यूपी के किसान संगठनों ने संसद का घेराव करने का ऐलान किया है। दोपहर 12 बजे से किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा हो रहे हैं। थोड़ी देर में दिल्ली कूच करेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली-यूपी पुलिस सतर्क हो गई। नोएडा में धारा-163 लगा दी गई। दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। वज्र वाहन और RAF के जवान तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वाहनों की चेकिंग के चलते 4-5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। किसानों की क्या है मांगें…4 पॉइंट में जानिए इससे पहले, 1 दिसंबर यानी कल किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नोएडा डीएम मनीष वर्मा और ग्रेटर नोएडा, यमुना, नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ बैठक की थी। 3 घंटे तक बैठक चली थी, लेकिन बेनतीजा साबित हुई थी। 1 साल पहले भी इन्हीं मांगों को लेकर किसान संगठनों ने दिल्ली कूच किया था। इस बार किसानों की अगुआई भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पवन खटाना कर रहे हैं। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग के लिए गुजर जाइए…. यूपी के किसान संगठनों ने संसद का घेराव करने का ऐलान किया है। दोपहर 12 बजे से किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा हो रहे हैं। थोड़ी देर में दिल्ली कूच करेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली-यूपी पुलिस सतर्क हो गई। नोएडा में धारा-163 लगा दी गई। दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। वज्र वाहन और RAF के जवान तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वाहनों की चेकिंग के चलते 4-5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। किसानों की क्या है मांगें…4 पॉइंट में जानिए इससे पहले, 1 दिसंबर यानी कल किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नोएडा डीएम मनीष वर्मा और ग्रेटर नोएडा, यमुना, नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ बैठक की थी। 3 घंटे तक बैठक चली थी, लेकिन बेनतीजा साबित हुई थी। 1 साल पहले भी इन्हीं मांगों को लेकर किसान संगठनों ने दिल्ली कूच किया था। इस बार किसानों की अगुआई भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पवन खटाना कर रहे हैं। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग के लिए गुजर जाइए…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में नशा तस्करी में पकड़ा गया मोहाली का सिपाही:14 करोड़ रूपए की हेरोइन बरामद, पुलिस अफसर कर रहे पूछताछ
अमृतसर में नशा तस्करी में पकड़ा गया मोहाली का सिपाही:14 करोड़ रूपए की हेरोइन बरामद, पुलिस अफसर कर रहे पूछताछ अमृतसर पुलिस की ओर से पंजाब पुलिस के सिपाही से करोड़ों रुपए की दो किलो हेरोइन बरामद की गई है। सिपाही मोहाली में तैनात है और अमृतसर का रहने वाला है। अमृतसर के थाना सी डिवीजन ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिपाही लवप्रीत सिंह उर्फ लव को गिरफ्तार किया है। लवप्रीत सिंह से दो किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 14 करोड़ रुपए है। लवप्रीत सिंह अमृतसर देहाती के क्षेत्र थाना लोपोके के तहत गांव टपियाला का है, जबकि हाल में उसका घर मोहाली में रॉयल प्लाजा थाना सिटी कुराली में है। पुलिस अधिकारी पूछताछ में जुटे इस संबंध में पुलिस की तरफ से फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई है। लवप्रीत को अमृतसर शहर के थाना सी डिवीजन के ऐरिया से पकड़ा गया है। उसके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक चेक किए जा रहे हैं और यह भी देखा जा रहा है कि उसके अन्य कौन से साथी भी इसमें उसका साथ दे रहे थे। अमृतसर में घर और मोहाली में ड्यूटी के कारण लवप्रीत सिंह के दोनों जगह लिंक चेक किए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। पंजाब पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लगातार चेकिंग ओर कार्रवाई की जा रही है। अमृतसर बॉर्डर एरिया होने के कारण यहां रोजाना बीएसएफ और पंजाब पुलिस का साझा सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है, जहां बॉर्डर पार से हो रही तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जाते हैं। इस चेकिंग में हर दूसरे दिन ड्रोन ओर हेरोइन बरामद की जाती है।
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में कांग्रेस के सम्मेलन में दिखी गुटबाजी, SRK गुट ने बनाई दूरी; पंजाब में पाक सीमा पर फायरिंग
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में कांग्रेस के सम्मेलन में दिखी गुटबाजी, SRK गुट ने बनाई दूरी; पंजाब में पाक सीमा पर फायरिंग हरियाणा के हिसार में कांग्रेस का धन्यवादी सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में गुटबाजी देखने को मिली। सम्मेलन में कांग्रेस के बड़े नेता गायब दिखे। SRK गुट के सदस्य कुमारी सैलजा और चौधरी बीरेंद्र सिंह ना खुद सम्मेलन में आए ना ही इनके समर्थक दिखाई दिए। वहीं] रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। हिसार की अनाजमंडी में हुए सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP के साथ-साथ JJP पर भी निशाना साधा। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में BJP ने 75 पार का नारा दिया, JJP ने यमुना पार का नारा दिया और बाद में दोनों बन गए यार। हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में भाजपा व बाकि दलों का हश्र किया उसी तरह विधानसभा चुनाव में सबक सिखाना है और हिसार की सातों विधानसभा से कांग्रेस के एमएलए बनाने हैं तभी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा CM का हुड्डा पर तंज, बोले- जातिवाद के नाम पर भेदभाव किया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करनाल में भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा (पिता-पुत्र) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमसे हमारे कार्यकाल का जवाब मांग रहे हैं। कम से कम वे अपने कार्यकाल का भी जवाब दें, अगर नहीं दे सकते तो मैं पूरी बुकलेट उनके सामने रख दूंगा। इस दौरान सीएम ने भाऊ गैंग के तीन शूटरों के एनकाउंटर पर कहा कि हरियाणा में अगर कोई गलत काम करेगा या गुंडागर्दी करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों का हमारे हरियाणा में कोई स्थान नहीं है पढ़े पूरी खबर पंजाब में पाक सीमा पर फायरिंग, सर्च आपरेशन में चाइनीज-इटली में बनी 3 पिस्टल और मैगजीन बरामद पंजाब के फाजिल्का में भारत पाक बॉर्डर पर देर रात पाक सरहद की बाओपी मुहारसोना के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है, लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी और अब इलाके की सर्च की जा रही है l जानकारी देते हुए बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने बताया कि बीती रात पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है l से ही भारत पाक सरहद पर बीएसएफ जवानों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत फायरिंग कर दी l अब ड्रोन कहां है, वापस लौट गया है या गिर गया है पढ़ें पूरी खबर
Non vegetarian served in Padmanabha swamy temple office premises, employee suspended
Non vegetarian served in Padmanabha swamy temple office premises, employee suspended Inviting displeasure among the Padmanabha Swamy temple authorities, the members of the Kowdiar palace and the devotees, few pictures and an unclear video clip of an employee working under the temple administration along with his friends consuming chicken biriyani has been making rounds in social media.