सरकार ने किया था। करीब तीन हजार पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं।