पानीपत में मंत्री के टीडीआई बिल्डर पर FIR के आदेश:लोग बोले-सुविधाओं के नाम पर हड़पे करोड़ों; बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं दी

पानीपत में मंत्री के टीडीआई बिल्डर पर FIR के आदेश:लोग बोले-सुविधाओं के नाम पर हड़पे करोड़ों; बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं दी

हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को कष्ट निवारण मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की। मीटिंग में कुल 12 शिकायतें आई। जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि 8 शिकायतों को अगली बार के लिए पेंडिंग रखा गया है। एक शिकायत पर मंत्री ने आईपीसी की धारा 120बी के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए है। ये निर्देश टीडीआई बिल्डर के खिलाफ दिए गए हैं। टीडीआई की ओर से प्रतिनिधियों को भी खूब फटकार लगाई गई। मामला स्थानीय लोगों से करोड़ों रुपए लेकर भी मूलभूत सुविधाएं तक न देने से जुड़ा हुआ है। लोगों ने मंत्री से की समाधान कराने की मांग लोगों ने मंत्री को कहा कि वे जीटी रोड पर स्थित सेक्टर 38-39 स्थित टीडीआई के रहने वाले हैं। उपरोक्त कॉलोनी के बिल्डर ने सुविधाएं देने का आश्वासन देकर स्थानीय निवासियों से करोड़ों रुपए हड़प लिए। लेकिन कोई भी मूलभुत सुविधाएं जैसे कि बिजली, सड़क, सुरक्षा, सफाई और पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। कॉलोनी में बिजली निगम द्वारा बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है। सड़कों के नाम पर गहरे गड्‌ढे हैं। कालोनी वासियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। न ही सफाई की कोई व्यवस्था है। इन समस्याओं से वे बहुत परेशान है, इनका समाधान करवाया जाए। बीजेपी के दो पूर्व पार्षदों की ये थी शिकायतें पूर्व नगर पार्षद संजीव दहिया की शिकायत थी की गांव सौंधापुर से असंध रोड तक एक रास्ता 33 फुट का गांव सौंधापुर जाटल रोड की तरफ जाता है और यह रास्ता थर्मल की तरफ जाने वाले दो रजवाहे के ऊपर से गुजरता है। उन्होंने मांग की है कि इस रजवाहे पर पुलिया तंग है और रास्ते पर अतिक्रमण भी है। मंत्री ने पार्षद की बात को जायज़ मानते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रास्ते व पुलिया को 7 महीने के अंदर बनवाए। पूर्व नगर निगम पार्षद प्रमोद देवी की मांग थी की फाटक नंबर 51डी पर अंडर पास करीब ढाई वर्ष से निर्माणाधीन है। जिसके कारण रास्ता बंद है। आजाद नगर और राज नगर के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। इस पर मंत्री ने कहा कि यह सामाजिक कार्य है आपस में मिलकर इस विवाद को सुलझाया जाए और अगली बैठक में इस पर सुनवाई की जाएगी। हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को कष्ट निवारण मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की। मीटिंग में कुल 12 शिकायतें आई। जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि 8 शिकायतों को अगली बार के लिए पेंडिंग रखा गया है। एक शिकायत पर मंत्री ने आईपीसी की धारा 120बी के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए है। ये निर्देश टीडीआई बिल्डर के खिलाफ दिए गए हैं। टीडीआई की ओर से प्रतिनिधियों को भी खूब फटकार लगाई गई। मामला स्थानीय लोगों से करोड़ों रुपए लेकर भी मूलभूत सुविधाएं तक न देने से जुड़ा हुआ है। लोगों ने मंत्री से की समाधान कराने की मांग लोगों ने मंत्री को कहा कि वे जीटी रोड पर स्थित सेक्टर 38-39 स्थित टीडीआई के रहने वाले हैं। उपरोक्त कॉलोनी के बिल्डर ने सुविधाएं देने का आश्वासन देकर स्थानीय निवासियों से करोड़ों रुपए हड़प लिए। लेकिन कोई भी मूलभुत सुविधाएं जैसे कि बिजली, सड़क, सुरक्षा, सफाई और पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। कॉलोनी में बिजली निगम द्वारा बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है। सड़कों के नाम पर गहरे गड्‌ढे हैं। कालोनी वासियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। न ही सफाई की कोई व्यवस्था है। इन समस्याओं से वे बहुत परेशान है, इनका समाधान करवाया जाए। बीजेपी के दो पूर्व पार्षदों की ये थी शिकायतें पूर्व नगर पार्षद संजीव दहिया की शिकायत थी की गांव सौंधापुर से असंध रोड तक एक रास्ता 33 फुट का गांव सौंधापुर जाटल रोड की तरफ जाता है और यह रास्ता थर्मल की तरफ जाने वाले दो रजवाहे के ऊपर से गुजरता है। उन्होंने मांग की है कि इस रजवाहे पर पुलिया तंग है और रास्ते पर अतिक्रमण भी है। मंत्री ने पार्षद की बात को जायज़ मानते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रास्ते व पुलिया को 7 महीने के अंदर बनवाए। पूर्व नगर निगम पार्षद प्रमोद देवी की मांग थी की फाटक नंबर 51डी पर अंडर पास करीब ढाई वर्ष से निर्माणाधीन है। जिसके कारण रास्ता बंद है। आजाद नगर और राज नगर के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। इस पर मंत्री ने कहा कि यह सामाजिक कार्य है आपस में मिलकर इस विवाद को सुलझाया जाए और अगली बैठक में इस पर सुनवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर