बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी केस के तार अब गोरखपुर से भी जुड़ गए हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोरखपुर से अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। अतुल साफ्टवेयर कंपनी चलाता है। वह कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली इलाके का रहने वाला है। अतुल को ED ने गोरखपुर से उठाया है। खबर है कि ED टीम उसे अपने साथ ले गई। हालांकि, इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, टीम ने कुबेर स्थान कठकुइया के रहने वाले रोहित चौरसिया को समन देकर 4 दिसंबर को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। इससे पहले ED की दो टीमों ने पडरौना में अतुल और रोहित के परिवारों से करीब दो-दो घंटे पूछताछ की। छापामारी के दौरान अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता घर पर ही मौजूद रहे। पडरौना में ED की दो टीमें मारी छापा
शुक्रवार सुबह ED की दो टीमें पडरौना पहुंची जबकि एक टीम गोरखपुर। टीम ने गोरखपुर से अतुल को उठा लिया और अपने साथ लेकर चली गई। इसके बाद एक टीम कोतवाली पडरौना से फोर्स लेकर दरबार रोड गैस एजेंसी के पास मलंग बाबा के स्थान के सामने बने नई कालोनी में अतुल के घर पहुंची और परिवार से पूछताछ की। जबकि, दूसरी टीम कुबेर स्थान कठकुइया में छापामारी कर रोहित चौररिया के घर छापामारी करने पहुंची। टीम ने दो घंटे पूछताछ के बाद रोहित को समन देकर 4 दिसंबर को मुबंई पूछताछ के लिए बुलाया और फिर दो टीमें शाम 5 बजे के करीब वापस लौट गई। संदिग्ध लेन-देन पर फोकस
ED को शक है कि अतुल श्रीवास्तव, जो सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। उसके बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशल लेनदेन हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। अधिकारियों ने उनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव और मां से भी घंटों पूछताछ की। सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़ा कुंद्रा नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहे थे। ED अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट किया जा रहा था। गोरखपुर बना जांच का केंद्र
गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद ED की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पडरौना छावनी में उनके घर पर छापेमारी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की जा रही है। कुशीनगर और कानपुर में भी इस मामले से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है। ED की कार्रवाई ने गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हलचल मचा दी है। मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी के इस मामले में राज कुंद्रा के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खुलने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। कानपुर में भी IT इंजीनियर के घर पहुंची ED
ED ने इस मामले में कानपुर के श्याम नगर में भी छापेमारी की। टीम छापेमारी श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव का बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव से पूछताछ कर रही है। जो कानपुर IIT से इंजीनियरिंग करने के बाद से बाहर जॉब कर रहा था। अरविंद्र श्रीवास्तव पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। अरविंद्र श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी केस के तार अब गोरखपुर से भी जुड़ गए हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोरखपुर से अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। अतुल साफ्टवेयर कंपनी चलाता है। वह कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली इलाके का रहने वाला है। अतुल को ED ने गोरखपुर से उठाया है। खबर है कि ED टीम उसे अपने साथ ले गई। हालांकि, इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, टीम ने कुबेर स्थान कठकुइया के रहने वाले रोहित चौरसिया को समन देकर 4 दिसंबर को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। इससे पहले ED की दो टीमों ने पडरौना में अतुल और रोहित के परिवारों से करीब दो-दो घंटे पूछताछ की। छापामारी के दौरान अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता घर पर ही मौजूद रहे। पडरौना में ED की दो टीमें मारी छापा
शुक्रवार सुबह ED की दो टीमें पडरौना पहुंची जबकि एक टीम गोरखपुर। टीम ने गोरखपुर से अतुल को उठा लिया और अपने साथ लेकर चली गई। इसके बाद एक टीम कोतवाली पडरौना से फोर्स लेकर दरबार रोड गैस एजेंसी के पास मलंग बाबा के स्थान के सामने बने नई कालोनी में अतुल के घर पहुंची और परिवार से पूछताछ की। जबकि, दूसरी टीम कुबेर स्थान कठकुइया में छापामारी कर रोहित चौररिया के घर छापामारी करने पहुंची। टीम ने दो घंटे पूछताछ के बाद रोहित को समन देकर 4 दिसंबर को मुबंई पूछताछ के लिए बुलाया और फिर दो टीमें शाम 5 बजे के करीब वापस लौट गई। संदिग्ध लेन-देन पर फोकस
ED को शक है कि अतुल श्रीवास्तव, जो सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। उसके बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशल लेनदेन हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। अधिकारियों ने उनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव और मां से भी घंटों पूछताछ की। सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़ा कुंद्रा नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहे थे। ED अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट किया जा रहा था। गोरखपुर बना जांच का केंद्र
गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद ED की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पडरौना छावनी में उनके घर पर छापेमारी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की जा रही है। कुशीनगर और कानपुर में भी इस मामले से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है। ED की कार्रवाई ने गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हलचल मचा दी है। मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी के इस मामले में राज कुंद्रा के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खुलने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। कानपुर में भी IT इंजीनियर के घर पहुंची ED
ED ने इस मामले में कानपुर के श्याम नगर में भी छापेमारी की। टीम छापेमारी श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव का बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव से पूछताछ कर रही है। जो कानपुर IIT से इंजीनियरिंग करने के बाद से बाहर जॉब कर रहा था। अरविंद्र श्रीवास्तव पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। अरविंद्र श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर