दरोगा ने कहा- मंदिर में ही गिराकर मारूंगा:विंध्याचल तीर्थ पुरोहित को धमकी, कहा-व्यवस्था में व्यवधान डालोगे तो महंगा पड़ेगा

दरोगा ने कहा- मंदिर में ही गिराकर मारूंगा:विंध्याचल तीर्थ पुरोहित को धमकी, कहा-व्यवस्था में व्यवधान डालोगे तो महंगा पड़ेगा

मिर्जापुर में दरोगा ने विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित को फोन पर धमकाया। इसका ऑडियो सामने आया है। जिसमें अष्टभुजा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दरोगा राजेश कुमार मिश्र तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई सोनू को फोन कर धमकी दे रहे हैं। दरोगा ने कहा- मंदिर व्यवस्था में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसे मंदिर के अंदर ही गिराकर पीटेंगे। दीपू गिरि को समझा देना। नहीं मैं आकर सही कर दूंगा। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। तीर्थ पुरोहित ने कुछ लोगों को जबरन निकास दरवाजे से प्रवेश कराया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने इस नियम विरुद्ध कार्य को अपना अधिकार बताते हुए आगे भी ऐसा करने की बात कही। शनिवार को वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसपी अभिनंदन ने सीओ सिटी को जांच सौंपी है। अब पढ़िए धाम प्रभारी और तीर्थ पुरोहित के भाई बीच के बातचीत…. फोन पर धाम प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने दीपू गिरि के भाई सोनू से कहा-दीपू गिरि कौन है, कह दीजिए दिमाग खराब होगा तो हम सही कर देंगे। हमारे जवानों से उलझेंगे तो हम औकात में ला देंगे दो मिनट में। बात कर रहे तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई सोनू ने दरोगा की बात सिपाही से कराई। सिपाही ने कहा- दीपू कह रहे थे कि मैं मंदिर के अंदर अपना यजमान लेकर जाऊंगा। दरोगा ने सिपाही से कहा- तुम एक वीडियो प्रमाण के लिए बना लो। तब मैं इनको बताता हूं, कौन है दीपू गिरि? धमकी देना गलत
स्थानीयों लोगों ने पुलिस के इस रवैये को लेकर नाराजगी जताई है। प्रभारी की ओर से धमकी देना अनुचित है। यदि कोई गलत किया है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मंदिर व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न करना चाहता है, कुछ लोगों के चलते समाज बदनाम होता है। एसपी अभिनंदन ने वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर इसकी जांच सीओ सिटी विवेक चावला को सौंपी है। सीओ ने बताया कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ————————————————————— ये भी पढ़ें…. आधी रात घर में घुसकर औरतों-बच्चों को बेइज्जत करूंगा:लखीमपुर में महिला प्रधान से बोला दरोगा- उठा ले जाऊंगा, जिससे कहना हो कह देना ‘उनसे कह दिया है…रात में घर में घुसूंगा और महिलाओं-बच्चों को बेइज्जत करूंगा। उठाकर ले जाऊंगा। मैं ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उन्हें पटकना भी पसंद करता हूं, मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं।’ ये बातें लखीमपुर खीरी का एक दरोगा महिला प्रधान से कह रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है l इसमें दरोगा धमकाते हुए और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… मिर्जापुर में दरोगा ने विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित को फोन पर धमकाया। इसका ऑडियो सामने आया है। जिसमें अष्टभुजा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दरोगा राजेश कुमार मिश्र तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई सोनू को फोन कर धमकी दे रहे हैं। दरोगा ने कहा- मंदिर व्यवस्था में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसे मंदिर के अंदर ही गिराकर पीटेंगे। दीपू गिरि को समझा देना। नहीं मैं आकर सही कर दूंगा। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। तीर्थ पुरोहित ने कुछ लोगों को जबरन निकास दरवाजे से प्रवेश कराया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने इस नियम विरुद्ध कार्य को अपना अधिकार बताते हुए आगे भी ऐसा करने की बात कही। शनिवार को वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसपी अभिनंदन ने सीओ सिटी को जांच सौंपी है। अब पढ़िए धाम प्रभारी और तीर्थ पुरोहित के भाई बीच के बातचीत…. फोन पर धाम प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने दीपू गिरि के भाई सोनू से कहा-दीपू गिरि कौन है, कह दीजिए दिमाग खराब होगा तो हम सही कर देंगे। हमारे जवानों से उलझेंगे तो हम औकात में ला देंगे दो मिनट में। बात कर रहे तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई सोनू ने दरोगा की बात सिपाही से कराई। सिपाही ने कहा- दीपू कह रहे थे कि मैं मंदिर के अंदर अपना यजमान लेकर जाऊंगा। दरोगा ने सिपाही से कहा- तुम एक वीडियो प्रमाण के लिए बना लो। तब मैं इनको बताता हूं, कौन है दीपू गिरि? धमकी देना गलत
स्थानीयों लोगों ने पुलिस के इस रवैये को लेकर नाराजगी जताई है। प्रभारी की ओर से धमकी देना अनुचित है। यदि कोई गलत किया है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मंदिर व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न करना चाहता है, कुछ लोगों के चलते समाज बदनाम होता है। एसपी अभिनंदन ने वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर इसकी जांच सीओ सिटी विवेक चावला को सौंपी है। सीओ ने बताया कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ————————————————————— ये भी पढ़ें…. आधी रात घर में घुसकर औरतों-बच्चों को बेइज्जत करूंगा:लखीमपुर में महिला प्रधान से बोला दरोगा- उठा ले जाऊंगा, जिससे कहना हो कह देना ‘उनसे कह दिया है…रात में घर में घुसूंगा और महिलाओं-बच्चों को बेइज्जत करूंगा। उठाकर ले जाऊंगा। मैं ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उन्हें पटकना भी पसंद करता हूं, मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं।’ ये बातें लखीमपुर खीरी का एक दरोगा महिला प्रधान से कह रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है l इसमें दरोगा धमकाते हुए और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर